किसी भी जमीन का भू नक्शा देखना या निकालना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्यूँकि नक्शा जमीन का एक अह्यम डॉक्यूमेंट होता है. जिससे जमीन की आकृति और आकार का पता चलता है. नक्शा से जमीन चतुर्भुज है या त्रिभुज किस एंगल में है पता चलता है क्यूँकि जमीन पर कोई घर निर्माण करवाया जाता है तो रास्ता व मकान की शीफ्टिंग की जाती है जिसके लिए नक्शा की आवश्यकता पड़ती है.
भू नक्शा ऑनलाइन देखने या डाउनलोड करने के लिए मध्य-प्रदेश राजस्व सरकार द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरु किया गया है जिसकी मदद से कम समय में किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च कर मध्य-प्रदेश भू नक्शा देख सकते है.
मध्य-प्रदेश का कोई भी व्यक्ति व जमीन मालिक अपने घर बैठे जमीन (Land) की भौगोलिक स्थिति आसानी से देख सकते हैं और अपनी जमीन की स्थिति को स्पष्ट कर सकते हैं, इसके अलावा भूमि की खरीद व बिक्री में भी Bhu-Naksha Madhya Pradesh राज्य की अहम हिस्सा रहा है भू सम्बंधित लगभग सभी प्रक्रिया को डिजिटल होने से नागरिकों को बहुत सहायता मिल रही है. मध्य प्रदेश भू नक्शा देखने के लिए इस आर्टिकल को सावधानीपूर्वक स्टेप by स्टेप फॉलो कर मध्य प्रदेश भू नक्शा देख व डाउनलोड कर सकते है.
नक्शा होता क्या है?
किसी भी जगह दिशा और आकार का ज्ञान नक्शा के द्वारा ही प्राप्त होता है नक्शा किसी भी जगह और एरिया की जानकारी प्राप्त करता है जिससे व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह आसानी से नक्सा के सहारे यात्रा करता है. नक्शा बड़ी-बड़ी चटानो तथा झील नदियों का आकर लम्बाई चौड़ाइ ज्ञात करता है नक्शा नये ग्राम नये जगह को खोजने व विशेस रूप से जाँच/परताल करने में मदद करता है.
नक्शा निम्न क्षेत्रों में ज्यादा सामिल है.
- यात्रा: क्यूँकि नक्शा के मदद से ही समुंद्री मार्ग, स्थल मार्ग, गगन मार्ग तीनों महत्वपूर्ण यात्रा के लिए नक्शा की आवश्यकता पड़ती है.
- नक्शा के द्वारा ही व्यापार का संचालन तेजी से हो पता है. जिसमे व्यापारी एक स्थान से दुसरे स्थान तक यात्रा करते है.
- नक्शा की मदद से ही सरकार व प्राइवेट कंपनिया अपनी फैक्ट्री खाली स्थान सर्च कर लगाती है.
- नक्शा शिक्षा सम्बंधित सभी विधार्थियों को भोगोलिक विशेष नकारी देता है जैसे चाँद की दुरी पृथ्वी के अनुसार गणना करना आदि.
मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन?
मध्य-प्रदेश भू नक्शा देखने के लिए जमीन सम्बंधित लगभग सभी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है. जिसका उपयोग घर बैठे एंड्राइड सेट पर किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर सर्च कर सकते है. यह सुविधा आम नागरिकों और किसानो के लिए काफी लाभदायक है. क्यूँकि कोई भी व्यक्ति भू नक्शा देखने के लिए पहले के तरह सरकारी कार्यालय न जाकर अपने स्मार्ट फ़ोन पर भू नक्शा देख सकते है.
- सबसे पहले मध्य प्रदेश राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेबपोर्टल https://mpbhulekh.gov.in/ को open करें.
- वेबपोर्टल open करने के बाद होम स्क्रीन पर भू भाग नक्शा आप्शन पर क्लिक करें.
- भू भाग नक्शा पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
- ग्राम भू नक्शा पर क्लिक करने के बाद जिला, तहसील व् गाँव को सेलेक्ट करने के बाद plot भूमि बिंदु पर क्लिक करें.

- plot भूमि बिंदु पर क्लिक करने के बाद उसके निचे निजी भूमि पर क्लिक करें.

- उसके बाद निचे स्क्रॉल करके खसरा विवरण पर क्लीक करें.

- खसरा विवरण बॉक्स open होगा उसके अन्दर खसरा नंबर फील करें.
- खसरा नंबर को फील करने के बाद जमीन का भू नक्शा होमेस्क्रीन पर देख सकते है.

मध्यप्रदेश भू नक्शा उपरोक्त पक्रिया को पूर्ण करने के बाद होम स्क्रीन पर देख सकते है जिसमे आपके जमीन के आस/पास की जमीन मालिक का नाम खसरा नंबर से पता कर सकते है. नक्शा ctrl p प्रेस कर डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
नक्शा प्राप्त करने के बाद आस/पास की जमीन का स्ट्रक्चर और अपने जमीन का रास्ता सम्बंधित आदि सुविधा को प्राप्त कर सकते है.
नक्शा सम्बंधित:
झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकाले ऑनलाइन
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले
बिहार में अपने नाम से जमीन का नक्शा कैसे देखें
MP MAP RELATED: FAQs.
भारत के सभी राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है. मध्य प्रदेश निवासियों के लिए mpbhulekh.gov.in ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल लांच किया गया है
MP भू नक्शा देखने के लिए राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें.
जिला, तहसील, RI एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें.
WRIGHT side मैप में अपने जमीन का प्लाट या खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
Plot Info में खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करें.
अब अपने खेत का नक्सहा देख सकते है व् डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
जमीन का भू नक्शा देखनेवाला अप्प गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों उपलब्ध है. लेकिन सबसे रेटिंग और सही कार्य करने वाला अप्प bhunaksha CG है. जिसका उपयोग किसी भी एंड्राइड सेट पर किया जा सकता है.
किसी भी जमीन को मापने के लिए सबसे पहले बहरी भुजाओं की माप करें.
फिर एक सफेद कागज पर बहरी भुजाओं की नक्शा बनायें जमीन की माप करने के लिए कम से कम तिन भुजा और अधिकतर कई भुजा हो सकती है. इस प्रकार जमीन का नक्शा त्रिभुज या बहुभुज हो सकता है.
किसी भी जमीन का नक्शा एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिससे जमीन का आकार और क्षेत्र का पता चलता है.