हरियाणा में जमीन मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य में लोगो के सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है, जिसके मदद से जमीन सम्बंधित जानकारी अब घर बैठे से निकाल सकते है. यदि आपको पता नही है कि आपकी जमीन किसके नाम से रजिस्टर्ड है, तो अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर जाकर अपने नाम की जमीन पता कर सकते है. इस पर पोर्टल पर जमीन देखने के लिए आपके पास खेवट, खसरा नंबर या व्यक्ति की नाम की जानकारी होनी चाहिए.

कई बार लोग भूल जाते है कि जिस जमीन में वह रह रहे है, या खेती कर रहे है, वो जमीन किसके नाम से है. ऐसे स्थिति में जमीन मालिक का नाम पता करने की सबसे आसान माध्यम अधिकारिक वेबसाइट है. इस पोस्ट में हरियाणा में जमीन मालिक का नाम निकालने की पूरी जानकारी दी गई है, जिसे आपको फॉलो करना होगा.

हरियाणा में जमीन मिलिक का नाम देखे: हाइलाइट्स

आर्टिकल का नामहरियाणा में जमीन मिलिक का नाम निकाले
उद्देश्यजमीन की जानकारी प्राप्त करना
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
माध्यमऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jamabandi.nic.in/

हरियाणा में जमीन मालिक का नाम कैसे पता करें

स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से जमाबंदी के सेक्शन में जाए और Jamabandi Nakal For Checking के विकल्प पर क्लिक करे.

Haryana Jamin malik ka naam

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से हरियाणा में जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए कई विकल्प दिया होगा. जैसे;

  • By Owner Name 
  • By Khewat
  • By Khasra/Survey No.
  • By Date of Mutation

आप जिस भी डाक्यूमेंट्स या जानकारी से जमीन मालिक का नाम देखना चाहते है, उस विकल्प पर टिक करे.

bhumi malik ka naam dekhe Haryana

स्टेप 4: उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे. सेलेक्ट करने पर पेज रीलोड होगा. उसके बाद तहसील को सेलेक्ट करे.

स्टेप 5. पुनः पेज रीलोड होने के बाद अपना गाँव और जमाबंदी वर्ष (जैसे 2018-19, 20-21) को सेलेक्ट करे.

स्टेप 6: इसके बाद एक पेज पर Select Owner का विकल्प दिखाई देगा. इसमें आप जिस प्रकार के जमीन मालिक नाम देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे. जैसे निजी आदि.

naam dekhe

स्टेप 7: निचे आपके क्षेत्र से सम्बंधित सभी जमीन मालिक का नाम आ जाएगा. आप जिस भी मालिक का जमीन पता करना चाहते है, उसके नाम पर क्लिक करे.

स्टेप 8: क्लिक करने के बाद उस जमीन मालिक के नाम से सम्बन्धी जमीन खतौनी और खेवट के साथ एक पेज ओपन होगा. आप जिस जमीन के मालिक नाम पता करना चाहते है, उसके सामने दिए “Nakal” के विकल्प पर क्लिक करे.

jamin malik ka naam haryana

स्टेप 9: नकल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर हरियाणा जमीन मालिक का नाम सभी जानकारी के साथ दिखाई देगा.

Haryana Jamin Malik ka naam check kare

इस पेज पर जमीन मालिक के नाम के साथ खसरा, खतौनी, खेवट नंबर एवं अन्य जानकारी उपलब्ध है. जो हरियाणा में जमीन मालिक के नाम को वेरीफाई करने में मदद करता है.

इसी प्रकार हरियाणा में किसी भी जमीन के मालिक का नाम सरलता से निकाल सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक

जमीन मालिक का नाम निकालेक्लिक करे
खेवट / खतौनी डिटेल्सक्लिक करे
हरियाणा म्युटेशनक्लिक करे
हरियाणा जमाबंदी नकलक्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

FAQs

Q. हरियाणा में जमीन मालिक का नाम कैसे पता करें ऑनलाइन?

हरियाणा में जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करे. इसके बाद All Section में से Owner Details पर क्लिक कर जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष सेलेक्ट करे. अब ओनर के सेक्शन में से निजी को सेलेक्ट कर जमीन मालिक का नाम पता करे.

Q. मैं हरियाणा में अपना संपत्ति पंजीकरण ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

हरियाणा में संपत्ति रजिस्ट्रेशन से जुड़े जानकारी देखने हेतु पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और पंजीकरण देखे.

Q. हरियाणा में जमीन मालिक का नाम पता करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ऑनलाइन जमीन मालिक का नाम पता करने की अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment