यदि आप बिहार के निवासी है, और जमीन से जुड़े दस्तावेज में किसी प्रकार के कोई गलती है, जिसे आप सुधार करना चाहते है, तो बिहार के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भूमि सुधार कर सकते है. ऑनलाइन अधिकारिक पोर्टल पर भूमि मालिक का नाम, रकबा, खाता, खबरा या अन्य जानकारीयो को सुधारने की सुविधा उपलब्ध है.
राज्य का कोई भी व्यक्ति अपने जमीन से सम्बंधित किसी भी जानकारी को सुधार सकते है. इसके लिए आपके पास जमाबंदी नंबर, भू लगान की रसीद आदि जैसे जानकारी होने चाहिए. यदि नही भी है, तो उसे ऑनलाइन निकाल सकते है. आज के इस पोस्ट में Bihar Bhumi Sudhar कैसे करे की पूरी जानकारी एवं प्रोसेस की चर्चा विस्तार से करेंगे ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी भूमि सुधार कर सके.
बिहार भूमि सुधार 2024 – हाइलाइट्स
पोस्ट का नाम | बिहार भूमि सुधार ऑनलाइन करे |
विभाग | बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
उद्देश्य | बिहार में भूमि सुधार करना |
प्रक्रिया | Online |
शुल्क | शून्य |
लाभार्थी | राज्य के जमीन मालिक |
Official Website | Click Here |
परिमार्जन पोर्टल | क्लिक करे |
बिहार भूमि में सुधार कैसे करे online
यदि आपके जमीन के रकबे या भूमि की जानकारी में किसी प्रकार की कोई गलती है, तो ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर सुधार कर सकते है. यदि आपको प्रक्रिया के बारे में जानकारी नही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
- ऑनलाइन बिहार भूमि सुधार करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “परिमार्जन” के विकल्प पर क्लिक करे.
- परिमार्जन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. जैसे निचे दिया गया है.
- इस नए पेज से Application Format के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद बिहार भूमि सुधार हेतु आवेदन फॉर्म को लिस्ट ओपन होगा.
- आप भूमि में जिस भी प्रकार के सुधार करना चाहते है, उस विकल्प पर क्लिक करे.
- भूमि सुधार हेतु लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म इस प्रकार ओपन हो जाएगा.
- इस पेज से डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर बिहार भूमि सुधार फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट करे.
- अब इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरे और अपने शपथ पत्र को फॉर्म के साथ अटैच करे.
- इसके बाद फॉर्म के साथ जमाबंदी की रसीद और भू – लगान की रसीद को भी अटैच करे.
- Note: यदि आपके पास जमाबंदी रसीद और भू लगान रसीद नही है, तो अधिकारिक वेबसाइट से निकालना पड़ेगा.
- सभी जानकारी एवं दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने के बाद उस फॉर्म को स्कैन कर उसका पीडीऍफ़ फाइल बनाए.
- अब पुनः परिमार्जन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Post Your Application के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस पेज पर अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
- अब आपने भूमि सुधार फॉर्म का जो पीडीऍफ़ फाइल बनाया है, उसे अपलोड करे.
- फॉर्म अपलोड होने के बाद एक रसीद दिखाई देगा. उस रसीद को पेज से प्रिंट कर ले.
- इस प्रकार बिहार भूमि सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Bihar Bhumi Sudhar Online Form कैसे भरे
यदि ऑनलाइन भूमि सुधार फॉर्म भरने में परेशानी हो रही हो, तो निचे दिए स्टेप्स को करे.
- जमीन सुधार फॉर्म भरने के लिए पहले Bihar bhumi sudhar Parimarjan के वेबसाइट https://parimarjan.bihar.gov.in/ को ओपन करे.
- परिमार्जन के वेबसाइट से Application Format के विकल्प पर क्लिक करे.
- यहाँ से जिस प्रकार के सुधार करना चाहते है, उस विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड करे और प्रिंट निकाले.
- यदि दाखिल खारिज में सुधार के लिए फॉर्म भर रहे है, तो पहले अपने अंचल का नाम लिखे. और …
- पंचायत का नाम
- मौजा
- थाना का नाम
- जमाबंदी रैयत का नाम
- बिक्रेता का नाम
- एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- खसरा नंबर
- खाता, खेसर, रकबा, चौहद्दी आदि.
- लगान की त्रुटिपूर्ण और वांछित फोटोकॉपी.
इस प्रकार के जानकारी दर्ज करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजो को फॉर्म के लगाए और उसका पीडीऍफ़ फाइल बना ले. इसके बाद ऊपर दिए गए प्रक्रिया के अनुसार फॉर्म को अपलोड कर दे. इस प्रकार बिहार भूमि सुधार फॉर्म भर कर जमा कर सकते है.
