मध्य प्रदेश ग्राम कोड कैसे देखे 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम कोड देखने के लिए मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कर दिया है, इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम का कोड आसानी से देख सकता है. लेकिन पहले ग्राम कोड देखने के लिए राज्य के सरकारी कार्यालय में जाकर भाग दौड़ करना पड़ता था. इसके पश्चात हमे अपने ग्राम का कोड प्राप्त होता था.

लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल आने से किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी. अब मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारिक पोर्टल के मदद से आसानी से ग्राम कोड देख सकते है. लेकिन अभी भी बहुत ऐसे लोग है जिन्हें, यह जानकारी नही है कि ग्राम कोड कैसे देखे.

मध्य प्रदेश ग्राम कोड क्या है

ग्राम कोड एक प्रकार का सात अंको का code होता है. जो प्रत्येक ग्राम पंचायत, जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम क्रमांक और ग्राम के नाम को दर्शाता है. इस कोड का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है.

ग्राम कोड का उपयोग ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी प्राप्त करे के लिए किया जाता है, माध्यम प्रदेश में कुल 23,012 ग्राम पंचायतें हैं, और इन सभी पंचायतो का अलग अलग कोड होता है. इसे कोड को मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग कार्यालय या मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा प्राप्त किया जा सकता है.

MP ग्राम कोड कैसे देखे ऑनलाइन

मध्यप्रदेश ग्राम कोड या पंचायत कोड देखने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोमे ब्राउजर में lgdirectory.gov.in सर्च करे, या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपना स्टेट को सेलेक्ट करे.
  • स्टेट सेलेक्ट करने के बाद अपने डिस्ट्रिक यानि जिला को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Enter CAPTCHA image code as shown above के बॉक्स में CAPTCHA Code दर्ज करे.
mp gram code dekhne ke liye details darj kare
  • CAPTCHA Code दर्ज करे के बाद Get Report के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर मध्यप्रदेश का ग्राम कोड, पंचायत कोड, डिस्ट्रिक कोड आदि सब दिख जाएगा.
mp gram  code dekhe

इस प्रकार दिए गए प्रकिया के मदद से घर बैठे ऑनलाइन MP ग्राम कोड देख सकते है.

ऑफलाइन मध्यप्रदेश ग्राम कोड कैसे देखे

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से मध्यप्रदेश ग्राम कोड देखना चाहते है तो निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, या ग्राम पंचायत कार्यालय जाए.
  • इसके बाद ग्राम कोड प्राप्त करने के लिए एक आवेदन लिख कर कर्मचारी के पास जामा करे.
  • इसके बाद कर्मचारी आप से कुछ दस्तावेज मागेगा, उसे जामा करे.
  • अब अधिकारी आपको आपके ग्राम कोड दे देगा.

मध्यप्रदेश ग्राम कोड देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मध्यप्रदेश ग्राम कोड देखने के लिए कुछ आवस्यक दस्तावोजो की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:

  • अधर कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • निवास पहचान पत्र 
  • मतदाता पहचान पत्र
  • खाताधारक का नाम  
  • खसरा संख्या 
  • मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. MP ग्राम पंचायत कोड क्या है?

ग्राम पंचायत कोड एक प्रकार का सात अंको का code होता है. जो प्रत्येक ग्राम पंचायत, जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम क्रमांक और ग्राम के नाम को दर्शाता है. इस कोड का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है.

Q. MP ग्राम पंचायत का कोड नंबर कैसे निकाले?

MP ग्राम पंचायत का कोड नंबर निकालने के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश के lgdirectory.gov.in वेबसाइट पर जाए. इसके बाद अपना राज्य और जिला को सेलेक्ट करे फिर CAPTCHA कोड दर्ज करे फर get Report के बटन पर क्लिक करे.

Q. ग्राम पंचायत कोड देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

ग्राम पंचायत कोड देखने की ऑफिसियल वेबसाइट lgdirectory.gov.in पर जाकर अपने पंचायत का कोड देख कसते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment