हरियाणा रजिस्ट्री चेक ऑनलाइन: जाने हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य के जमाबंदी ऑनलाइन पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. क्योंकि, पहले लोगो को अपने जमीन सम्बंधित किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे सभी प्रकार के जानकारी बेहद कम समय में निकाल सकते है. हरियाणा जमीन की रजिस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है, जिसे पूरा करने के बाद उसे चेक करना अनिवार्य होता है. सरकार ने हरियाणा रजिस्ट्री से जुड़ी सभी जानकारी अब पोर्टल पर उपलब्ध कर रही है, जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकते है.

लेकिन अभी भी कुछ लोगो को जमाबंदी पोर्टल https://jamabandi.nic.in/ पर हरियाणा जमीन की रेगिस्टी चेक करने में परेशानी होती है. इसलिए, आज के पोस्ट में रजिस्ट्री चेक करने से सम्बंधित सभी प्रक्रिया आसान भाषा में उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर बेहद कम समय में घर बैठे देख सकते है.

ऑनलाइन हरियाणा रजिस्ट्री चेक – हाइलाइट्स

विषयहरियाणा रजिस्ट्री चेक करे ऑनलाइन
माध्यमऑनलाइन (मोबाइल या लैपटॉप से)
वेबसाइट की स्थितिएक्टिव
लाभार्थीराज्य के जमीन मालिक
रजिस्ट्री डिटेल्सक्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jamabandi.nic.in

हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री कैसे चेक करे?

राज्य में अपने संपत्ति की रजिस्ट्री, जमीन, प्लाट, भूखंड, दुकान, आवासीय भूखंड, कृषि भूमि आदि की रेगिस्टी चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: जमीन के रजिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Property Registration सेक्शन में जाए.

Haryana Jamin Registry

स्टेप 3: इस सेक्शन से View Registered Deeds के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: क्लिक करनी के बाद एक लॉग इन पेज ओपन होगा. यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है, तो आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे, अन्यथा रजिस्ट्रेशन करे

स्टेप 5: लॉग इन होने के बाद नए पेज पर मांगे गए सभी जानकारी डाले जैसे:

  • अपने पर जिला, तहसील और रजिस्ट्री नंबर दर्ज करें
  • रजिस्ट्री की दिनांक, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन वर्ष आदि सेलेक्ट करे
  • Deed Name का चुनाव करें
  • खरीदने और बेचने वाले का नाम
  • कैप्चा कोड

स्टेप 6: उपरोक्त सभी जानकारी डालने के बाद “Search” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही हरियाणा जमीन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.

इस प्रकार बेहद कम समय में अपने जमीन का रजिस्ट्री चेक कर सकते है. इस प्रक्रिया को मोबाइल या लैपटॉप से भी फॉलो किया जा सकता है.

हरियाणा रजिस्ट्री सम्बंधित जानकारी कैसे देखे?

ऑनलाइन जमाबंदी पोर्टल पर प्रॉपर्टी समबन्धित अन्य जानकारी देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. वेबसाइट के मेनू में से All Section पर क्लिक करे. क्लिक करने पर निम्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा.

  • Owner information
  • Kashatkar sMakbuja
  • total land information
  • irrigation information
  • Land details for Majrua or Gair Majrua
  • Details of Khewat/Khatoni

इनमे से किसी के भी विषय में पूरी जानकारी पता करने के लिए उस विकल्प पर क्लिक कर आगे की प्रोसेस फॉलो कर सकते है.

हरियाणा रजिस्ट्री फीस एवं स्टाम्प ड्यूटी की पूरी जानकारी देखे

हरियाणा में किसी व्यक्ति द्वारा किसी जमीन को खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है. जब भी किसी संपत्ति की रजिस्ट्री किया जाता है, तो पहले इन दोनों फीस का भुगतान करना अनिवार्य है. आइए रेगिस्टी फीस और स्टाम्प ड्यूटी की पूरी जानकारी निचे देखते है.

स्टाम्प ड्यूटी:

डीड के प्रकारस्टाम्प ड्यूटी
बिक्री डीड पर5% से 8% तक
विनिमय डीड5% से 8% तक
लोन समझौता पर5% से 8% तक
साझेदारी डीड पर5% से 8% तक
गिफ्ट डीड पर5% से 8% तक

हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री शुल्क: जब आपने अपने जमीन की रेगिस्टी कराए होंगे, उस समय निम्न प्रकार शुल्क देना पड़ा होगा.

संपत्ति मूल्य 25 लाख रुपये से कम10,000 रुपये
संपत्ति मूल्य 25 लाख रुपये से 40 लाख रुपये20,000 रुपये
संपत्ति मूल्य 40 लाख रुपये से 50 लाख रुपये25,000 रुपये
संपत्ति मूल्य 50 लाख रुपये से 60 लाख रुपये30,000 रुपये
संपत्ति मूल्य 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये35,000 रुपये
संपत्ति मूल्य 70 लाख रुपये से अधिक40,000 रुपये

हालाँकि इन दोनों शुल्कों में विकलांग व्यक्तियों, शहीद परिवारों और ग्रामीणों को कुछ छुट भी मिलती है. आप अपने जमीन की रजिस्ट्री चेक जिस सेक्शन करेंगे. उसी केटेगरी में स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस देख सकते है.

Note: इस पोस्ट में स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री फीस केवल आपके जानकारी के जोड़ा है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो कर सकते है.

हरियाणा रजिस्ट्री चेक से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी पोर्टल से रजिस्ट्री चेक करने के दौरान निम्न जानकारी चेक कर सकते है.

Deed Registration Appointmentक्लिक करे
Checklist For Deed Registrationक्लिक करे
Stamp Duty and Registration Feesक्लिक करे
View Registered Deedsक्लिक करे
हरियाणा म्युटेशनक्लिक करे
हरियाणा में जमीन मालिक का नामक्लिक करे
हरियाणा जमाबंदी नकलक्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. हरियाणा में रजिस्ट्री कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट रजिस्ट्रेशन के https://jamabandi.nic.in/ पर जाए और प्रॉपर्टी विकल्प में से View Registered Deeds पर क्लिक कर लॉग इन करे. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी डाले और सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद आपके रजिस्ट्री की जानकारी दिखाई देगी, जहाँ से प्रिंट पर क्लिक कर रजिस्ट्री डाउनलोड करे.

Q. मैं हरियाणा में अपना संपत्ति पंजीकरण ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

संपत्ति पंजीकरण देखने हेतु पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. उसके बाद Property Registration से Registered Deeds पर क्लिक कर लॉग इन करे और सभी जानकारी डाले और संपत्ति पंजीकरण देखे.

Q. जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Haryana?

हरियाणा में जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए जमाबंदी पोर्टल को ओपन करे या नजदीकी राजस्व विभाग के ऑफिस में जाए और अपने जमीन से जुड़े जानकारी प्रदान करे. अधिकारी द्वारा आपके जमीन का पुराना रिकॉर्ड ढूढ़ कर दे दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment