हरियाणा भू नक्शा कैसे देखें 2024: डाउनलोड कैसे करे

हरियाणा राज्य के राजस्व विभाग अब पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. भू नक्शा संबंधित लगभग सभी कार्यो को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर व्यवस्थित कर दिया गया है. क्योंकि, पहले हरियाणा भू नक्शा सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए कार्यालय जाना पड़ता था. जिसमे काफी समय लगता था और समय पर कार्य भी नहीं हो पता था व पैसे की बर्बादी भी होती थी.

जमीन का भू नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिससे जमीन की आकर और एरिया का पता चलता है. उपरोक्त समस्यायों को नज़र में रखते हुए आम नागरिकों के लिए राजस्थान राजस्व द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल के मदद से हरियाणा भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है.

ऑनलाइन वेबपोर्टल में हरियाणा भू नक्शा देखने के लिए कुछ दस्तावेज और जानकारी की जरुरत पड़ती है. जैसे जिला, गाँव, तहसील आदि. यदि आपको सभी जानकारी पता है, तो हरियाणा भू नक्शा कैसे देखे के को फॉलो कर अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है.

ऑनलाइन हरियाणा भू नक्शा कैसे देखें?

हरियाणा भू नक्शा देखने के लिए राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल, जिसका उपयोग आप अपने घर बैठे कर सकते है. किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर Jamabandi.nic.in को एंड्राइड सेट या computer से चेक कर सकते है.

भूमि नक्शा हरयाणा ऑनलाइन देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

  • ऑनलाइन हरियाणा भू नक्शा देखेने के लिए सबसे पहले Jamabandi.nic.in को open करें.
  • होम पेज पर आल सिलेक्शन के अन्दर cadastral map के निचे view map पर क्लिक करें.
  • view map पर क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा, जिसमे munue को सेलेक्ट करें.
  • सर्च में जाने के बाद search owner by khasra को सेलेक्ट करें.
search owner by khasra hariyana bhu naksha
  • owners by khasra सेलेक्ट करने के बाद जिला, तहसील, गाँव, मुराबा व खसरा को फील करें.
jila tahsil ganw muraba khara number our hariyana bhi naksha
  • खसरा नंबर को सेलेक्ट करने के बाद खाताधारी का जमीन सम्बंधित सभी विवरण open हो जायेगा.

इस पेज पर भूमि के मालिक सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे, नाम, खसरा नंबर, जिला, तहसील आदि उपलब्ध होगा. इस प्रकार ऑनलाइन हरियाणा भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है.

हरियाणा भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे?

  • ऑनलाइन हरियाणा भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करे
  • होम पेज से View Cadastral Maps के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद सर्च के सेक्शन में से search owner by khasra पर क्लिक करे.
  • नए पेज से अपना जिला, तहसील, गांव आदि को सेलेक्ट करे.
  • सभी जानकारी डालने के बाद हरियाणा भू नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • उसी पेज से Print के विकल्प पर क्लिक कर हरियाणा भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

जिलेवार हरियाणा भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करे?

निचे टेबल में हरियाणा के सभी जिलों का नाम उपलब्ध है, जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है. यदि आप निम्न जिला के निवासी है, तो हरियाणा भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है.

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

सारांश:

भू नक्शा हरियाणा ऑनलाइन कैसे देखे के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in को ओपन करे. इसके बाद search owner by khasra विकल्प को सेलेक्ट करे. अब अपना जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करे. इसके बाद हरियाणा भू नक्शा दिखाई देगा. इस पेज से हरियाणा जमीन का भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते सकते है.

भू नक्शा सम्बंधित पोस्ट्स:

समान्यFAQs.

Q. हरियाणा में जमीन का नक्शा कैसे देखें?

< हरियाणा राज्य के किसी भी जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले राज्य के ऑनलाइन वेबपोर्टल को open करें.
< होम पेज open होने के बाद कैडेस्ट्रेल मैप पर क्लिक करें.
< Search Owner By खसरा पर क्लिक करें.
< जिला, तहसील, गांव व खसरा नंबर को सेलेक्ट करें.
< अब नये पेज पर जमीन का नक्शा देख सकते है.

Q. हरियाणा में जमीन की नक़ल कैसे निकालें?

हरियाणा में जमीन की नक़ल जमाबंदी ऑनलाइन निकालने के लिए हरियाणा जमाबंदी पोर्टल jamabandi.nic.in को ओपन करें. इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, गांव का नाम सेलेक्ट करें. जिसका जमाबंदी नकल निकालना चाहते है उस जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें. इस तरह से हरियाणा में जमीन का नक़ल निकाल सकते है.

Q. हरियाणा जमींदारो को दी जानेवाली खसरा नंबर क्या है?

 खसरा नंबर शहरी क्षेत्रों को दिए गए सर्वे या प्लॉट नंबर की तरह होता है खाता संख्या-खाता संख्या जिसे खेवट भी कहा जाता है. खसरा संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के पार्सल को दी गई एक अद्वितीय संख्या है खसरा संख्या किसानो को दी जाती है.

Q. मोबाइल से हरियाणा भी नक्शा कैसे देखें?

>> हरियाणा भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल में bhunaksha ऐप को इनस्टॉल करें.
>> ऐप को open करें मेनू बटन पर क्लिक करें.
>> जिला गाँव तहसील RI सेलेक्ट करें.
>> खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद प्लौट report पर क्लिक करें.
>> अब अपके मोबाइल पर भू नक्शा open हो जायेगा, जिसे पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है.

भू नक्शा हरियाणा चेक और डाउनलोड कैसे करें से सम्बंधित पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में उपलब्ध है. इस प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन भू नक्शा हरियाणा सरलता से किसान निकाल सकते है. यदि हरियाणा का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल दर्ज कर हमसे अवश्य पूछे. धन्यवाद !!

Leave a Comment