झारखण्ड भू नक्शा चेक कैसे करें 2023 bhu naksha jharkhand nikale: झारखण्ड राजस्व भूमि सुधार विभाग ने भू नक्शा देखने या पीडीऍफ़ निकालने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आप अपने घर बैठे स्मार्ट फ़ोन या computer से भू नक्शा देख या निकाल सकते है. इसके लिए पहले की तरह भूमि सुधार विभाग कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है और न ही पैसा और समय दोनों की बर्बादी करनी है.
jharbhunaksha.jharkhand.gov.in पर नक्शा प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है. सभी विवरण को सुद्ध-सुद्ध अक्षरों में भरना होता है. लेकिन, इस डिजिटल प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकांश झारखण्ड के निवासी इस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है.
ऑनलाइन पोर्टल पर झारखंड के राजस्व, पंजीकरण तथा भूमि-सुधार विभाग द्वारा सभी राजस्व भूमि रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा गया है. इस पोस्ट में झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकाले के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दिया गया है, जिसके मदद से ऑनलाइन झारखण्ड भू नक्शा निकाल सकते है.
झारखंड भू नक्शा डाउनलोड या चेक कैसे करें 2023
- ऑनलाइन झारखंड भू नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ को अपने किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में open करना है. उसके बाद आप अपने भू नक्शा देखने कि विवरण को open कर लेना है.
- उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद जैसे ही वेबसाइट open हो, left side में सभी विवरण जैसे जिला, सर्किल, हल्का और अपना मौजा को select कर लेना है.

- उपरोक्त विवरण को सेलेक्ट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए मौजा का नक्शा खुल जायेगा, इस नक़्शे में आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट कर लेना है. या डायरेक्ट ऊपर दिए सर्च बॉक्स में खसरा नंबर को सेलेक्ट कर सकते है.
- सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद left side में Plot information यानि उस खसरा नंबर का सारा details आपके सामने स्क्रीन पर दिखेगा. इसमे आप चेक कर सकते है कि सभी details सही है या नहीं. जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

- सावधानीपूर्वक सभी plot information को देखने के बाद अपने भू नक्शा रिपोर्ट देखने के लिए निचे के तरफ map report को सेलेक्ट कर लेना है.

- map report को सेलेक्ट करने के बाद नक्शा के साथ-साथ नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या भूमि संबधित सभी जानकारी दिखाई देगा.
- झारखण्ड राज्य के भू नक्शा पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए map report details पर क्लिक करे. या प्रिंट आउट लोगो पर क्लिक कर save as कर डाउनलोड कर सकते है.

इस प्रकार बिना किसी परेशानी के झारखण्ड भू नक्शा ऑनलाइन चेक या डाउनलोड कर सकते है. ध्यान दे, यदि भू नक्शा डाउनलोड होने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो, तो वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.
जिलेवार झारखण्ड भू नक्शा चेक व डाउनलोड कैसे करे?
बोकारो (BOKARO) | दुमका (DUMKA) |
धनबाद (DHANWAD) | पाकुड़ (PAKUD) |
गुमला (GUMLA) | गोंडा (GONDA) |
लोहरदग्गा (LOHARDAGGA) | साहिबगंज (SAHEBGANJ) |
गढ़वा (GARHWA) | पूर्वी सिंहभूम (EAST SINGHBHUM) |
सिमडेगा (SIMDEGA) | पलामू (PLAMU) |
रांची (RANCHI) | लातेहार (LATEHAR) |
खुटी (KHUTI) | चतरा (CHATRA) |
पश्चमी सिंहभूम (PASCHAMI SINGHBHUM) | हजारीबाग (HAZARIBAG) |
सराइकेला खरसावाँ (SARAIKELA KHARSAARWAN) | कोडरमा (KODARMA) |
गिरीडीह (GIRIDIH) | देवगढ़ (DEVGARH) |
रामगढ़ (RAMGARH) | जामताड़ा (JAAMTADAA) |
झारखण्ड राज्य से सम्बंधित कुछ जानकारि लिंक पर क्लिक कर प्राप्त करें.
झारखण्ड जमीन का सरकारी रेट कितना है
झारखण्ड में जमीन रजिस्ट्री कैसे करें
सारांश:
भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in ओपन करे. इसके बाद अपना जिला, सर्किल, हल्का और मौजा सेलेक्ट करे. इस प्रक्रिया के बाद मौजा का मैप दिखाई देगा, इसमें अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करे. अब Map Report को सेलेक्ट करे. इसके बाद उस जमीन का नक्शा खुल जायेगा. प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके भू नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी देखे:
अक्शर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs
ऑनलाइन झारखण्ड भू नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें. होम पेज के टॉप पर search बॉक्स में खसरा नंबर से या प्लौट संख्या दर्ज करें. और पेज के left side में जिला, सर्कल, हल्का और मौजा जैसे विवरण दर्ज करें. इसके बाद प्लॉट इनफार्मेशन को सेलेक्ट करें. नक्शा में खसरा नंबर को सेलेक्ट कर अपने भू नक्शा का सभी details देख या पीडीऍफ़ निकाल सकते है.
ऑनलाइन खसरा नंबर से झारखण्ड भू नक्शा देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. उसके बाद left side ऊपर के तरफ सर्च बॉक्स में खसरा नंबर से नक्शा को सर्च करें. उसके बाद प्लॉट इनफार्मेशन देखें. उसके बाद खसरा नंबर संख्या चेक कर अपने जमीन का भू नक्शा का पीडीऍफ़ निकाल सकते है.
भूलेख झारखण्ड अपना खाता खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए. https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ पर जाएँ. इसके बाद अपना खाता देखें ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना जिला, अंचल और गांव का नाम चुनें. इसके बाद अपने नाम या मौजा के अनुसार लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करें.