छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी कैसे देखें: अब 2 मिनट में सीजी खसरा खतौनी ऐसे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खसरा खतौनी एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका उपयोग जमीन खरीदने या बेचने में की जाती है. खसरा खतौनी जमीन मालिक काआधिकार व्यक्त करता है जिसका उपयोग मालिक अपने सुविधा अनुसार किसी भी कार्य में कर सकता है.

खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए पहले के समय में नजदीकी तहसील कार्यालय में जाना पड़ता था, जिसमे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होता था. लेकिन सभी समस्ययो को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग सभी भू सम्बंधित कार्य को डिजिटल कर दिया गया है और छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी रिकॉर्ड ऑफिसियल वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. अब किसी भी व्यक्ति को सीजी खसरा खतौनी निकालने के लिए कही जाने की आवश्यकता नही होगी. इस पोस्ट में हमने खसरा खतौनी निकालने की पूरी प्रक्रिया उपलब्ध है. आइए इस प्रक्रिया को विस्तार से समझते है.

छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी निम्न है.

  • व्यक्ति का नाम
  • जिला
  • तहसील
  • ग्राम
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी कैसे देखें

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ को ओपन करें.
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर दायें side नागरिक सेवाएं लिस्ट के सेक्शन में से डिजिटल हस्ताक्षरित B-l/P-ll आवेदन के आप्शन पर क्लिक करें.
digital hastakshtrik
  • नये पेज से “ग्राम चुने” पर क्लिक करें.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरा करने के बाद जिला, तहसील, ग्राम, सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद ( खसरा वार ) या ( नाम वार ) दोनों विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करें.
gram chune
  • खसरा वार पर क्लिक कर खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद पि-ll ( खसरा रिपोर्ट ) बिंदु पर क्लिक करें.
  • पुन: नाम, मोबाइल नंबर, इमेल, बॉक्स के अन्दर दर्ज करें.
khatouni report
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद report के विकल्प पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी का पूरा विवरण आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

छत्तीसगढ़ ऑफलाइन खसरा खतौनी कैसे देखें

किसी भी जमीन का खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए नजदीकी तहसील कार्यालय में जाएँ. और एक आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करें. और जमीन का खसरा नंबर, खाता नंबर और खातेदार का नाम आदि महत्वपूर्ण जनकारी आवेदन पत्र में दर्ज करें.

आवेदन पत्र के साथ शुल्क के रूप में 10 रूपए जमा करें. सावधानीपूर्वक सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करे. आपके द्वारा आवेदन में दर्ज जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स की जाँच कर छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी आपको कुछ दिनों के बाद कार्यालय द्वारा दे दिया जायेगा.

Related Post:

FAQs

Q. छत्तीसगढ़ खसरा संख्या कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले https://bhuiyan.cg.nic.in/ को ओपन करें.
खसरा विवरण टैब पर क्लिक करें.
अपने जिले, तहसील, ग्राम और खसरा संख्या दर्ज करें.
खसरा विवरण देखें” बटन पर क्लिक करें.

Q. छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी में नाम कैसे चेक करे?

सबसे पहले राजस्व विभाग वेबसाइट को ओपन करें.
अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करें.
जिस व्यक्ति का नाम जानना चाहते है उस व्यक्ति के नाम से रजिस्टर जमीन का खसरा नंबर बॉक्स में फील करें.
खसरा नंबर को सेलेक्ट करें और अपना खसरा खतौनी देखें.

Q. खेत का खतौनी कैसे चेक करें?

किसी भी खेत का खतौनी चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
जनपद, तहसील, ग्राम, पंचायत सेलेक्ट करें.
खेत का खसरा नंबर फील करें.
और स्क्रीन पर अपने खेत का खतौनी देखें.

Q. तहसील से खतौनी कैसे निकले?

तहसील से खतौनी देखने के लिए bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें.
> Get B1/P।। विकल्प सेलेक्ट करें.
> अपने जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें
> खेत का खसरा नंबर दर्ज करें.
> खतौनी की डॉक्यूमेंट आई डी चुनें
> अब तहसील से सीजी खतौनी चेक करें.

Q. मोबाइल से सीजी खेत का खतौनी कैसे निकालें?

किसी भी खेत का खतौनी निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट cgbhunaksha.in को ओपन करें.
होम पेज से जनपद, तहसील, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें.
खसरा नंबर फील करें.
इसके बाद सीजी खेत का खतौनी देखें या डाउनलोड करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment