यूपी खसरा खतौनी कैसे निकाले: अब मिनटों में यूपी खसरा खतौनी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य के नागरिकों को भूमि से संबंधित संपूर्ण विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतु भूलेख पोर्टल को लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल पर भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड उपलब्ध है, जिसे लोग घर बैठे इसका लाभ उठा सकते हैं. अर्थात अब आपको यूपी खसरा खतौनी जानकारी निकालने हेतु कही जाने की आवश्यकता नही है.

ऑफिसियल ऑनलाइन वेब पोर्टल का उपयोग कर घर बैठे आसानी से खसरा खतौनी निकाल कर सकते है. ध्यान दे, इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार का कोई सुविधा शुल्क नही लगता है. तो आइए समझते है, यूपी खसरा खतौनी निकालने की पूरी प्रक्रिया.

यूपी खसरा खतौनी क्या है?

खतौनी संख्या उस जमीन के मालिक को जारी किया जाता है जिस पर खेती कर फसल उगाई जाती है. इसके अलावा, खतौनी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. क्योंकि, इससे ज़मीन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे जमीन के मालिक के नाम, खसरा नंबर, जमीन का नक्शा. खतौनी संख्या, खेती कर फसल उगानेवाले लोगों को दी जाती है.

खसरा संख्या (Khasra Number) शहरी क्षेत्रों को सौंपे गए सर्वे या प्लॉट नंबर की तरह ही होता है. खाता संख्या जिसे खेवट संख्या के नाम से भी जाना जाता है. खतौनी ऐसी संख्या होती है जो जमीन के उन मालिकों को उपलब्ध किया जाता है जो संपूर्ण रूप से किसी जमीन के हक़दार होते है.

ऑनलाइन यूपी खसरा खतौनी कैसे निकाले?

  • ऑनलाइन यूपी खसरा खतौनी देखने के लिए सबसे पहले यूपी राजस्व सरकार द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल upbhuabhilekh.gov.in को open करें.
Up khasra Khatauni check
  • यूपी ऑनलाइन वेब पोर्टल open होने के बाद होम स्क्रीन पर सबसे पहले जनपद को सेलेक्ट करें.
  • जनपद सेलेक्ट करने के बाद तहसील ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद जिस गाँव का खसरा खतौनी देखना चाहते है, उस गाँव को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद खसरा या खतौनी देखने का विकल्प आएगा. जिसमे आप खाता संख्या द्वारा खोजें या खाताधारी के नाम द्वारा खोजें दोनों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे.
Up Khasara Khatauni Dekhe
  • उदाहरण के लिए खाताधारी के नाम द्वारा इस आर्टिकल में खसरा-खतौनी खोजें गए है.
  • नए पेज पर नाम का पहला अक्षर जैसे ही type करेंगे. उस अक्षर से शुरु होनेवाले सभी खाताधारी के नाम देखने को मिलेगा. जिसमे आप अपना नाम सेलेक्ट करें और उदाहरण देखें बटन पर क्लिक करें.
  • उपरोक्त प्रक्रिया में नाम सेलेक्ट और उदाहरण बटन को सेलेक्ट करने के बाद काप्त्चा verification का ऑप्शन मिलेगा जिसको फील कर continue करें.
  • कैप्चा कोड verify होने के बाद bhulekh खतौनी details open होगा.
  • इस पेज मे जमीन के मालिक के नाम के साथ-साथ  निवास, खसरा नंबर आदि details देखने को मिलेगा.
  • आपके स्क्रीन बोर्ड पर जो खाता दिखेगा वो अप्रमाणित है क्योंकि आपको प्रमाणित या हस्ताक्षर किये हुए प्रति की नक़ल प्राप्त करने के लिए राजस्व भूमि कार्यालय जाना पड़ेगा. तब आपको स्टाम्प लगा खाता प्राप्त होगा
Up Khasara Khatauni Nikaale

इस प्रकार बिना किसी परेशानी के यूपी खसरा खतौनी निकाल सकते है. ध्यान दे, यदि खतौनी निकालने में परेशानी रही हो, तो वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.

यूपी खतौनी अंश निर्धारण की नकल देखें

  • खतौनी अंश निर्धारण की नकल देखने के लिए राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब आपको खतौनी अंश-निर्धारण की नकल देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको जिला, तहसील और गांव का चयन करना होगा.
  • अब अगले पेज पर आपको खसरा/गाटा संख्या डालकर खोजे पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद “उद्धरण देखें” के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने खतौनी अंश निर्धारण की नकल ओपन हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.

शरांश:

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन निकालने के लिए यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद अपने जिले का नाम, तहसील का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करे. खाता नंबर, खसरा नंबर, खातेदार के नाम के द्वारा एवं नामांतरण दिनांक में से किसी एक को सेलेक्ट करे. अंत में कॅप्टचा कोड वेरिफिकेशन करने के बाद खाता विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसी प्रकार यूपी के सभी जिलों का खसरा खतौनी विवरण ऑनलाइन निकाल सकते है.

यूपी खसरा खतौनी से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे निकाले?

सबसे पहले यूपी भू ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें bhulekh खतौनी का विकल्प सेलेक्ट करें खातेदार का नाम सर्च करें. लिस्ट में खातेदार का नाम verify कर के कैप्चा कोड verify करें. इसके बाद यूपी भुलेख खतौनी निकाले.

Q. जमीन का खाता खसरा कैसे देखें?

सबसे पहले यूपी राजस्व विभाग द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन lrc.bih.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें. अपना जिला आँचल सेलेक्ट करें. मौजा सेलेक्ट करें. अपना खाता खसरा नंबर देखें. उसके बाद आपको अभिलेख की नक़ल प्राप्त हो जायेगा.

Q. यूपी में खतौनी नंबर क्या है?

खतौनी एक जमीन का महतव्पूर्ण दस्तावेज है. क्योंकि, इससे जमीन कि सभी जानकारी प्राप्त होती है. किसके नाम पर कितना जमीन है, जमीन का नक्शा भी खतौनी नंबर से देख सकते है. खतौनी संख्या किसानो को ज्यादातर मिलती है विशेष कर खेती करनेवालों को दी जाती है.

Q. यूपी भू रिकॉर्ड कैसे निकालें?

यूपी भू रिकॉर्ड निकालने के लिए यूपी राजस्व द्वारा शुरू किया गया ;ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें. और वेब पोर्टल द्वारा मांगी हुए जानकारी को फील करें. और यूपी भू रिकॉर्ड अपने होम पेज पर देखें.

Q. जमीन का खसरा कैसे निकाले up

उत्तर प्रदेश जमीन का खसरा निकालने के लिए यूपी राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करे. इसके बाद अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना खाता नंबर, खसरा नंबर, खातेदार के नाम द्वारा एवं नामांतरण दिनांक से खतौनी देखे पर क्लिक कर खसरा नंबर निकाले.

सम्बंधित पोस्ट:

नाम से खतौनी कैसे निकाले
खाता खसरा नकल कैसे निकाले
किसके नाम पर कितनी जमीन है
अपने नाम की जमीन कैसे देखें
रैयत नाम से खोजे
तहसील भूलेख खतौनी नकल
अपना खाता खसरा नंबर कैसे चेक करे
खसरा और गाटा संख्या में क्या अंतर है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment