जमाबंदी, हरियाणा का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमे प्रॉपर्टी से जुड़े सभी जानकारी जैसे जमीन के मालिक का नाम, प्रॉपर्टी के प्रकार, जमीन के क्षेत्र, आदि निहित होती है. किसी भी जमीन को बेचने या खरीदने से पहले उसका सत्यापित जमाबंदी देखा जाता है. इसके लिए हरियाणा में जमाबंदी डाउनलोड करना पहले के तुलना बेहद आसान हो गया है. क्योंकि, ऑफिसियल पोर्टल पर सरकार इसकी सुविधा प्रदान कर रही है.
वेरिफाईड जमाबंदी डाक्यूमेंट्स भूमि पर अधिकार व्यक्त करने के लिए एक आधिकारिक रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है. इसके साथ ही भूमि पर लेनदेन और भूमि संबंधित विवादों से निपटने में मदद मिलता है. इसलिए, राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने जमीन का जमाबंदी होना आवश्यक है. हमने इस पोस्ट में ऑनलाइन जमाबंदी डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया उपलब्ध किया है, जो बेहद आसान है.
डाउनलोड हरियाणा: e-Verified Jamabandi
- ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट से Get Verified Copy of Nakal पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद पेज पर लॉग इन करे. यदि आपने पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो रजिस्ट्रेशन करे.
- लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड से Create New Request के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने सभी आवश्यक जानकारी जैसे जिला, तहसील, गाँव, सर्वे नंबर आदि दर्ज करे.
- सभी जानकारी को वेरीफाई करे और जनरेट जमाबंदी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे.
- अब डाक्यूमेंट्स से जुड़े निर्धारित फीस का भुगतान करे.
- भुगतान करने के बाद डाउनलोड जमाबंदी नकल पर क्लिक करे.
- आपका जमाबंदी पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा, जिसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख सकते है.
ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी डाउनलोड कैसे करे
स्टेप 1: स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया से हरियाणा जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए करने हेतु https://jamabandi.nic.in/ पर जाए.
स्टेप 2: जमाबंदी सेक्शन से Get Verifiable Copy of Nakal पर क्लिक करे.
स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक लॉग इन पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP को वेरीफाई कर लॉग इन करे.
स्टेप 4: यदि आपने अभी तक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही किए है, तो “Click Here for User Registration” पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंक आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे. उसके बाद उसी नंबर से लॉग इन करे.
स्टेप 5: लॉग इन होने के बाद पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा, उन विकल्पों में से Create New Request पर क्लिक करे.
स्टेप 6: इसके बाद आप अब आपके सामने कुछ डिटेल्स मांगे जाएगा, जिसे बॉक्स में निम्न प्रकार दर्ज करना है, जैसे जिला, तहसील, गाँव, जमाबंदी वर्ष, आदि डाले. इसके बाद ओनर का नाम सेलेक्ट करे.
स्टेप 7: अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपका नाम, पिता का नाम, दादा का नाम, खेवट और खतौनी उपलब्ध होगा.
स्टेप 8: इसके बाद नाम के सामने दिए विकल्प “Check Nakal” पर क्लिक करे. अब जमाबंदी नकल का पेज स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 9: अब नकल प्राप्त करने के लिए Get Verified Nakal पर क्लिक करे. इसके बाद नकल का पेमेंट करने के लिए विकल्प दिखाई देगा.
स्टेप 10: Ok पर क्लिक करे, और Continue पर क्लिक कर भुगतान करने का माध्यम सेलेक्ट करे.
स्टेप 11: भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Redirect कर दिया जाएगा.
स्टेप 12: अपना लॉग इन और पासवर्ड का उपयोग क्र पोर्टल पर लॉग इन करे और Show Previous Requests के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 13: अब आपके सामने जमाबंदी डाउनलोड करने का विकल्प इस प्रकार दिखाई देगा.
स्टेप 14: इस पेज से डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर हरियाणा जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते है.
हरियाणा सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
Download Verified Jamabandi | क्लिक करे |
Checking Jamabandi Nakal | क्लिक करे |
Revenue Directory | क्लिक करे |
हरियाणा रजिस्ट्री चेक ऑनलाइन | क्लिक करे |
हरियाणा म्युटेशन | क्लिक करे |
जमीन मालिक का नाम | क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
FAQs
ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए नाम, तहसील, सर्वे नंबर, भुगतान के लिए ऑनलाइन माध्यम चाहिए. यदि उपरोक्त सभी जानकारी आपको पता है, तो जमाबंदी डाउनलोड कर सकते है.
हरियाणा में जमाबंदी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करे. इसके बाद जमाबंदी के सेक्शन से Jamabandi Nakal for Checking पर क्लिक करे. अब अपने सभी आवश्यक जानकारी डाले और जमाबंदी चेक करे.
हाँ, Verified जमाबंदी नकल का उपयोग आप विभिन्न कार्यो के लिए कर सकते है. सरकार द्वारा इसकी मान्यता प्राप्त है.
हरियाणा जमाबंदी की वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट से”नकल” के विकल्प पर क्लिक करें.
इस पेज से आप जिस तरह की जमाबंदी डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका चयन करें.
इसके बाद अपना नाम, गांव, खेवट नंबर, आदि डाले और जमाबंदी डाउनलोड करे.