झारखंड म्यूटेशन: अब ऐसे झरभूमि दाखिल खारिज अप्लाई करे और स्टेटस चेक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jharkhand mutation: यदि आप झारखंड के किसी भी क्षेत्र से हैं और जानना चाहते हैं कि झारखंड म्यूटेशन क्या है ,कैसे अप्लाई करें, और झारखंड संपत्ति का स्टेटस कैसे देखें, इसके लिए झारखंड सरकार द्वारा ऑफिसियल वेब पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से झारखंड जमीन से जुड़ी सभी सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं.

जैसे: झारखण्ड म्युटेशन के लिए अप्लाई, स्टेटस, झारखंड जमीन का खाता, खसरा इत्यादि स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है. जिसके कारण उन्हें अपने तहसील या कार्यालय में जाना पड़ता था. लेकिन अब इस प्रक्रिया के माध्यम से म्युटेशन के लिए अप्लाई एवं स्टेटस चेक कर सकते है.

झारखंड जमीन म्यूटेशन क्या है: E mutation Jharkhand

झारखंड संपत्ति व जमीन से जुड़े सभी प्रकार का लेनदेन जैसे की कोई व्यक्ति झारखंड जमीन को खरीदना या बेचना चाहता है तो सबसे पहले उसे जमीन का म्यूटेशन करवाना पड़ता है. इस प्रक्रिया को झारखंड जमीन म्यूटेशन कहा जाता है.

क्योंकि झारखंड जमीन का म्यूटेशन नहीं करने पर आप उसे जमीन पर कानूनी रूप से मालिकाना हक नहीं पा सकते हैं साथ ही अगर आप उस जमीन का म्यूटेशन नहीं करते हैं तो पुराना मालिक (विक्रेता मालिक) उस जमीन पर कभी भी बेच सकता है या उस ज़मीन पर लोन ले सकता है. इसलिए आपको झारखंड जमीन का म्यूटेशन जरूर करवाना चाहिए

झारखंड जमीन म्यूटेशन एक सरकारी रजिस्ट्री प्रक्रिया है. जिसमें झारखंड जमीन का दाखिल खारिज होता है यानी कि जब किसी व्यक्ति से जमीन खरीदा जाता है तो उसका नाम दाखिल होता है और जब उसका नाम खारिज हो जाता है यानी जमीन बेचने वाले का नाम को हटाकर जमीन खरीदने वाले का नाम कानूनी प्रक्रिया से जोड़ा जाता है तो इस प्रक्रिया को जमीन का म्यूटेशन या जमीन का दाखिल खारिज कहा जाता है.

Jharkhand land म्यूटेशन के लिए दस्तावेज

झारखंड जमीन का म्यूटेशन या दाखिल खारिज करने में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगते हैं जो निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • स्टांप पेपर
  • खाता नंबर
  • प्रॉपर्टी गवर्नमेंट टैक्स रसीद
  • पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी

झारखंड जमीन म्यूटेशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अगर आप भी तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं और आप चाहते हैं कि झारखंड जमीन का ऑनलाइन म्यूटेशन कैसे करें या झारखंड प्रॉपर्टी म्यूटेशन का ऑनलाइन कैसे करें तो नीचे बताए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

  • झारखंड प्रॉपर्टी म्यूटेशन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कंप्यूटर में झारखंड सरकार की आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट “Jharbhoomi” पोर्टल को ओपन करें
  • यहाँ दिए गए लिंक https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर क्लिक करें
  • उसके बाद होम स्क्रीन पर left side में ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें
online aawedn ke option apr clikc kare
  • ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करने के बाद Registration बटन पर क्लिक करें
registration button par clik kare
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Name, Mobile no, Email ID,New password, Address, Town/City, District,State,Pin code इत्यादि दर्ज करें.
  • सभी Details को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड करें और Register Now बटन पर क्लिक करें.
  • Registration successfully होने के बाद फिर से login बटन पर क्लिक करें.
login button par click kare
  • उसके बाद email id और Password को दर्ज कर login बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसमें Apply Now Mutation बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फॉर्म में दे गए सभी Details को सही-सही दर्ज करें और Save as Draft & Next बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Buyer details को दर्ज करें. और Save as Draft & Next बटन पर क्लिक करें.
  • फिर Seller Details को दर्ज करें और Save as Draft & Next बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज में All field Mandatory Details मे अपना District,Sub district, halka, Cricle, Thana, Rev.thana Moja विकल्प को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद Specific Information for mutation में खाता नंबर, प्लॉट नंबर,एकड, डीलमिल, को दर्ज करें
  • फिर अपना जमीन का चौहद्दी दर्ज करें. और Save as Draft & Next बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें Upload Document Details को दर्ज करे.
  • Document Details को दर्ज करने के बाद मांगा हुआ document का फोटो अपलोड करें. और Final Save बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद View Details बटन पर क्लिक कर म्यूटेशन डिटेल देख सकते हैं.
  • उसके बाद get receipt बटन पर क्लिक करके Receipt का print out निकाल सकते हैं.
  • Note: इस receipt को अपने तहसील में जाकर जमा कर दें
  • इस प्रकार बहुत कम समय में झारखंड जमीन म्यूटेशन को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Jharkhand land mutation Status कैसे चेक करें

अगर आपने म्यूटेशन (दाखिल खारिज) के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो आप उनका स्टेटस कैसे चेक करना चाहते हैं कि उस जमीन का म्यूटेशन सक्सेसफुली पूर्ण हुआ या फिर अभी पेंडिंग में है या रिजेक्ट हो गया.

  • इसके लिए आप झारखंड भूमि सेवा का ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर विजिट करें
  • उसके बाद होम स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में दिए गए विकल्प आवेदन स्थिति पर क्लिक करें
aawedn stithi ke option par clik kare
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें झारखंड के सभी जिले का नाम का Map दिया होगा.
  • उस Map में अपना जिला को सेलेक्ट करे.
jila ko select kare
  • उसके बाद अपना अंचल सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसमें आपको म्यूटेशन ऑनलाइन का वर्ष सेलेक्ट करना है फिर all बटन पर टिक ✓करना है
all select kare

Note: झारखंड जमीन का म्यूटेशन स्थिति आप case number , By applicant name, Moja wis से चेक कर सकते हैं

  • इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करे.
  • सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके जमीन का स्टेटस आ जाएगा
  • झारखंड जमीन का स्टेटस देखने के लिए view बटन पर क्लिक करके जमीन का स्टेटस देख सकते हैं.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वले प्रश्न: FAQs

Q. झारखंड जमीन का म्यूटेशन (दाखिल खारिज) ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

झारखंड जमीन का म्यूटेशन (दाखिल खारिज) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए झारखंड भूमि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर विजित करें होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण को सही-सही दर्ज करके झारखंड जमीन म्यूटेशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Q. झारखंड जमीन का स्टेटस कैसे चेक करें?

झारखंड जमीन म्यूटेशन का स्टेटस चेक करने के लिए झारखंड भूमि विभाग की ऑफिशल पोर्टल jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर विजित करें. और आवेदन स्थिति विकल्प पर क्लिक करे. और जिला ,अंचल को सेलेक्ट करें उसके बाद आवश्यक म्यूटेशन डिटेल को दर्ज करें फिर view बटन पर क्लिक करके झारखंड जमीन म्यूटेशन का स्टेटस देख सकते हैं.

Q. दाखिल खारिज कैसे देखें Jharkhand?

झारखण्ड दाखिल खारिज देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आवेदन स्थिति पर क्लिक कर अपने क्षेत्र को सेलेक्ट करे एवं अन्य जानकारी डाले. इसके बाद आपका दाखिल खारिज स्क्रीन पर दिखाई देगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment