यदि आप बिहार के रहने वाले है या बिहार में किसी प्रॉपर्टी से सम्बन्ध रखते है, और अपनी जमीन की रजिस्ट्री जानकारी ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो आपके लिए ख़ुशी की बात है. क्योंकि, अब किसी भी जमीन की रजिस्ट्री जानकारी ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. साथ में उस जमीन से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स डाउनलोड भी कर सकते है.
राज्य में बिहार सरकार ने घर बैठे जमीन, भूमि, प्रॉपर्टी आदि की जानकारी ऑनलाइन देखने की सुविधा शुरू की है. ऑनलाइन पोर्टल यानि bhumijankari.bihar.gov.in पर कही से भी अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है. हालांकि, रजिस्ट्री जानकारी निकालने के लिए कुछ जानकारी जैसे गाँव, तहसील, जमीन का खाता संख्या आदि आपके पास होने चाहिए.
यदि आपने किसी जमीन की रजिस्ट्री कुछ समय पहले किए है, तो उसकी जानकारी निकालने के लिए किसी ऑफिस जाने की आवश्यकता नही है, बल्कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और विवरण दर्ज कर बिहार में जमीन रजिस्ट्री की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त करे.
बिहार जमीन रजिस्ट्री जानकारी ऑनलाइन चेक करे
राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल https://bhumijankari.bihar.gov.in/ पर जमीन, प्लॉट/भूखंड रजिस्ट्री सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आप बिहार से बाहर है, तो भी इस वेबसाइट पर आए और अपनी आवश्यक जानकारी डाले और डाक्यूमेंट्स निकाल ले.
अभी कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्री जानकारी कैसे निकालनी है पता नही है. इसलिए, इस पोस्ट में बिहार जमीन रजिस्ट्री के सभी दस्तावेज निकालने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध किया गया है. निचे ऑनलाइन पोर्टल पर निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- एडवांस सर्च
- समझौते की रिपोर्ट
- पार्टी के नाम से खोजे
- क्रमांक के आधार पर खोजे
- डिजिटलीकरण परियोजना ट्रैकर
- बिहार जोनल टैकर
- एमवीआर देखें
ऑनलाइन बिहार में जमीन की रजिस्ट्री कैसे देखे?
बिहार में किसी भी जमीन की रजिस्ट्री देखने या निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अपने सुविधा अनुसार फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहने अपने मोबाइल से बिहार के अधिकारिक वेबसाइट https://bhumijankari.bihar.gov.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से View Registered Document के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे कुछ जानकारी आपसे दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन ऑफिस, प्रॉपर्टी लोकेशन सर्किल, मौजा आदि सेलेक्ट करने के बाद तिथि सेलेक्ट कर सर्च पर क्लिक करे.
- सर्च पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पेज से Click here to view details पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद सिलेक्टेड समय में जितना भी रजिस्ट्री हुआ है, उसका विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आपने जिस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्री कराए है, उसे ढूढ़े और व्यू डिटेल्स पर क्लिक करे.
- इसके बाद जमीन रजिस्ट्री की डॉक्यूमेंट दिखाई देगा. जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट को अपने सुविधा के लिए प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.
Note: बिहार के सभी जिलों के लोग अपने जमीन रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है.
शरांश:
बिहार में ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री जानकारी देखने या निकालने के लिए igrs bihar यानि अधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाए और व्यू रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिस भी जमीन या एरिया का जमीन रजिस्ट्री डिटेल्स देखना चाहते है, उसका विवरण दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगा, इस लिस्ट में से अपना रजिस्ट्री ढूढ़े और व्यू डिटेल्स पर क्लिक करे. इसके बाद उस डॉक्यूमेंट को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
बिहार जमीन रजिस्ट्री देखे: FAQs
बिहार में अपनी जमीन की रजिस्ट्री डिटेल्स डाउनलोड करने के लिए पहले IGRS Bihar के वेबसाइट पर जाए और व्यू रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर अपने सभी जमीन सम्बंधित जानकारी डाले और सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद अपने प्रॉपर्टी को ढूढ़े और व्यू पर क्लिक कर जमीन रजिस्ट्री डिटेल्स डाउनलोड करे.
अपने नाम की रजिस्ट्री देखने के लिए bhumijankari.bihar.gov.in पर जाए रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर जमीन सम्बंधित जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन ऑफिस, लोकेशन आदि डाले और सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद अपने रजिस्ट्री की डिटेल्स देखे.
बिहार में प्रॉपर्टी जानकारी देखने के लिए डीड नंबर या टोकन नंबर दिखाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि इनमे से कोई नही हो, तो ऑनलाइन भूमि जानकारी के पोर्टल पर जाए और प्रॉपर्टी जानकारी चेक करे.
रजिस्ट्री की आवश्यकता: बिहार में किसी भी भूमि का क्रय-विक्रय करने के लिए रजिस्ट्री करना आवश्यक है. रजिस्ट्री उप-पंजीयक कार्यालय (SRO) ऑफिस में किया जाता है.
बिहार भूमि रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले भूमि जानकारी ऑफिशियल पोर्टल bhumijankari.bihar.gov.in को ओपन करें. वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे बुकिंग अप्वाइंटमेंट में से एडवांस सर्च पर क्लिक करें. इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज कर और सर्च करें. आपके द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार बिहार भूमि रजिस्ट्री दिखाई देंगी.