किसी भी जमीन का भू नक्शा निकालना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि नक्शा जमीन का एक अहम डॉक्यूमेंट है, जिससे जमीन की आकृति और आकार का पता चलता है. एमपी भू नक्शा देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आप भू नक्शा पर क्लिक कर सम्बंधित जानकारी दर्ज कर नक्शा देख पाएँगे.
मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन?
- सबसे पहले मध्य प्रदेश राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेबपोर्टल https://mpbhulekh.gov.in/ को open करें.
- वेबपोर्टल open करने के बाद होम स्क्रीन पर भू भाग नक्शा आप्शन पर क्लिक करें.
- भू भाग नक्शा पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
- ग्राम भू नक्शा पर क्लिक करने के बाद जिला, तहसील व् गाँव को सेलेक्ट करने के बाद plot भूमि बिंदु पर क्लिक करें.

- plot भूमि बिंदु पर क्लिक करने के बाद उसके निचे निजी भूमि पर क्लिक करें.

- उसके बाद निचे स्क्रॉल करके खसरा विवरण पर क्लीक करें.

- खसरा विवरण बॉक्स open होगा उसके अन्दर खसरा नंबर फील करें.
- खसरा नंबर को फील करने के बाद जमीन का भू नक्शा होमेस्क्रीन पर देख सकते है.

- मध्यप्रदेश भू नक्शा उपरोक्त पक्रिया को पूर्ण करने के बाद होम स्क्रीन पर देख सकते है जिसमे आपके जमीन के आस/पास की जमीन मालिक का नाम खसरा नंबर से पता कर सकते है. नक्शा ctrl p प्रेस कर डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
- नक्शा प्राप्त करने के बाद आस/पास की जमीन का स्ट्रक्चर और अपने जमीन का रास्ता सम्बंधित आदि सुविधा को प्राप्त कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट
मध्य प्रदेश भू नक्शा से जुड़े प्रश्न: FAQs.
भारत के सभी राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है. मध्य प्रदेश निवासियों के लिए mpbhulekh.gov.in ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल लांच किया गया है
MP भू नक्शा देखने के लिए राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें.
जिला, तहसील, RI एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें.
WRIGHT side मैप में अपने जमीन का प्लाट या खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
Plot Info में खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करें.
अब अपने खेत का नक्सहा देख सकते है व् डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
जमीन का भू नक्शा देखनेवाला अप्प गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों उपलब्ध है. लेकिन सबसे रेटिंग और सही कार्य करने वाला अप्प bhunaksha CG है. जिसका उपयोग किसी भी एंड्राइड सेट पर किया जा सकता है.
किसी भी जमीन को मापने के लिए सबसे पहले बहरी भुजाओं की माप करें.
फिर एक सफेद कागज पर बहरी भुजाओं की नक्शा बनायें जमीन की माप करने के लिए कम से कम तिन भुजा और अधिकतर कई भुजा हो सकती है. इस प्रकार जमीन का नक्शा त्रिभुज या बहुभुज हो सकता है.
किसी भी जमीन का नक्शा एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिससे जमीन का आकार और क्षेत्र का पता चलता है.