जमीन का खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए पहले राजस्व विभाग कार्यालय चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमे समय के साथ-साथ पैसे की भी बर्बादी होती थी. लेकिन अब सभी सुविधाए ऑनलाइन हो चुकी है. ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक कर सकते है.
जमीन सम्बंधित खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल को फॉलो कर महज 2 मिनट में चेक कर सकते है. इसलिए, इस पोस्ट में खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने हेतु स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे अपने मोबाइल से फॉलो भी कर सकते है.
ऑनलाइन खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे देखे?
नाम के अनुसार खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप स्क्रीनशॉट के माध्यम से नीचे बताया है. जिसे follow कर आप आसानी से अपना खसरा खतौनी चेक कर सकते है.
स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे
खसरा खतौनी चेक करने लिए सबसे पहले यूपी भूलेख वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में upbhulekh.gov.in को सर्च करे. या यहाँ पे हमने https://upbhulekh.gov.in यूपी भुलेख के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंके भी दिया है इस पे क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जा कसते है.
Note: यहाँ उत्तरप्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन किया गया है. आप अपने राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप 2: खतौनी की नक़ल देखे विकल्प पर क्लिक करे
जैसे ही यूपी भूलेख ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगा. उसमे आपको बहुत सर विकल्प दिखेगा जिसमे आपको खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए. खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे हमने निचे स्क्रीशोर्ट में बताया है.

स्टेप 3: Captcha Code इंटर करे
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद ए पेज ओपन होगा. जिसमे आपको Captcha Code इंटर करना है. और submit बटन पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 4: जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें
Captcha Code इंटर करके submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम चुन कर सेलेक्ट करना है.

स्टेप 5: खातेदार के नाम द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करे
जनपद, तहसील एवं ग्राम को सेलेक्ट करने के बाद एज एक नया पेज ओपन होगा इसमें सबसे पहले आपको खातेदार के नाम द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद निचे सर्च बॉक्स में अपना नाम का अक्षर टाइप करे जिस नाम से आपका जमीन है. और खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 6: अपना नाम सेलेक्ट करे.
जब अपने नाम के अक्षर टाइप कर के खोजे के विकल्प पर क्लिक करेगे इसके बाद आपके नाम के से रिलेटेड नाम आ जायेगे अपने नाम को खोज कर उसपे क्लिक करके सेलेक्ट करे और उध्दरण देखें के विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे स्क्रीनशॉट में बाया गया है.

स्टेप 7: Captcha Code इंटर करे
जैसे ही उध्दरण देखें के आप्शन पर क्लिक करेगे. इसके बाद फिर से Captcha Code इंटर करना है. इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 8: खसरा खतौनी नाम अनुसार देखें
जब आप Captcha Code इंटर करके Continue के बटन पर क्लिक करेगे आपके सामने खसरा खतौनी का रिकॉर्ड खुल जायेगा. यहाँ से आप खसरा खतौनी देख सकते है.

इस तरह से इस पोस्ट में बताये गये प्रकिया को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
शरांश:
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद अपने जिला, तहसील, गांव का नाम आदि को सेलेक्ट करे. सर्च वाले विकल्प में से नामवार विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने नाम को टाइप करके सर्च करे. और लिस्ट में से अपना नाम सेलेक्ट करे. नाम सेलेक्ट करते ही खसरा खतौनी नाम अनुसार स्क्रीन पर दिखाई देगा.
खसरा खतौनी सम्बंधित प्रश्न
ऑनलाइन नाम से खतौनी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और खतौनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना जिला, तहसील, हल्का, मौजा का नाम आदि सेलेक्ट कर सर्च पर क्लिक करे. लिस्ट में से अपने नाम या खाता नंबर से खतौनी देख सकते है.
अपने मोबाइल से सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद खतौनी के नक़ल पर क्लिक कर जानकारी डाले और सर्च करे. इसके बाद अपना नाम चेक कर खसरा खतौनी निकाले.
खतौनी की जानकारी नजदीकी तहसील या अधिकारिक वेबसाइट से निकाल सकते है. ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए खतौनी पर क्लिक कर जानकारी डाले और खतौनी निकाले.