अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

भारत सरकार डिजिटल इंडिया अभियान योजना के तहत सभी गांव एवं शहर को ऑनलाइन मैप उपलब्ध कर दिया गया है. जिससे अब कोई भी नागरिक अपने गाँव के जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है. इसके लिए आपको अपने राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. और वाहा से आप अपने गाव की जमीन का नक्शा देख सकते है.

लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकरी नही होने के कारण वे इसका लाभ नही ले पता है. वैसे लोगो को अभी भी कार्यालयों का चक्कर लगाने पड़ते है. इसलिए, यहाँ अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध है, जिससे अपने गाव के जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल में भी देख सकते है.

ऑनलाइन अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

किसी भी जमीन के नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए इसके निचे स्टेप बताए है जिससे आप फॉलो करके आप अपने गाव के जमीन का नक्शा देखस सकते है.

स्टेप: 1 भू नक्शा ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे

अपने गांव की जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करे. उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ वेबसाइट को कर रहे है. यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है, तो इस लिंक bhunaksha.cg.nic.in पर क्लिक वेबसाइट ओपन करे.

Note: आप अपने राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे जिस गाँव के जमीन का देखना चाहते है.

स्टेप: 2 अपने जिला, ब्लॉक एवं गांव का नाम सेलेक्ट करे.

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होके बाद सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम, RI और अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें.

distric, tahsil, ri, village ko select kare

स्टेप: 3 अपने गांव का नक्शा देखें

सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके गाव का नक्शा ओपन हो जाएगा. इस मैप में खसरा नंबर के अनुसार अलग अलग जमीन का नक्शा दिखाई देगा. इस नक्शा में आप अपने पुरे गाव का नक्शा देख सकते है.

apne gaw ka nksha dekhe

स्टेप: 4 अपने गांव का नक्शा डाउनलोड करें

यदि अपने गाव का नक्शा डाउनलोड करना चाहते है, तो अपने नक्शा पर क्लिक कर Save image as के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

सभी राज्यों के जमीन का नक्शा देखने के लिस्ट

भारत के किसी भी राज्य के किसी भी गाँव का नक्शा देखने के लिए निचे वेबसाइट को सेलेक्ट करे. इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर अपने गाँव का नक्शा देख सकते है.

राज्य का नामगांव का नक्शा देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

इसे भी पढ़े,

FAQs: पूछे जाने वाले प्रश्न


Q. अपने गांव के जमीन का नक्शा कैसे देख सकते हैं?

अपने गव के जमीन का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य के भू नक्शा के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाकर निधारित प्रकिया को फॉलो करके अपने गाँव के जमीन का नक्शा देख सकते है.

Q. अपने गांव का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

अपने गांव का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने राजस्व विभाग के भू नक्शा वेब पोर्टल पर जाए. और अपने जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा खुल जाएगा. इसके बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर नक्शा को डाउनलोड कर सकते है.

Q. अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

अपने गांव की जमीन का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, गांव का नाम आदि को सेलेक्ट कर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करने गांव की जमीन का नक्शा देख सकते है.

Leave a Comment