Himbhoomi जमाबंदी डाउनलोड: हिमाचल प्रदेश में जमाबंदी नकल डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश सरकार अपने नागरिको के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल Himbhoomi शुरू की है. इस वेबसाइट से भूमि सम्बंधित जानकारी जैसे जमाबंदी नकल, सत्यापित कोडी आदि निकाल सकते है. पहले जमाबंदी निकालने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन अब अधिकारिक वेबसाइट से अपना सामान्य जानकारी दर्ज कर जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

ऑफिसियल वेबसाइट पर भू नक्शा, म्युटेशन एवं HP लैंड रिकॉर्ड से जुड़े सभी जानकारी बिना भुगतान किए प्राप्त कर सकते है. यदि आपको हिमाचल प्रदेश जमाबंदी नकल डाउनलोड करने की प्रक्रिया में परेशानी हो, तो यहाँ जमाबंदी डाउनलोड करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया गया है. इस प्रक्रिया को फॉलो कर अपने जमीन से जुड़े जमाबंदी डिटेल्स निकाल सकते है.

Himbhoomi जमाबंदी डाउनलोड से जुड़े आवश्यक जानकारी

पोस्ट का नामहिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड करे
विभाग का नामहिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यजमाबंदी डाउनलोड करना
डाउनलोड प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे
संपर्क विवरण91-177-2623678
dlr-hp@nic.in

हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड कैसे करे?

हिमाचल प्रदेश में हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड करना बेहद आसान है. क्योंकि, सरकार ने जमाबंदी निकालने हेतु ऑनलाइन पोर्टल प्रदान की है, जिसके मदद से अपना डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते है. निचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करे.

स्टेप 1: हिमाचल प्रदेश जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल पर ” हिमभूमि जमाबंदी” लिखकर सर्च करे. सबसे पहले आए विकल्प यानि HIMBHOOMI-ROR Distribution Through Public Interface पर क्लिक करे.

या ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट हिमभूमि को ओपन करे.

स्टेप 2: क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, और विभिन्न प्रकार के जानकारी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. जैसे;

Himbhoomi Jamabandi Nikale

स्टेप 3: इस पेज पर सबसे पहले अपना जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष (जैसे सबसे नजदीकी वर्ष 2017) को सेलेक्ट करे.

स्टेप 4: सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उसी पेज पर निचे कुछ और विकल्प खुल जाएगा. जिसे जरुरत के अनुसार भरना है.

Jamabandi HP

स्टेप 5: इस पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जैसे;

  • प्रति की किस्म चुने
  • विकल्प खेवट, खतौनी, या खसरा में से किसी पर टिक करे
  • रिपोर्ट चुने
  • जमाबंदी के लिए खेवट भरे/चुने

स्टेप 6: उपरोक्त सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरने के बाद पर दी गए काप्त्चा कोड डाले और “OK” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 7: क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर हिमभूमि जमाबंदी नकल इस प्रकार ओपन हो जाएगा.

HP Jamabandi Nakal

स्टेप 8: हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए उसी पेज से निचे आए और “Save as PDF” पर क्लिक करे.

स्टेप 9: पीडीऍफ़ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड करे.

jamabandi download HP

इस विकल्प पर क्लिक करते ही जमाबंदी पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा, इस जमाबंदी का उपयोग जानकारी के लिए कही भी कर सकते है.

मोबाइल ऐप से हिमाचल प्रदेश जमाबंदी डाउनलोड कैसे करे?

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिकारिक ऐप के माध्यम से जमाबंदी निकालना चाहते है, तो निचे दी गए स्टेप को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाए और mHimBhoomi – Land Records HP लिखकर सर्च करे.
  • अब उस ऐप को इनस्टॉल करे, इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे.
  • जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए View Land Record HP पर क्लिक करे.
  • इसके बाद कुछ आवश्यक जानकारी भरना होगा. जैसे जिला तहसील गांव और जमाबंदी वर्ष सेलेक्ट कर अन्य जानकारी दर्ज करे.
  • अब पेज पर दिए काप्त्चा कोड को दर्ज कर Ok के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही अपने जमीन की हिमभूमि जमाबंदी दिखाई देगा.
  • हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करे.

Note: हिमाचल प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले की जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध है. अर्थात, किसी भी जिले के निवासी अधिकारिक वेबसाइट से Nakal Jamabandi HP Download कर सकते है.

संपर्क विवरण

हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे, अपने नजदीकी राजस्व विभाग में जाकर भी जानकारी निकाल सकते है.

Directorate Of Land Records,
Block No 28, SDA Complex,
Kasumpati Shimla H.P.
टोल फ्री नंबर: 91-177-2623678
ईमेल आईडी: dlr-hp@nic.in
हिमभूमि लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स देखे
अधिकारिक वेबसाइट

अन्य राज्यों के भी जमाबंदी देखे:

हरियाणा जमाबंदीराजस्थान जमाबंदी
बिहार जमाबंदीहरियाणा जमाबंदी नकल

Himbhoomi जमाबंदी डाउनलोड FAQs

Q. हिमाचल प्रदेश में जमाबंदी नकल कैसे प्राप्त करें?

हिमाचल प्रदेश में जमाबंदी नंबर निकालने के लिए सबसे पहले https://himbhoomilmk.nic.in/viewlandrecords.aspx को ओपन करे. इसके बाद अपना जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष डाले. और अन्य जानकारी दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और OK पर क्लिक करे. इसके बाद हिमाचल प्रदेश जमाबंदी स्क्रीन पर आ जाएगा. उस पेज से डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर हिमभूमि जमाबंदी डाउनलोड करे.

Q. हिमाचल प्रदेश में जमाबंदी क्या है?

हिमाचल प्रदेश में जमाबंदी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग भूमि के जानकारी देखने एवं सुधार करने के लिए होता है. इस डॉक्यूमेंट को अधिकारिक वेबसाइट Himbhoomi से डाउनलोड कर सकते है.

Q. राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश नकल जमाबंदी कैसे देखे?

राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा नकल जमाबंदी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर उसकी सुविधा प्रदान करती है. राज्य के कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से हिमिभूमि वेबसाइट से जमाबंदी नकल देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment