घर बैठे बिहार की जमीन कैसे देखे 2023

यदि आप बिहार के निवासी है और अपने जमीन के बारे में जानकारी नही है जिसे पता करना चाहते है, तो परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, बिहार सरकार जमीन सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है, जिसे राज्य के कोई भी नागरिक कही से भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

पहले भूमि सम्बंधित जानकारी जैसे अपना खाता, अधिकार अभिलेख, भू नक्शा, MVR, सर्किल रेट आदि के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन जमा करना पड़ता था. लेकिन अब बिहार राज्य के राजस्व विभाग ने इस सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भूमि जानकारी पता कर सकते है.

ऑनलाइन बिहार की भूमि रिकॉर्ड कैसे देखे?

घर बैठे बिहार भूमि सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

  • बिहार राज्य में अपना खाता देखेने के लिए पहले बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए.
  • बिहार राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखे ऑप्शन पर क्लिक करे.
apna khata dekhe
  • इसके बाद बिहार का नक्शा ओपन होगा, इसमें अपने जिला का चयन करना है. बिहार में जिस जिला का जानकारी पता करना है.
bhumi jankari bihar siwan
  • जिला select करने के बाद एक नक्सा ओपन होगा. इसमें अपने अंचल के नाम पर क्लिक करना है.
bhumi jankari bihar select anchal
  • अपने अंचल को select करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा जो की स्क्रीनशॉट में बताया हूँ.
bhumi jankari bihar
  • आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी मौजा की लिस्ट दिखाई देगा.
bhumi jankari bihar mauja nam chune
  • अब आप जिस प्रकार से अपने जमीन के बारे में जानकारी लेना चाहते है उस प्रकार से अपने जमीन का जानकारी प्राप्त कर सके है.
  • जैसे: मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें, मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें, खाता संख्या से देखें:, खेसरा संख्या से देखें:, खाताधारी के नाम से देखें इस प्रकार के अपने जमीन देख सकते है.
bhumi jankari bihar jis trike dekhna select kare
  • मौजा सेलेक्ट कर खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करे.
bhumi jankari bihar apna khata khoje
  • मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी रैयतधारी का नाम दिखाई देगा. इस लिस्ट में आप अपना नाम खोजें. नाम मिलने पर नाम के सामने अधिकार अभिलेख देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
bhumi jankari bihar dekhe  par click kare
  • अपने नाम के सामने देखे के विकल्प पर क्लिक करते ही जमीन का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस तरह से अपने जमीन की जानकरी पता के सकते है.

बिहार के जिलों का नाम जिनका भूमि जानकारी ऑनलाइन देख सकते है

बिहार के उन सभी जिलो का नाम दिया है जिसका भूमि जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है. इस सभी जिलो के निवानी अपने घर बैठे जमीन की जानकरी ऑनलाइन पता कर सकते है.

नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. बिहार में अपनी भूमि की स्थिति कैसे देखे?

बिहार में अपनी भूमि की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सभी जानकारी दर्ज कर ऑनलाइन अपनी भूमि की स्टेटस चेक करे.

Q. बिहार में जमीन किसके नाम है कैसे देखें?

बिहार में जमीन किसके नाम है के देखने के लिए बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन के स्थान के बारे में सूचना प्राप्त करनी होगी. आपको स्थान के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए अपने जमीन की खसरा नंबर के साथ सेवा के लिए आवेदन करना होगा. यदि आपको खसरा नंबर नहीं मालूम है तो आप सरकार की ऑफिस से सहायता ले सकते हैं.

Leave a Comment