अगर झारखण्ड में जमींन का खतियान डाउनलोड चाहते हैं, तो सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को उपलब्ध कर दिया गया है जिसके मदद से आप अपने घर बैठे बहुत ही आसानी से झारखण्ड के जमीन का खतियान डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खतियान के विकल्प पर क्लिक कर जमीन सम्बंधित जानकारी डालनी होगी. फिर आप खतियान डाउनलोड कर पाएँगे.
झारखण्ड खतियान क्या होता है
झारखण्ड खतियान झारखण्ड के जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो खतौनी शब्द से मिलकर खतियान बना है, इस दस्तावेज में जमीन के मालिक का पूरा विवरण होता है, जैसे: नाम, पिता का नाम, मौजा का नाम, जाति, थाना नंबर, अंचल का नाम, जिला का नाम, राज्य का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर , जमीन के चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप, नवैयत-जमाबंदी नंबर, जिस कागज आदि जैसे सभी विवरण उपलब्ध होता है. उसे जमीन का खतियान कहते है. इसमें जमीन सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
झारखण्ड खतियान डाउनलोड करने की आवश्यक जानकारी
- जिला का नाम
- अंचल का नाम
- हल्का,
- मौजा का नाम
- खाता नंबर
- जमीन का किस्म आदि.
झारखण्ड खतियान डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करे
- झारखण्ड खतियान डाउनलोड करने के लिए पहले राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर खाता एवं रजिस्टर-।। देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे सबसे पहले खतियान के विकल्प पर टिक करे. उसके बाद दिए गए जानकारी दर्ज करे. जैसे:
- जिला का नाम
- अंचल का नाम
- हल्का नाम
- मौजा नाम
- खाता नंबर
- जमीन का किस्म
- अब सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डाले और “खतियान” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर झारखण्ड जमीन के खतियान ओपन हो जाएगा.
- अब इसे डाउनलोड करने के लिए प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करे. इसके बाद save का बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
झारखण्ड जमीन खतियान का महत्व
- भूमि रिकॉर्ड का सुरक्षित रखना खतियान भूमि संबंधी जानकारी को सुरक्षा करता है.
- खतियान भूमि मालिक के अधिकार की पुष्टि करता है जिसके नाम पर भूमि दर्ज है.
- खतियान भूमि रिकॉर्ड के माध्यम से संपत्ति की सूचना एकत्र की जाती है.
- खतियान भूमि रिकॉर्ड से वित्तीय लेन-देन करने के गारंटी के रूप में उपयोगी होता है.
- जमीन का खतियान क़ानूनी रूप से सुरक्षा प्रदान करता है और भूमि संबंधी विवादों को सुलझाने में मदद करता है.
- खतियान भूमि रिकॉर्ड विकास परियोजनाओं को समर्थन देने में मदद करता है.
शरांश: झारखण्ड में जमीन का खतियान डाउनलोड करने के लिए झारखंड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार वेबसाइट पर जाए और खाता एवं रजिस्टर 2 के ऑप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद खतियान को टीक करके पूछी गई जानकारी को दर्ज कर खतियान डाउनलोड कर सकते है.
झारखण्ड खतियान डाउनलोड से संबधित प्रश्न: FAQs
झारखण्ड खतियान डाउनलोड करने के लिए https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाए और खाता एवं रजिस्टर 2 पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और खतियान पर क्लिक करे. इसके बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर खतियान डाउनलोड करे.
झारखंड में खतियान ऑनलाइन चेक करने के लिए झारखण्ड के भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने जमीन कीजानकारी दर्ज कर चेक कर सकते है.
Jharbhoomi पोर्टल पर ऑनलाइन झारखण्ड राज्य के जमीन रिकॉर्ड को देखने के लिये आपको अपना खाता, सख्या दर्ज कर जमीन का विवरण और रिकार्ड्स ऑनलाइन देख सकते है.
संबंधित पोस्ट,