यूपी भू रिकॉर्ड कैसे निकाले – घर बैठे यूपी भू रिकॉर्ड ऐसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धोखाधड़ी की संभावनाओं को कम करने के लिए और महत्वपूर्ण लैंड डॉक्यूमेंट्स को बिना किसी परेशानी के मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट UPbhulekh.in शुरू किया गया है. स्थान और मौजूदा मर्जिंग सहित भूमि रिकॉर्ड की पुष्टि करते समय उचित सावधानी सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर रही है जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी धोखाधड़ी का सिकार न बने.

भूमि रिकॉर्ड यानि मालिक और प्लॉट की जानकारी का उपयोग करके राज्य के विभिन्न सरकारी कार्य में या बैंक द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते है. भूमि अधिग्रहण उद्देश्यों के लिए पोर्टल पर यूपी भू नक्शा कि details या मैप देखने की अनुमति देता हैं.

यूपी भूमि रिकॉर्ड कैसे निकले

  • यूपी भूमि रिकॉर्ड निकालने के लिए सबसे पहले यूपी भू अभिलेख ऑनलाइन वेबपोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करे. विजिट करने के बाद आपके होम स्क्रीन पर भु अभीलेख उत्तर प्रदेश खुल जायेगा.
  • होम स्क्रीन पर सबसे पहले अपना जनपद चुनें.
  • जनपद चुनने के बाद अगला ऑप्शन तहसील को चुनने.
  • तहसील को चुनने के बाद ग्राम चुनें.
  • अगर गाँव का नाम शो नहीं कर रहा है तो आप अपने गाँव का पहला अक्षर चुनेंगे
  • आगे नये पेज खुलेगा जिसमे आपको 4 विकल्प मिलेगा. आप निम्न विकल्प के माध्यम से यूपी भूमि रिकॉर्ड देख सकते है.
  • गाटा/खसरा संख्या द्वारा खोजें.
  • खाता संख्या द्वारा खोजें.
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें.
  • नामांतरण दिनांक से खोजें.

Note: आप इसमे से किसी भी विकल्प द्वारा जमीन का रिकॉर्ड देख सकते है. इस आर्टिकल में खातेदार के नाम द्वारा खोजे विकल्प को सेलेक्ट कर उदाहरण के रूप में बताएँगे.

  • आप अपने नाम के अनुसार खोजे विकल्प को सेलेक्ट कर सर्च करें.
  • नाम verify करने के बाद कैप्चा कोड को फील करें.
  • कैप्चा कोड को फील करने के बाद खाताधारी का सारा विवरण खुल जायेगा.
up jamin record dekhe
  • अगर खाताधारी के जमीन रिकॉर्ड का पीडीऍफ़ निकालना चाहते है, तो प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर यूपी भूमि रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते है.

युपि भू अभिलेख वेब पोर्टल कौन सी सर्विस प्रदान करती है

यूपी भू अभिलेख पोर्टल प्रदान करनेवाली सर्विस निम्न है.

  • खाली प्रोपर्टीस का विवरण
  • दुश्मन प्रोपर्टीस का विवरण
  • जमीन एन्कम्ब्रन्स
  • पिछले मालिकों का विवरण
  • सार्वजनिक प्रोपर्टीस का विवरण
  • प्रकार, मालिकों का नंबर, शेयर होल्डिंग पैटर्न जैसे जमीन का विवरण
  • जमीन के खसरा और खाता विवरण
  • जमीन के मालिकों का विवरण
  • जमीन पार्सल की सटीक बाउंड्री

यूपी भू रिकॉर्ड की मुख्य डाक्यूमेंट्स

यूपी भू अभिलेख के 4 दस्तावेज कॉम्पोनेन्ट निम्न है.

  • खसरा नंबर. जमीन रिकॉर्ड के पहचान के लिए एक कोड नंबर होता है. इस खसरा नंबर का प्रयोग ज्यादातर गाँव में होता है. आप इससे जमीन का नक्शा के साथ-साथ details विवरण भी देख सकते है.
  • खतौनी. गाँव के सेलर्स/विक्रेताओं के लैंड होल्डिंग पैटर्न का अकाउंट नंबर है. जिसमे जमीन संबंधित सभी जानकारी रहती है.
  • खेवट. यह भी एक प्रकार का अकाउंट नंबर है लेकिन यह परिवार के सदस्य के लिए लैंड होल्डिंग अकाउंट नंबर है.
  • जमाबंदी नक़ल. यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसके अंतर्गत जमीन का सारा विवरण या मालिक का details रहता है. इसके साथ लोकेशन, साइज, पट्टा नंबर खसरा नंबर आदि जानकारी रहती है.

क्विक लिंक: यूपी भूमि रिकॉर्ड देखे के लिंक

Khatauni CodeClick Here
भूखंड / Gaate की बिक्री स्थितिClick Here
UP Bhulekh RegisterClick Here
Uttar Pradesh Bhu NakshaClick Here
Verification Of CertificatesClick Here
Check Khasra Khatauni OnlineClick Here
Check UP Land Record OnlineClick Here
Find Unique/ Gata CodeClick Here
Search Khasara Code WiseClick Here
Khatauni Nakal VerificationClick Here

शरांश:

सबसे पहले यूपी भू अभिलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होम पेज से जिस प्रकार के भी यूपी भूमि रिकॉर्ड जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उसके लिंक पर क्लिक करे. इसके बाद उससे सम्बंधित जानकारी जैसे जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव आदि की जानकारी डाले. भूमि सम्बंधित रिकॉर्ड स्क्रीन पर आने के बाद प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर ले.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. खसरा नंबर से यूपी भूमि रिकॉर्ड कैसे देखें?

खसरा नंबर से यूपी भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए सबसे पहले यूपी राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल bhuabhilekh.in को open करें. उसेक बाद होम स्क्रीन विवरण को फील करें जैसे जिला, गाँव, तहसील आदि. इसके बाद खसरा नंबर या खाताधारी के नाम से यूपी भूमि रिकॉर्ड देख पीडीऍफ़ निकाल सकते है.

Q. यूपी भू खाताधारी का नाम कैसे चेक करे?

यूपी भू खाताधारी का नाम चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी राजस्व सरकार की पोर्टल bhuabhilekh.in को open करे. जिला, तहसील, गाँव, ग्राम, पंचायत आदि डाले और खाता संख्या, खसरा संख्या के साथ अपना नाम सर्च करे. इसके बाद आपके नाम के साथ जमीन का नशा details के साथ दिखाई देगा.

Q. यूपी भू खतौनी कैसे निकाले?

यूपी भू खतौनी निकालना बहुत आसान है आप सबसे पहले यूपी राजस्व की वेबसाइट को ओपन करे और होम पेज पर मांगे गए सभी जानकारी जैसे जिला, तहसील, पंचायत, ग्राम आदि डाले और यूपी भू खतौनी निकाले.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment