बिहार भूमि जानकारी कैसे देखे ऑनलाइन: अब घर बैठे मिनटों में देखे बिहार भूमि डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप बिहार के निवासी है और अपने जमीन के बारे में जानकारी नही है और भूमि रिकॉर्ड प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. क्योंकि, ऑफिसियल पोर्टल पर बिहार भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है.

पहले भूमि सम्बंधित जानकारी जैसे अपना खाता, अधिकार अभिलेख, भू नक्शा, MVR, सर्किल रेट आदि के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन जमा करना पड़ता था. लेकिन अब बिहार राज्य के राजस्व विभाग ने इस सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने ऑनलाइन भूमि जानकारी बिहार पता कर सकते है. आइए बिहार भूमि जानकारी देखने की प्रक्रिया प्रक्रिया जानते है:

ऑनलाइन बिहार की भूमि रिकॉर्ड कैसे देखे?

  • बिहार राज्य में अपना खाता देखेने के लिए पहले बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए.
  • बिहार राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखे ऑप्शन पर क्लिक करे.
apna khata dekhe
  • इसके बाद बिहार का नक्शा ओपन होगा, इसमें अपने जिला का चयन करना है. बिहार में जिस जिला का जानकारी पता करना है.
bhumi jankari bihar siwan
  • जिला select करने के बाद एक नक्सा ओपन होगा. इसमें अपने अंचल के नाम पर क्लिक करना है.
bhumi jankari bihar select anchal
  • अपने अंचल को select करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा जो की स्क्रीनशॉट में बताया हूँ.
bhumi jankari bihar
  • आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी मौजा की लिस्ट दिखाई देगा.
bhumi jankari bihar mauja nam chune
  • अब आप जिस प्रकार से अपने जमीन के बारे में जानकारी लेना चाहते है उस प्रकार से अपने जमीन का जानकारी प्राप्त कर सके है.
  • जैसे: मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें, मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें, खाता संख्या से देखें:, खेसरा संख्या से देखें:, खाताधारी के नाम से देखें इस प्रकार के अपने जमीन देख सकते है.
bhumi jankari bihar jis trike dekhna select kare
  • मौजा सेलेक्ट कर खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करे.
bhumi jankari bihar apna khata khoje
  • मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी रैयतधारी का नाम दिखाई देगा. इस लिस्ट में आप अपना नाम खोजें. नाम मिलने पर नाम के सामने अधिकार अभिलेख देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
bhumi jankari bihar dekhe  par click kare
  • अपने नाम के सामने देखे के विकल्प पर क्लिक करते ही जमीन का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस तरह से अपने जमीन की जानकरी पता के सकते है.

ऑनलाइन जमाबंदी पंजी कैसे देखें

  • बिहार में जमाबंदी पंजी देखने के लिए आपको बिहार भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से जमाबंदी पंजी देखे पर क्लिक करना होगा.
  • नए पेज पर जिला और अंचल का नाम दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद जिला, गांव, मौजा और हल्का का नाम डालकर Search पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने बिहार जमाबंदी पंजी की पूरी जानकारी आएगा.

दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक पर जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पर आने के बाद दाखिल खारिज आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे या लॉग इन आईडी है, तो पहले लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद आपको निम्न जानकारी भरने होंगे.
  • आवेदक की जानकारी
  • PLOT की जानकारी
  • विक्रेता की जानकारी
  • खरीदार की जानकारी
  • अवश्यक दस्तावेजों की जानकारी
  • अभी जानकारी भरने के बाद दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर दे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. बिहार में अपनी भूमि की स्थिति कैसे देखे?

बिहार में अपनी भूमि की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सभी जानकारी दर्ज कर ऑनलाइन अपनी भूमि की स्टेटस चेक करे.

Q. बिहार में जमीन किसके नाम है कैसे देखें?

बिहार में जमीन किसके नाम है के देखने के लिए बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन के स्थान के बारे में सूचना प्राप्त करनी होगी. आपको स्थान के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए अपने जमीन की खसरा नंबर के साथ सेवा के लिए आवेदन करना होगा. यदि आपको खसरा नंबर नहीं मालूम है तो आप सरकार की ऑफिस से सहायता ले सकते हैं.

Q. मैं बिहार में अपने भू अभिलेखों की जांच कैसे कर सकता हूं?

सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद मानचित्र पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और भू अभिलेखों की जानकारी देखे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment