अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी मालिक के लिए जमीन का नक्शा बहुत महतवपूर्ण डाक्यूमेंट्स होती है. इसीलिए भारत सरकार डिजिटल इंडिया अभियान योजना के तहत सभी गांवो एवं शहरो को ऑनलाइन नक्शा उपलब्ध कर दिया गया है. जिससे अब कोई भी नागरिक अपने गाँव के जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकता है. इसके लिए आपको अपने राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. और वाहा से आप अपने गाँव की जमीन का नक्शा देख सकते है.

लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकरी नही होने के कारण वे इसका लाभ प्राप्त नहीं ले पा रहे है, जिससे लोगो को अभी भी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इसलिए, यहाँ हमने अपने गांव की जमीन का नक्शा देखने कि स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध की है.

ऑनलाइन अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

किसी भी जमीन के नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए इसके निचे स्टेप बताए है जिससे आप फॉलो करके आप अपने गाव के जमीन का नक्शा देखस सकते है.

स्टेप: 1 भू नक्शा ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे

अपने गांव की जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करे. उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ वेबसाइट को कर रहे है. यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है, तो इस लिंक bhunaksha.cg.nic.in पर क्लिक वेबसाइट ओपन करे.

Note: आप अपने राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे जिस गाँव के जमीन का देखना चाहते है.

स्टेप: 2 अपने जिला, ब्लॉक एवं गांव का नाम सेलेक्ट करे.

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होके बाद सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम, RI और अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें.

distric, tahsil, ri, village ko select kare

स्टेप: 3 अपने गांव का नक्शा देखें

सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके गाव का नक्शा ओपन हो जाएगा. इस मैप में खसरा नंबर के अनुसार अलग अलग जमीन का नक्शा दिखाई देगा. इस नक्शा में आप अपने पुरे गाव का नक्शा देख सकते है.

apne gaw ka nksha dekhe

स्टेप: 4 अपने गांव का नक्शा डाउनलोड करें

यदि अपने गाव का नक्शा डाउनलोड करना चाहते है, तो अपने नक्शा पर क्लिक कर Save image as के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

मोबाइल ऐप से गांव का नक्शा देखे

  • सबसे पहले मोबाइल के Google Play Store पर जाए.
  • अब Play Store के सर्च बार में भू नक्शा + राज्य का नाम टाइप कर सर्च करे.
  • सर्च पेज से अपने राज्य का भू नक्शा एप डाउनलोड कर ले.
  • एप को डाउनलोड करने के लिए Install पर क्लिक करे.
  • ऐप को ओपन कर अपने जिला, तहसील, शहर या गाँव का चयन करके अपने गाँव का नक्शा सरलता से देख सकते है.

इसे भी पढ़े,

FAQs: पूछे जाने वाले प्रश्न


Q. अपने गांव के जमीन का नक्शा कैसे देख सकते हैं?

अपने गव के जमीन का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य के भू नक्शा के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाकर निधारित प्रकिया को फॉलो करके अपने गाँव के जमीन का नक्शा देख सकते है.

Q. अपने गांव का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

अपने गांव का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने राजस्व विभाग के भू नक्शा वेब पोर्टल पर जाए. और अपने जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा खुल जाएगा. इसके बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर नक्शा को डाउनलोड कर सकते है.

Q. अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

अपने गांव की जमीन का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, गांव का नाम आदि को सेलेक्ट कर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करने गांव की जमीन का नक्शा देख सकते है.

Q. अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें Bihar

बिहार में अपने गाँव का नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर जाए.
वेबसाइट के होमपेज पर अपने ज़िले का चुनाव करें.
इसके बाद, अपना सब-डिस्ट्रिक्ट, मौजा, सर्कल और अपनी जमीन का प्रकार सेलेक्ट करे.
अब आपके चुनें हुए जानकारी के आधार पर आपके सामने नक्शा आ जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment