भूमि जानकारी बिहार पटना: घर बैठे पटना भूमि जानकारी कैसे देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर बैठे पटना की भूमि जानकारी चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, राज्य सरकार पटना के प्रत्येक भाग के जमीन को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन patna की भूमि रिकॉर्ड को देख सकता है.

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन सम्बंधित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in लांच की गई है. इस वेब पोर्टल के मदद से पटना एवं अन्य जिलों की भूमि जानकारी कुछ ही मिनट में निकाल सकते है. ऑनलाइन चरण दर चरण भूमि जानकारी बिहार पटना देखने की प्रक्रिया जाने:

ऑनलाइन भूमि जानकारी बिहार पटना कैसे देखे?

पटना की भूमि जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास अपने पूर्वजो के द्वारा कटवाए गये बिहार जमाबंदी नंबर की रसीद एवं अन्य जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है. क्योंकि, उन दस्तावेजों की मदद से आपके पुरखों द्वारा खरीदी गई जमीन की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.

यदि आप पटना के रहने वाले है, और अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भूमि जानकारी बिहार पटना प्राप्त कर सकते है.

स्टेप: 1 राज्य के अधिकारी वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले अपने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या दिए गए लिंक http://biharbhumi.bihar.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप: 2 अपना खाता देखें पर क्लिक करे

बिहार राज्य के अधिकारी वेबसाइट पर आने के बाद विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करे.

bihar apna khata dekhe

स्टेप: 3 जिला के नाम पर क्लिक करे

उपरोक्त विकल पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से अपने जिला यानि पटना के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

bihar rajy nksa jila list

स्टेप: 4 अंचल के नाम पर क्लिक करे

अपने जिले को सेलेक्ट के बाद जिले का नक्शा खुलेगा. आप जिस अंचल के अंतर्गत भूमि जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उसे इस पेज से सेलेक्ट करे.

bihar bhumi jankari anchal list

स्टेप: 5 भूमि जानकारी देखे.

जैसे ही अपना अंचल सेलेक्ट करेगे, एक नया पेज ओपन होगा. भूमि जानकारी प्राप्त करने के उपयुक्त विकल्प का चयन करे. जैसे;

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
  • खेसरा संख्या से देखें
  • खाताधारी के नाम से देखें
bihar bhumi jankari patna dekhe

स्टेप: 6 अपना मौजा का नाम चुने

नए पेज से अपना मौजा का नाम चुने और खाता खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.

bihar bhumi jankari

क्लिक करते ही पटना भूमि जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस प्रकार आप पटना के अलावा अन्य जिला का भी भूमि जानकारी महज कुछ ही मिनट में निकाल सकते है.

बिहार में पटना के सभी क्षेत्रो भूमि जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है

बिहार भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पटना के लगभग सभी क्षेत्र का भू अभिलेख, bihar bhumi jankari ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है. उनकी सूचि इस प्रकार है:

मनेरदानापुर
बिहटापटना सदर
फुलवारीसम्पततक
नौवतपुरपुनपुन
बिक्रमदुल्हिन बाजार
पालीगंजमसौढ़ी
धनरुआफतुहा
खुशरूपुरबख्तियारपुर
अथमलगोलाबेलछी
बाढ़पंडारक
घोसवरीमोकामा

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. बिहार में जमाबंदी कैसे देखे?

बिहार में जमाबंदी देखेने के लिए बिहार सरकार के बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा जमाबंदी पंजी देखे के विकल्प पर क्लिक कर पूछे गये details को भर कर जमाबंदी देख सकते है.

Q. बिहार में दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें?

इसके लिए बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in ओपन कर दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर कर सभी जानकारी डाले और सर्च पर क्लिक कर आवेदन दखे.

Q. patna की भूमि रिकॉर्ड किस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है?

patna की भूमि रिकॉर्ड बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया डिजिटल वेब पोर्टल को open कर patna भूमी रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. पटना की भूमि जानकारी कैसे देखे?

ऑनलाइन भूमि जानकारी पटना देखे के लिए biharbhumi.bihar.gov.in वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद भूमि जानकारी पर क्लिक कर जमाबंदी पंजी, रजिस्टर टू, अपना खाता देख सकते हैं. इसी प्रकार दाखिल खारिज, आवेदन, आवेदन स्थिति भी ऑनलाइन इसी पोर्टल देख सकते हैं.

Q. भूमि जानकारी बिहार पटना कैसे देखे?

ऑनलाइन भूमि जानकारी बिहार पटना देखने के लिए पहले बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आप जिस प्रकार के जानकारी देखना चाहते है, उसके विकल्प पर क्लिक करे. उसके अपना सभी विवरण डाले और जानकारी देखे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment