बिहार में जमीन का नक्शा कैसे देखें: जाने नक्शा देखने के आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खाताधारी के नाम से जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना राजस्व विभाग ने आसान कर दिया है, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल पर biharbhu.gov.in को सर्च कर अपनी समस्या का निवारण किसी भी समय कर सकते है. इस सुविधा का लाभ बिहार के सभी किसान प्राप्त कर सकते है.

ऑनलाइन पोर्टल पर जमीन का नक्शा देखने के साथ डाउनलोड करने का भी विकल्प उपलब्ध है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और कुछ बेसिक जानकारी डालकर जमीन का नक्शा निकलना होगा. आइए नाम से जमीन का नक्शा निकालने का पूरी जानकारी देखते है;

जमीन का नक्शा नाम से ऑनलाइन कैसे देखे

जमीन से सम्बंधित सभी सुधार प्रक्रिया को एक अलग रूप दे दिया गया है. डिजिटल इंडिया के सभी राज्य के भूमि सुधार कार्यालय विभाग को ऑनलाइन वेब पोर्टल के रूप में शुरु किया गया है वेब पोर्टल का प्रयोग किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को अपने मोबाइल पर open कर जमीन से सम्बंधित सभी सुधार प्रक्रिया का लाभ प्राप्त कर सकते है.

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन?

  • ऑनलाइन अपने नाम से जमीन का नक्सा देखने के लिए बिहार राज्य द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन पोर्टल bihar.bhuabhilekh.gov.in पर विजिट करें. 
Naam se naksha Dekhe
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर काफी विकल्प देखने को मिलेंगे भूअभिलेख एवं परिमाप निदेशालय पर क्लिक करें.
  • भूअभिलेख एवं परिमाप निदेशालय पर क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा, जिसमे ऊपर के तरफ right side भू नक्सा पर क्लिक करें.
Naam se Jamin Ka Naksha Dekhe
  • भू नक्सा पर क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा. इस पेज से अपना District select करे.District select करने के बाद submit बटन पर क्लिक करें.
Online Naam Se Jamin Ka Naksha Dekhe
  • submit बटन पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर खसरा नंबर या खाताधारी के सभी दस्तावेज जैसे district. Sub Div. circle. Mouja. Survey type. Mape instance आदि दर्ज कर submit करें.
  • इसके बाद खसरा नंबर के साथ साथ खाताधारी से सभी संबंधित भूमि जानकारी होम स्क्रीन पर left side में दिखेगा निचे स्क्रॉल करने के बाद Land report पर क्लिक करें 
  • Lmp report पर क्लिक करने के बाद खाताधारी के जमीन सभी दस्तावेज नक्सा के साथ शो करेगा. इस पेज से अपने आवश्यकता अनुसार नक्शा को पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है.
Apne Naam Se Jamin ka Naksha Dekhe
  • ध्यान दे, जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करे.

अपने नाम से जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन?

  • राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन webportal  bhuabhilekh.gov,in पर विजिट करें.
  • होम स्क्रीन पर भूअभिलेख परिमाप पर क्लिक करें. 
  • जनपद, तहसील, जिला, और ग्राम चुने और अगले स्टेप को फॉलो करें.
  • अगला स्टेप में खातादार के नाम चुनने के विकल्प पर क्लिक करें. 
  • खातेदार का नाम सेलेक्ट करे.
  • कैप्चा कोड verify करें.
  • इसके बाद खातादारी के नाम से जमीन का नक्शा देख सकते है.

इसे भी पढ़े,

नाम से जमीन का नक्शा देखने से सम्बंधित प्रश्न

Q. नाम से जाने जमीन का मालिक कौन है?

जमीन का मालिक कौन है जानने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल पर विजिट करें. पोर्टल open होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा खाताधारी के दस्तावेज विवरण को भरें जैसे जिला, गाव, तहसील, आदि डाले और सर्च बटन पर क्लिक करें. उसके बाद नक्सा के साथ साथ जमीन के मालिक का नाम स्क्रीन बोर्ड पर शो होगा.

Q. अपने खेत की जानकारी कैसे देखे?

अपने खेत की जानकारी के लिए सबसे पहले इंटरनेट ब्राउज़र पर बिहार सरकार द्वारा शुरु किया गया online web portal पर visit करें. उसके सभी विवरण को ध्यान से भरे. इसके बाद नक्शा में खसरा नंबर से खेत की जानकारी देखे या पीडीऍफ़ फाइल में उसे डाउनलोड करे.

Q. भूमि का नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

भूमि का नक्शा डाउनलोड करने के लिए बिहार सरकार की भूमि सुधार पोर्टल open करें.
जिला, तहसील, सेलेक्ट करें.
आँचल सेलेक्ट करें.
मौजा सेलेक्ट करें.
इसके बाद खाताधारी का खसरा नंबर नक्शा देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment