बिहार भूमि जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य सरकार नागरिको की सुविधा के लिए जमीन समबन्धित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है. जिससे कोई भी नागरिक घर बैठे जमाबंदी सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आप बिहार में जमाबंदी नंबर चेक करना चाहते है, तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर जमाबंदी नंबर चेक कर सकते है.

ऑनलाइन बिहार में जमाबंदी नंबर कैसे निकाले के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है जो बेहद कम समय में ऑनलाइन घर बैठे बिहार की जमाबंदी नंबर चेक करने में मदद करता है. लेकिन डिजिटल पोर्टल के बारे में सभी लोगों को पता नहीं है जिसके कारण कई लोग ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे है. इसलिए, निम्न प्रक्रिया को अपने सुविधा अनुसार स्टेप by स्टेप फॉलो कर ऑनलाइन बिहार जमाबंदी नंबर चेक कर सकते है.

बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के तरीके

बिहार जमाबंदी नंबर तथा बिहार जमाबंदी पंजी चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट से अलग अलग प्रकार से जमाबंदी नंबर चेक कर सकते है. अपने सुविधा के अनुसार निम्नांकित में से किसी एक प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

  • भाग वर्तमान
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • रैयत का नाम से खोजे

Note: यदि आप बिहार में जमीन की जमाबंदी नंबर खाता नंबर से चेक चाहते है, तो अपने सुविधा अनुसार किसी भी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करे ऑनलाइन

बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए इसके निचे ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी स्टेप by स्टेप बताया है. इस स्टेप को फॉलो कर सरलता से अपने जमीन के जमाबंदी नंबर देख सकते है.

स्टेप: 1 बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए. या दिए गए लिंक बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

स्टेप: 2 बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “अपना खाता देखे” पर क्लिक करे.

bihar jamabandi apna khata dekhe

स्टेप: 3 अपना खाता के विकल्प पर क्लिक करते है आपके स्क्रीन पर बिहार का नक्शा ओपन हो जायेगा.

स्टेप: 4 इसके बाद यहाँ अपने डिस्ट्रिक्ट यानि जिले का नाम सेलेक्ट करना है. जो इस प्रकार है:

bihar nksha

स्टेप: 5 अपने जिला के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक और नक्शा खुलेगा. इस पेज से अपने तहसील यानि ब्लॉक का चयन कर अपने ब्लॉक के विकल्प क्लिक करे.

anchal ko select kare

स्टेप: 6 अब अपने ब्लाक के उपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जो इस प्रकार है:

bihar apna khata kaise dekhe

स्टेप: 7 इस पेज से अपने जिला का नाम, अनुमंडल, अंचल, और गाँव को सलेक्ट कर “खाता खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप: 8 क्लिक करने के बाद नए पेज खाता संख्या सम्बंधित लिस्ट ओपन होगा. इस लिस्ट से अपने नाम, खाता संख्या या खेसर संख्या के अंतर्गत “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

apna khata kaise dekhe

स्टेप: 9 अपने नाम के सामने देखे के विकल्प पर क्लिक करने पर जमीन सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज पर खेसर नंबर, खाताधारी संख्या एवं अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा.

bihar jamabandi number dekhe

Note: बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से अपना जमाबंदी नंबर चेक कर सकते है.

जमाबंदी पंजी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले बिहार भूमि डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से जमाबंदी पंजी के विकल्प पर क्लिक करे.
  • नए पेज से अपना जिला, अंचल, हल्का, मौजा आदि सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद जैसे: भाग बर्तमान/प्लाट नंबर से खोजे/ रैयत नाम से खोजे/ खाता नंबर से खोजे/ जमाबंदी संख्या से खोजे आदि को सेलेक्ट करे.
  • उपरोक्त विकल्प का चयन करने के बाद सुरक्षा कोड डाले और सर्च पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही बिहार जमाबंदी कुंजी डिटेल्स स्क्रीन पर जाएगा, जिसे चेक कर सकते है.

शरांश:

बिहार जमाबंदी नंबर देखने के लिए http://biharbhumi.bihar.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट होम पेज से जमाबंदी पंजी पर क्लिक करें. पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें. सर्च पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जमाबंदी नंबर दिखाई देगा. इस पेज से जमाबंदी नंबर चेक (Bihar Jamabandi Number Check) करने के साथ-साथ जमाबंदी को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. बिहार जमाबंदी संख्या कैसे निकाले ऑनलाइन ?

बिहार जमा बंदी नंबर निकलने के लिए बिहार राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, अनुमंडल, अंचल, और गाँव को सलेक्ट कर “खाता खोजे” के विकल्प पर क्लिक कर के अपना जमाबंदी नंबर निकल सकते है.

Q. बिहार में जमाबंदी कैसे देखें?

बिहार राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद अपना खाता देखे पर क्लिक कर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले. इसके अन्य जानकारी माँगा जाएगा. उसे दर्ज कर जमाबंदी नंबर देखे.

Q. बिहार का जमीन का जमाबंदी कैसे निकाले?

सबसे पहले राज्य भूमि सम्बंधित अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन करे. इसके बाद जमाबंदी कुंजी पर क्लिक कर अपना गाँव, पंचायत, जिला आदि दर्ज कर next पर क्लिक करे. इसके बाद खोजे पर क्लिक कर जमाबंदी निकाले.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment