बिहार के जमीन का रसीद कैसे देखे 2023

बिहार में अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन देखना चाहते है, तो बिहार राजस्व विभाग द्वारा जारी भूमि पोर्टल के मदद अपने जमीन का रसीद देख सकते है. पहले जमीन की रसीद देखने के लिए राजस्व विभाग के चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के मदद से घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन की रसीद देख सकते है.

जमीन की रसीद देखने के लिए स्टेप by स्टेप प्रोसेस इस पोस्ट में दिया गया है, जिसे फॉलो कर घर बैठे ही जमीन का रसीद निकाल सकते है. ध्यान दे, रसीद निकालने के लिए जमीन का नंबर जैसे अन्य जानकारी आपके पास होना अनिवार्य है.

ऑनलाइन बिहार के जमीन का रसीद कैसे देखे?

  • होम पेज पर भू-लगान का आप्शन दिखेगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
bihar bhu lagaan
  • भू-लगान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा.
pay online lagaan
  • इस पेज से ऑनलाइन भुगतान करें/Pay Online Lagaan के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • ऑनलाइन भुगतान करें/Pay Online Lagaan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
online lagaan bhugtan
  • अब इसमें मागी गई सभी जानकारीयों को दर्ज कर खोजें  के विकल्प पर क्लिक करे.
  • जैसे ही खोजें के विकल्प पर क्लिक करेगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा.
bihar jamin ka rsid dekhe
  • इसके बाद अपने नाम को सेलेक्ट करे और आगे दिये गये  देखें यानि (आंख के विकल्प ) पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके जमीन की रसीद खुल जायेगी जो इस प्रकार होगा.
jamin ka rsid dekhe

    इस प्रकार से बिहार में अपने जमीन का रसीद बहुत ही आसानी से देख सकते है. इस प्रक्रिया से आपके समय का भी बचत होगा और कार्यालय जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी.

    इसे भी पढ़े,

    पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

    Q. जमीन का रसीद कैसे देखते हैं?

    जमीन का रसीद देखने के लिए ग्राम अधिकारी के पास जाए और जमीन के रसीद देखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करे. अधिकारी द्वारा उस जमीन से सम्बंधित रसीद के बारे में बताया जाएगा.

    Q. जमीन के रसीद काटने में कितना पैसा लगता है?

    जमीं के रसीद काटने में पैसा जमीन के अनुसार लगता है. क्योंकि, जमीन का रसीद बहुत दिनों से कटा नही है, तो उतने दिन का पैसा लगेगा.

    Q. बिहार राज्य में किसी भी जमीन का रसीद कैसे निकाले?

    बिहार राज्य के किसी भी जमीन का रसीद निकालने के लिए http://www.bhulagan.bihar.gov.in को ओपन कर सभी जानकारी दर्ज करे और जमीन का शुल्क पे कर रसीद निकाले.

    Q. मैं बिहार में अपनी भूमि रसीद कैसे चेक कर सकता हूं?

    बिहार में भूमि की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले भू लगान की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद भू लगान के विकल्प पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी डाले और भूमि की रसीद चेक करे.

    Leave a Comment