मध्यप्रदेश में गाँव का नक्शा कैसे देखे 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Gaon Ka Naksha: मध्य प्रदेश में गाँव का नक्शा देखने के लिए अब किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है. क्यूँकि मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा गाँव का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध किया जा रहा है, जिससे हर व्यक्ति अपने गाँव का नक्शा प्राप्त कर सकता है.

ऑनलाइन पोर्टल से मध्य प्रदेश भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट open कर अपने जिला, ब्लॉक एवं गाँव का नाम करना होता है. इसके बाद आपके गाँव का नक्शा सामने आ जाता है, जिसे आप पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको एमपी में गाँव का नक्शा देखने की पूरी जानकारी निचे विस्तार से बताया है.

मध्य प्रदेश में गाँव का नक्शा देखने के लिए जरुरी जानकारी

एमपी में गाँव का नक्शा देखने के लिए निम्न जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए.

  • जिला
  • तहसील
  • गाँव
  • खसरा संख्या प्लौट संख्या
  • पहचान पत्र:
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड या
  • अन्य वैध पहचान पत्र

मध्य प्रदेश गाँव का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

  • MP Gaon Ka Naksha ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल को किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर https://mpbhulekh.gov.in/ को open करें.
  • ऑफिसियल वेबसाइट open करने के बाद होम पेज पर भू भाग नक्शा आप्शन पर क्लिक करें.
  • उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद (क्या आप ग्रामवार नक्शा देखने चाहते है) के आप्शन में yes पर क्लिक करें.
madhyapradesh jila tahsil ganw
  • yes सेलेक्ट करने के बाद अपना जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
madhyapradesh ganw ka naksha
  • इसके बाद एमपी गाँव का नक्शा होम पेज पर दिखाई देगा, इस नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते है.

ऑफलाइन मध्य प्रदेश का नक्शा देखे

  • अपने नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय में जाए और गाँव का नक्शा पता करने हेतु कार्यालय को खसरा संख्या की जानकारी दें.
  • अधिकारी द्वारा आपने जानकारी के अनुसार गाँव का नक्शा ढूढ़ा जाएगा. और नक्शा मिलने पर आपको दे दिया जाएगा.
  • ध्यान दे: ऑफलाइन एमपी गाँव का नक्शा निकालने के लिए अधिकारी द्वारा निर्धारित फीस की मांग की जा सकती है. इसलिए, नक्शा प्राप्त करने के लिए उस फीस का भुगतान कर दे.
  • Note: यदि आपको खसरा संख्या या प्लौट संख्या पता नहीं है, तो राजस्व विभाग आधिकारी द्वारा पता कर सकते है.

मध्य प्रदेश में खेत का नक्शा कैसे देखें?

MP Khet Ka naksha देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल का उपयोग कर सकते है. क्योंकि, ऑफिसियल वेबसाइट पर राज्य के सभी प्रकार का नक्शा उपलब्ध किया गया है. ऑनलाइन घर बैठे कम समय में मध्यप्रदेश खेत का नक्शा देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • किसी भी व्यक्ति द्वारा बहुत ही कम समय में घर बैठे खेत का नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in को अपने मोबाइल या computer पर open करें.
  • होम पेज पर भू भाग नक्शा के आप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक पॉपअप ओपन होगा, उसमे ( क्या आप ग्रामवार नक्शा देखने चाहते है ) आप्शन पर क्लिक करें.
  • नये पेज पर अपना जिला, तहसील, गाँव, का नाम सेलेक्ट करें.
  • अगले पेज पर नक्शा के साथ खेत का खसरा संख्या आदि दिखाई देगा.
mp khet ka naksha
  • नए पेज पर खसरा विवरण पर क्लिक करें.
  • Note: अगर खसरा संख्या पता भी नहीं है तो गाँव के नक्शा से आप पता कर सकते है. जो होम पेज पर दिख रहा है. और यदि खसरा नंबर है, तो इसे फॉलो करे.
  • खसरा संख्या बॉक्स में इंटर करें और जमा करें आप्शन पर क्लिक करें.
mp bhunaksha khatadhari ka details
  • क्लिक करते ही मध्य प्रदेश खेत का नक्शा स्क्रीन पर आ जाएगा. इस पेज से खेत का नक्शा डाउनलोड ही कर सकते है.

इसे भी पढ़े:

FAQs

Q. गाँव के जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करे?

गाँव के जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को open करें
होम पेज पर जिला, तहसील, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें
होम पेज पर नक्शा देखें
और गाँव के जमीन का नक्शा डाउनलोड करें.

Q. गाँव के जमीन का नक्शा देखने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

किसी भी जमीन का नक्शा देखने के लिए जमीन का पहचान संख्या, खसरा नंबर, जमीन का नक्शा आदि डॉक्यूमेंट चाहिए. पहचान के लिए यह देखना जरुरी होता है की जमीन के स्वामी आप ही है इसके लिए पहचान पत्र आदि डाक्यूमेंट्स चाहिए.

Q. मध्यप्रदेश गाँव का नक्शा कैसे देखें?

मध्यप्रदेश गाँव का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें
जिला, तहसील, ri, गाँव आदि को सेलेक्ट करें
खसरा संख्या इनबॉक्स में फील करें.
खोजें और उदाहरण देखें आप्शन पर क्लिक करें.
होम पेज पर नक्शा देखें.

Q. मोबाइल से गाँव का नक्शा कैसे देखें?

मोबाइल से गाँव का नक्शा देखने के लिए सर्च बार में mpbhunaksh.gov.in को open करें
भू नक्शा विभाग पर क्लिक करें.
जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
होम पेज पर गाँव का नक्शा देखें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment