Bhu Naksha CG ऑनलाइन देखने के लिए छतीसगढ़ सरकार द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरु किया गया है. भू नक्शा चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in पर जाना होगा, और अपना जिला, तहसील, ग्राम आदि सर्च करना होगा. इसके बाद खसरा नम्बर एवं अन्य जानकारी डालकर भू नक्शा सीजी निकाल सकेंगे.
आपके सुविधा के लिए हमने भू नक्शा छत्तीसगढ़ निकालने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया है, जिसमे मदद से आप भी नक्शा प्राप्त कर सकते है. यह पोर्टल उपयोग के लिए सबसे आसान है, जिसके लिए प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. आइए Bhu Naksha CG निकालने की चरण दर चरण प्रक्रिया को फॉलो करते है.
भू नक्शा CG निकालने का लाभ
- समय और पैसे की बचत के और जालसाजों से भी छुटकारा मिलता है.
- छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन अपने घर बैठे देख या डाउनलोड कर सकते है.
- CG भू नक्शा में किसी प्रक्रार की कोई विवाद भी नहीं होगी क्योंकी जमीन से संबंधित सारी सुविधा ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी.
- भू नक्शा छत्तीसगढ़ का डिटेल या जमीन संबंधित कोई समस्या होती है, तो किसी पटवारी के पास नहीं जाना पड़ेगा.
- तहसील, लेखपाल के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
- ऑनलाइन वेब पोर्एटल के माध्यम से किसी कार्य वस भू नक्शा कि आवशयकता पड़ने पर निश्चित समय पर आप अपना काम कर सकते है
- जमीन से जुड़े किसी भी प्रकार विवादों तथा अवैध कब्ज़ा से निपटने में राहत मिलेगी.
- कंप्यूटरीकरण परियोजना के तहत CG भू नक्शा से जुड़े विवाद भी कम होंगे
जमीन से पैसे कैसे कमाएँ | झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकाले |
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा | आधार कार्ड से जमीन कैसे देखें |
ऑनलाइन छतीसगढ़ भू नक्शा कैसे निकाले?
- छतीसगढ़ भू नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले छतीसगढ़ राजस्व सरकार द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल https://bhunaksha.cg.nic.in/ को open करे.
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले अपना जिला, उसके बाद अपना तहसील, गाँव और RI को सेलेक्ट करें.
- जिला, तहसील,गाँव और RI सेलेक्ट करने के बाद डाले गए तहसील के अनुसार उस गाँव का भू नक्शा आपको सक्रीन बोर्ड पर देखने को मिलेगा.
- उस नक्शा में खसरा नंबर करके अलग अलग विवरण देखेंगे. लेकिन आपको अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करना है. या ऊपर सर्च बॉक्स में भी खसरा नंबर से सर्च कर सकते है; जैसे निचे स्क्रीनशॉट में सर्च कर दिखाया गया है.
- उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद left side में जमीन का डिटेल पेज open होगा. इसमे प्लौट इनफार्मेशन सावधानीपूर्वक जाँच करले उसके बाद निचे लिखे हुए खसरा नक्शा को सेलेक्ट कर क्लिक करें
- खसरा नक्शा पर क्लिक करने के बाद नया पेज पर गाँव तहसील जिला के साथ जमीन का नक्शा विवरण open होगा. जिसे सावधानीपूर्वक देख सकते है.
- इस तरह छतीसगढ़ के सभी जमीन का भू नक्शा देख या ऊपर प्रिंट आउट लोगो पर क्लीकल कर पीडीऍफ़ निकाल सकते है. निचे हमारे द्वारा निकाले गए भू नक्शा को निचे उदाहरण के रूप में देख सकते है.
- सरकारी कार्य के लिए या अन्य कार्य के लिए नक्शा बहुत महतव्पूर्ण दस्तावेज होता है. ऊपर right side में पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का logo आप्शन के साथ दिखता है जिसपर क्लिक कर पीडीऍफ़ निकाल या प्रिंट आउट कर सकते है.
भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
- सबसे पहले भू नक्शा छत्तीसगढ़ के आधिकारिक पोर्टल https://bhunaksha.cg.nic.in/ को ओपन करे.
- सीजी भू नक्शा के पोर्टल पर जिला, तहसील गाँव का चुने.
- दिए गए मैप या नक़्शे में अपना खसरा नंबर चुने.
- प्लाट इन्फो में खसरा नक्शा का विकल्प सेलेक्ट कर प्लाट/जमीन/खेत का नक्शा आदि जानकारी डाले.
- इसके बाद आपके जमीन का नक्शा या खसरा, नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा. उस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.
मोबाइल से छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखे
- पहले BhuNaksha CG app को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
- एप्प ओपन कर उसमे मांगे गए अपना जिला, तहसील, गाँव, RI आदि को सेलेक्ट करे.
- नए पर पर दिए गए नक़्शे में अपना खसरा क्रमांक सेलेक्ट करे.
- इसके बाद plot info का विकल्प दिखाई देगा. इस प्लाट रिपोर्ट (Plot Report) पर क्लिक करे.
- प्लाट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद सीजी भूमि का नक्शा ओपन जायेगा.
- उस पेज से डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर छत्तीसगढ़ के भू नक्शा को डाउनलोड करे.
शरांश:
भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करें. इसके बाद अपने जिला, तहसील, RI, गांव आदि का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद मैप में उस जमीन का खसरा क्रमांक चुनें, जिसका नक्शा डाउनलोड करना चाहते है. स्क्रीन से खसरा नक्शा का विकल्प सेलेक्ट करने के बाद bhu naksha cg ओपन हो जाएगा. इस पेज से छत्तीसगढ़ भू नक्षा डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
गाँव की जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने या देखने के लिए सबसे पहले भू नक्शा ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें. उसके बाद मांगी हुई विवरण दस्तावेज जैसे जिला गाँव तहसील ब्लॉक और Ri को सेलेक्ट कर गाँव की जमीन का नक्शा ऑनलाइन आसानी के साथ निकाल सकते है.
> खसरा नौम्बर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने राजस्व सरकार द्वारा शुरु > किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को गूगल पर सर्च करें.
> वेबसाइट open हो जाने के बाद अपने जिला सेलेक्ट करे
> तहसील सेलेक्ट करे
> Ri को सेलेक्ट करे
> हलके और गाँव को सेलेक्ट करे
> उपरोक्त विवरण को भरने के बाद जमीन का नक्शा स्क्रीन बोर्ड पर देख या पीडीऍफ़ निकाल सकते है.
< मोबाइल से जमीन का नक्शा देखने के लिए सेबल पहले मोबाइल में भू नक्स आप डाउनलोड करे
< मेनू को सेलेक्ट करे
< जिला तहसील,गाँव, Ri को सेलेक्ट करे
< नक्शा में खसरा नंबर को सेलेक्ट करें
< प्लौट रिपोर्ट आप्शन को सेलेक्ट करें
< उपरोक्त प्रक्रिया को भरने के बाद जमीन का नक्शा मोबाइल पर देख या डाउनलोड कर सकते है
सीजी भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करे. इसके बाद अपना जिला, तहसील, गाँव आदि सेलेक्ट करे. उसके बाद गाँव के नक़्शे में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करे. इसके बाद जमीन का विवरण ओपन होगा, Plot Info में अपना खाता नंबर चेक जमीन/प्लाट / खेत का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.