बिहार भूमि सुधार हेतु आवेदन फॉर्म लिंक
डिजिटल जमाबंदी में रैयत के नाम त्रुटि सम्बंधित सुधार हेतु आवेदन पत्र | Download |
रकबा त्रुटि सम्बन्धी सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र | Download |
डिजिटल जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार हेतु आवेदन-पत्र | Download |
कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र | Download |
ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) | Download |
ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) | Download |
शपथ पत्र | Download |
Note: आप जिस भी भूमि का सुधार करना चाहते है, उसके अनुसार फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. ऊपर बिहार भूमि सुधार हेतु सभी प्रकार के फॉर्म उपलब्ध है. सुधार करने केलिए फॉर्म को डाउनलोड कर भरे और जमा करे.
बिहार भूमि सुधार के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
ऑनलाइन भूमि सुधार फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यता पड़ता है, जो इस प्रकार है.
- खाता नंबर
- खेसर नंबर
- रकबा, चौहद्दी की जानकारी
- लगान रसीद
- जमाबंदी रसीद
- एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- सर्वे खतियान की स्व अभिप्रमाणित फोटोकॉपी
- नवीनतम अंतिम खतियान
- दाखिल खारिज की रसीद, आदि.
बिहार भूमि सुधार अधिनियम 1950
जानकारी के लिए बता दे कि बिहार भूमि सुधार अधिनियम, 1950 के तहत, बिहार सरकार ने जमींदारों और किरायेदारों के हितों की सुरक्षा के लिए जमीन का दायित्य राज्य सरकार को दे दिया गया है. इस अधिनियम के तहत, राज्य सरकार ने कृषि नीति और अन्य संबंधित मामलों को अपने स्तर पर देखती है.
इस अधिनियम के अनुसार राज्य भूमि सम्बंधित शिकायतों का निवारण अपने स्तर पर करती है. जैसे, भूमि के स्वामित्व, भूमि में सुधार, क्रय या विक्रय आदि. अर्थात, यदि आप अपने भूमि में किसी भी प्रकार के कोई सुधार करना चाहते है, तो ऑनलाइन आवेदन कर उसकी मांग कर सकते है. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार भी आपकी मदद करती है.
Bihar Bhumi Sudhar Helpline Number
बिहार भूमि सुधार फॉर्म भरने या जमा करने में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी हो, तो सीधे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है. राज्य सरकार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के संपर्क विवरण प्रदान कर रही है. ताकि लोगो को भूमि सुधार सम्बंधित कोई भी परेशानी न हो. निचे दिए गए नंबर एवं ईमेल पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करे.
टोल फ्री नंबर: | 18003456215 |
ईमेल आईडी | emutationbihar@gmail.com |
भू-अभिलेख | (0612)-2217355 |
बिहार भूमि सुधार महत्वपूर्ण लिंक
बिहार भूमि सुधार हेतु अप्लाई | क्लिक करे |
बिहार भूमि सुधार परिमार्जन पोर्टल | क्लिक करे |
परिमार्जन आवेदन ट्रैक करे | क्लिक करे |
भूमि सुधार फॉर्म | क्लिक करे |
भूमि सुधार फॉर्म जमा करे | क्लिक करे |
भू लगान निकाले | क्लिक करे |
दाखिल खारिज लिंक | क्लिक करे |
Bihar Bhumi Sudhar से जुड़े प्रश्न: FAQs
बिहार में भूमि सुधार करने के लिए पहले परिमार्जन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और एप्लीकेशन फॉर्मेट पर क्लिक करे. इसके बाद आप जिस भी भूमि का सुधार करना चाहते है, उस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड करे. अब फॉर्म पूछे गए सभी जानकारी डाले और फॉर्म पीडीऍफ़ में बना ले. इसके बाद परिमार्जन वेबसाइट से पोस्ट योर एप्लीकेशन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे.
बिहार भूमि, बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा शुरू किया गया ऐप है, जिसे डाउनलोड कर अपने अपने भूमि दस्तावेज में सुधार कर सकते है. ऐप डाउनलोड करते समय ध्यान अवश्य दे.
हाँ, बिहार भूमि सुधार के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इसके लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरा कर सकते है.
बिहार भूमि सुधार हेतु कोई भी शुल्क नही लगता है. यह बिल्कुल फ्री है, कोई भी व्यक्ति अपने भूमि में सुधार करने हेतु ऑनलाइन आवेदन फ्री में कर सकते है.