खेत का नक्शा कैसे देखे: सरकार दे रही खेत का नक्शा निकालने की आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने खेत का नक्शा देखना प्रत्येक किसान एवं भारतवासी के लिए आवश्यक है. क्योंकि, खेत का नक्शा जमीन की स्थिति और भूमि को मापने में मदद करता है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी अपने खेत का नक्शा प्राप्त करना चाहते है. उनके जानकारी के लिए बता दे कि सभी राज्य सरकारे अपने ऑफिसियल वेब पोर्टल पर नक्शा सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करा रही है, ताकि वे घर बैठे ऑनलाइन अपने खेत का नक्शा डाउनलोड कर सके.

राजस्व विभाग, एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भू नक्शा, भू अभिलेख, खेत का नक्शा, जमीन का नक्शा, प्लॉट का नक्शा, भूखंड का नक्शा, आदि अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जहाँ से खेत नक्शा डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन अधिकतर लोगो को खेत का नक्शा कैसे निकाले के बारे में जानकारी नही है. आइए देखते है खेत का नक्शा निकालने का तरीका

अपने खेत का नक्शा देखने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन किसी भी खेत का नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर निम्न जानकारी करनी पड़ती है. इसलिए, ऐसे डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए.

  • खसरा संख्या
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • खाताधारी का नाम
  • गाटा संख्या

अपने खेत का नक्शा कैसे देखे

किसी व्यक्ति द्वारा अपने खेत का नक्शा प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना अनिवार्य होता है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • खेत का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेब पोर्टल upbhunaksha gov in को ओपन करे.
  • ध्यान दे, अपने राज्य के अनुसार upbhunaksha.gov.in, mpbhulekh.gov.in,  bhunaksha.bihar.gov.in, bhunaksha.rajasthan.gov.in को ओपन करे.
up naksha
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज जिला, तहसील, गाँव सेलेक्ट करे.
  • नक्शा में अपना प्लौट नंबर सेलेक्ट करे.
show map report up
  • अब अपने स्क्रीन पर खाता सम्बंधित सभी विवरण देखकर map report आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, इस पर काप्त्चा कोड दर्ज करे.
  • इसके बाद show report पीडीऍफ़ पर क्लिक करे.
up bhu naksha report
  • क्लिक करते ही खेत का नक्शा स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर खेत का नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

Note: इसी प्रकार भारत के प्रत्येक राज्य के खेत का नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है. प्रमाणित नक्शा के लिए अपने राज्य राजस्व विभाग में आवेदन कर प्राप्त कर सकते है.

ऑफलाइन खेत का नक्शा कैसे निकाले?

  • अपने खेत का प्रमाणित यानि सभी जगह मान्य होने वाले नक्शा निकालने के लिए अपने क्षेत्र के राजस्व विभाग के ऑफिस में जाए.
  • नक्शा हेतु आवेदन पत्र मांगे और उसमे पूछे गए सभी जानकारी डाले.
  • या नक्शा प्राप्त करने हेतु अपने जरुरत के अनुसार एक आवेदन पत्र लिखे.
  • उस आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र तथा खेत से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे, खेत का रसीद, पेपर आदि लगाए,
  • आवेदन तैयार होने के बाद निर्धारित शुल्क के साथ अधिकारी के पास जमा कर दे.
  • अगले 30 दिनों के अन्दर आपके खेत का नक्शा आपको दे दिया जाएगा.

Note: यदि आपके क्षेत्र में नक्शा प्राप्त करने के लिए शुल्क लगता है, तो उसे जमा करना अनिवार्य होगा.

मोबाइल ऐप से खेत का नक्शा कैसे देखे?

ऑफिसियल वेबसाइट से खेत का नक्शा देखने के अलावे मोबाइल ऐप से सभी राज्यों का खेत का नक्शा देख सकते है. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले मोबाइल मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे.
  • इसके बाद Bhu Naksha Online दर्ज कर सर्च करे. सबसे पहले आए भू – नक्शा ऐप को इनस्टॉल करे.
  • ऐप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे.
  • डैशबोर्ड पर खेत, प्लॉट, जमीन, गांव, जिला, तहसील आदि का जानकारी दर्ज कर खेत का नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है.

खेत का नक्शा देखने का लाभ

  • प्रमाणित खेत के नक्शा में जमीन से जुड़े सभी जानकारी जैसे खेत की लम्बाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल आदि होता है.
  • दो खेतो के बिच कितना दुरी या रास्ता है इसका पता नक्शा से निकाल सकते है.
  • नक्शा से खेत का चौहद्दी एवं जमीन माप बिना किसी परेशानी के कर सकते है.
  • इसके अलावे भी अन्य फायदे है जैसे खेत का खाता, खसरा ,रकबा, जमीन मालिक का नाम आदि.

शरांश:

ऑनलाइन मोबाइल पर खेत का नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद जिला, तहसील, गाँव सेलेक्ट करे. फॉर्म सर्च के बॉक्स में अपना खसरा नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद आपके खेत का नक्शा ओपन हो जाएगा. उस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर अपने खेत का नक्शा डाउनलोड करे.

इसे भी पढ़े:

खेत का नक्शा कैसे देखे सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. खेत गाँव का नक्शा कैसे देखे?

खेत का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य का आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
उसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें.
उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके गाँव का नक्शा स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जिसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते है.

Q. मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे देखे?

सबसे पहले अपने राजस्व का आधिकारिक पोर्टल को ओपन करे.
जिला का नाम सेलेक्ट करे
ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करे
RI और गाँव का नाम सेलेक्ट कर खसरा संख्या बॉक्स में दर्ज करे
अब अपने मोबाइल पर खेत का नक्शा देखे

Q. खेत का नक्शा देखनेवाला एप्प कौन सा है?

ऑनलाइन खेत का नक्शा देखने वाला ऐप Bhu Naksha Online : भू – नक्शा है. वैसे खेत का नक्शा देखने के राज्य सरकार अपना अलग ऐप उपलब्ध करती है. इसलिए, आप जिस राज्य से है, उस राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल कर खेत का नक्शा देखे.

Q. खेत का नक्शा देखने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

खेत का नक्शा देखने के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए.
> प्लौट संख्या
> खाताधारी का नाम
> जिला
> तहसील
> गाँव
इस जानकारी के माध्यम से Online khet ka naksha download कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment