हिमाचल में अपनी जमीन कैसे देखे: अब हिमाचल में ऐसे चेक करे अपनी जमीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप हिमाचल प्रदेश के नागरिक है और अपनी जमीन को देखना चाहते है, तो इसके लिए पहले राजस्व विभाग के ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन अब हिमाचल प्रदेश सरकार अपने नागरिको के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल Himbhoomi उपलब्ध किया है. जिसके माध्यम से भूमि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.

अपनी जमीन चेक करने के लिए आपके पास कुछ साधारण जानकारी जैसे, राज्य का नाम, जिला, गाँव होनी चाहिए. अधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दर्ज कर बेहद कम समय में जमीन चेक कर सकते है. यदि आपको इसकी प्रक्रिया नही पता है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

Himachal में जमीन देखने से संबंधित आवश्यक जानकारी

पोस्ट का नामहिमाचल में अपनी जमीन कैसे देखे
विभाग का नामहिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यजमीन रिकॉर्ड देखना
प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे
संपर्क विवरण91-177-2623678
dlr-hp@nic.in

हिमाचल में अपनी जमीन कैसे देखे ऑनलाइन

हिमाचल प्रदेश जमीन देखने के लिए सबसे पहले गूगल पर क्रोम ओपन करे और ” हिमभूमि लिखकर सर्च करे.

  • सर्च करने के बाद सबसे पहले आए विकल्प यानि HIMBHOOMI-ROR Distribution Through Public Interface पर क्लिक करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के जानकारी दर्ज करने के लिए आप्शन दिखाई देगा.
  • इसमें सबसे पहले अपना जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष (जैसे सबसे नजदीकी वर्ष 2004) को सेलेक्ट करे.
Himbhoomi Jamabandi Nikale
  • इसके बाद निचे कुछ और जानकारी दर्ज करने का विकल्प खुल जाएगा. जिसे अपने जरुरत के अनुसार भरे.
  •  इस पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जैसे;
    • प्रति की किस्म चुने
    • विकल्प खेवट, खतौनी, या खसरा में से किसी पर टिक करे
    • रिपोर्ट चुने
    • जमाबंदी के लिए खेवट भरे/चुने
himanchal me apni jamin dekhne ke liye apni sabhi details ko darj kar ok button par clik kare
  • सभी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गए काप्त्चा कोड डाले और “OK” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद एक नए पेज ओपन होगा. जिसमे हिमभूमि जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगा. इसमें अपनी जमीन देख सकते है.
HP Jamabandi Nakal dekh skte hai

इस प्रकार अपने जमीन को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है.

हिमाचल में जमीन का सर्किल रेट कैसे चेक करे

यदि हिमाचल प्रदेश में अपने गावं का सर्किल रेट चेक करना चाहते है तो इसके लिए हिमाचल प्रेदश सरकार ने ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध किया है. जिसके माध्यम से ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर अबिठे चेक कर सकते है.

हिमाचल में जमीन का सर्किल रेट चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • हिमाचल प्रदेश में किसी भी गावं का सर्किल रेट चेक करने के लिए सबसे पहले department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर View Circle Rates के आप्शन पर क्लीक करे.
himanchal me apne gawn ka circle rate dekhne ke liye circle rate ke option par click kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना डिस्ट्रिक को सेलेक्ट करना है.
himanchal me apne gawn ka circle rate dekhne ke liye distric select kare
  • फिर अपना SRO Office को सेलेक्ट करे और submit बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Download PDF के आप्शन पर क्लीक करे.
himanchal me apne gawn ka circle rate dekhne ke liye download pdf par click kare
  • Download PDF पर क्लीक करने के बाद आपके गावं का सर्किल रेट डाउनलोड हो जाएगा.
  • PDF ओपन कर अपने गावं या क्षेत्र का सर्किल रेट देख सकते है.
himanchal me jamin ka circle rate dekhe

इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से आसानी से हिमाचल प्रदेश के किसी भी गावं का सर्किल रेट देख सकते है.

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. Himachal में अपनी जमीन कैसे देखें?

हिमाचल में ऑनलाइन अपनी जमीन देखने के लिए सबसे पहले department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाकर अपने डिस्ट्रिक और अपने जमीन का details को दर्ज कर अपना जमीन देख सकते है.

Q. मैं हिमाचल प्रदेश में अपना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

हिमाचल प्रदेश में अपना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाए. इसके बाद अपने डिस्ट्रिक और अपने जमीन का details को दर्ज करे. इसके बाद कैप्चा दर्ज कर ok बटन पर क्लिक करे

Q. जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें HP?

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाकर अपने जमीन का रिकॉर्ड देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment