उत्तर प्रदेश में अब जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए भू विभाग कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि, राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल अपने जमीन से सम्बंधित जानकारी डालकर उत्तर प्रदेश में जमीन मालिक का नाम पता कर सकते है.
ऑनलाइन वेब पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा, तथा मांगे गए कुछ सामान्य जानकारी दर्ज कर प्रॉपर्टी ओनर का नाम पता करना होगा. इस पोस्ट में यूपी में जमीन के मालिक का नाम पता करने हेतु पूरी प्रक्रिया हमने उपलब्ध की है, जो आपकी मदद करेगा. अतः सभी जानकारी के लिए हमारे से बने रहे:
यूपी में जमीन के मालिक का नाम पता करना क्यों जरुरी है
ज़मींदार वह व्यक्ति होता है जिसके पास ज़मीन होती है. और वह जमीन का उपयोग अपने कार्य अनुसार कर सकता है.
- जमीन पर loan प्राप्त करने के लिए खाताधारी का नाम होना जरुरी होता है.
- किसी भी अवैध कब्जे से बचने के लिए खाताधारी का नाम होना जरुरी है.
- किसी प्रकार कि जमीन सम्बंधित समस्या से बचने के लिए क़ानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए खाताधारी का नाम होना जरुरी है.
- जमीन से जुड़े विवादों और कानूनी परेशानी से बचने के लिए खाताधारी का नाम होना जरुरी होता है.
उत्तर प्रदेश में जमीन के मालिक के नाम कैसे पता करें.
- जमीन के मालिक के नाम पता करने के लिए यूपी राजस्व सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन वेब पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ ओपन करें.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने पर होम पेज से खतौनी (अंश निर्धारण) नक़ल देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब अपने जनपद, तहसील और ग्राम को सावधानी पूर्वक सेलेक्ट करें.
- जनपद, तहसील और ग्राम कोसेलेक्ट करने के बाद नया पेज open होने पर जमीन किसके नाम पर है यह देखने के लिए खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें आप्शन को सेलेक्ट करें.
- जमीन का मालिक के नाम क्या है यह देखने के लिए सर्च बॉक्स में खसरा/गाटा संख्या को भरें और खोजे पर क्लिक करे.
- अब गाटा/संख्या से सम्बंधित सभी विवरण खुल जाएगा, जिसमे आपको उदाहरण देखें पर क्लिक करना है.
- अब काप्त्चा कोड verify कर continue बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने जमीन मालिक का नाम एवं उससे जुडी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा.
शरांश:
यूपी में जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए सरकार ऐप भी जारी की है. पहले उस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करे. इसके बाद अपने उस जमीन से सम्बंधित जानकारी जैसे, जिला, तहसील, गाँव आदि डाले और खसरा नंबर सेलेक्ट करे. इसके बाद उस जमीन मालिक का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके अलावे, अधिकारिक वेबसाइट से भी यूपी में जमीन मालिक का नाम पता कर सकते है.
इसे भी पढ़े:
पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न: FAQs
https://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें.
जनपद तहसील ग्राम सेलेक्ट करें.
खसरा गट्टा संख्या द्वारा सेलेक्ट करें.
कैप्चा कोड verify करें.
जमीन मालिक का सभी खाता विवरण स्क्रीन बोर्ड पर देख सकते है. या पीडीऍफ़ निकाल सकते है.
https://upbhulekh.gov.in/ online web portal पर विजिट करें.
जनपद व तहसील सेलेक्ट करें.
ग्राम का नाम व कोड से सर्च करें.
ख़सरा/गाटर संख्या सर्च बॉक्स में दर्ज करें.
विक्रय करने कि स्तिथी पर क्लिक करे.
जमीन की वर्तमान स्थिति के सभी विवरण प्राप्त करें.
किसी भी भू मालिक के लिए ये जानना बहुत जरुरी होता है की मालिक के नाम पर कितना जमीन है. ये ऑनलाइन चेक करने के लिए भूलेख की वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन कीजिये इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें. अब सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करें या अपना नाम सेलेक्ट कीजिये फिर आपके नाम पर जितनी भी जमीन होगी उसका खसरा नंबर स्क्रीन बोर्ड पर प्राप्त कर सकते है.
ऑनलाइन खाता खेसरा संख्या देखने के लिए https://upbhulekh.gov.in/ भूलेख की वेबसाइट ओपन करे. इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम का नाम चुनें. अब दिए गए विकल्प में से खसरा या नाम को सेलेक्ट कीजिये. फिर अपने जमीन का खसरा नंबर या जमीन मालिक के नाम द्वारा खाता खेसरा सर्च कर प्राप्त कर सकते है.