खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान: कही गए बिना जमीन का नक्शा निकाले मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप राजस्थान के निवासी है और अपने जमीन का नक्शा देखना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट से नक्शा देख सकते है. किसी भी जमीन का नक्शा एक दस्तावेज होता है जिससे यह पता चलता है कि वह जमीन कहा से कहा तक है, तथा चौहदी, क्षेत्रफल, आकर आदि भी देखने में मदद करता है.

भूमि सुधार राजस्व विभाग राजस्थान ने भूमि सम्बंधित जानकारी के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दिया है, जिसके माध्यम से आसानी से अपने जमीन के नक्शा देख सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा, और निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर नक्शा करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी निचे हमने दिया है.

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान कैसे देखे

खसरा नंबर से राजस्थान जमीन का नक्शा देखने के लिए निचे स्टेप by स्टेप सरल तरीके बताए गए है. जिसे अपने सुविधा के अनुसार फॉलो भी कर सकते है.

  • स्टेप: 1 खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे राजस्थान भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ को ओपन करे.
  • स्टेप: 2 राजस्थान भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद तहसील का नाम, RI का नाम, हल्का का नाम एवं गांव का नाम और शिट नंबर को सेलेक्ट करे.
details select kare
  • स्टेप: 3 सभी details सेलेक्ट करने के बाद जब शीट नंबर सेलेक्ट करेगे, तो आपके स्क्रीन पर उस गाव नक्शा ओपन हो जायेगा जिस गाव का डिटेल्स आप सेलेक्ट किये होगे.
  • स्टेप: 4 अब ऊपर सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर इंटर करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे. ध्यान दे, नक्शा में अपने जमीन का खसरा नंबर देख कर ही सेलेक्ट करे.
khasra number enter karke search kare
  • स्टेप: 5 जब आप अपने जमीन का खसरा नंबर इंटर करके सर्च करेगे. तो उस जमीन का plot info ओपन हो जायेगा. और साइड में निचे जमीन मालिक का नाम एव जमीन का क्षेत्रफल के साथ अन्य विवरण उपलब्ध होगा. जमीन का नक्शा देखने के लिए Nakal विकल्प पर क्लिक करे.
nakal ke option pe click kare
  • स्टेप: 6 Nakal के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए खसरा नंबर का नक्शा स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. यहाँ से अपने जमीन का विवरण तथा अपने जमीन के नक्शा का नकल देख सकते है.
apne jamin ka nksha dekhe
  • स्टेप: 7 अपने जमीन के नक्शा का नक़ल डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए साइड में Show Report PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके इस नक्शा को पीडीऍफ़ में download कर सकते है.
apne jamin ko pdf me downlod kare

राजस्थान के सभी राज्यों का लिस्ट जिसका नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

राजस्थान के भूमि सुधार राजस्व विभाग के अंतर्गत खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे की प्रक्रिया बताया है. आप आपने अन्य राज्यों का भी खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देख सकते है.

राज्य का नामनक्शा
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

शरांश:

Khasra Khatauni Bhu Naksha Rajasthan download करने या देखने के लिए अपना खाता पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से राजस्थान के नागरिक राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते है. राजस्थान में भूमि या खेत का भू-नक्शा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है.

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. राजस्थान में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन ?

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निधारित प्रकिया को फॉलो करके जमीन का नक्शा देख सकते है.

Q. राजस्थान में खसरा नंबर से खेत का नक्शा कैसे निकाले?

सबसे पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर अपने जिला, ब्लॉक/तहसील, हल्का एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज कर खेत का नक्शा देखे.

Q. राजस्थान में अपने खेत का नक्शा कैसे देखें?

सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in को ओपन करे. इसके बाद अपना जिला, हल्का, गाँव आदि को सेलेक्ट कर खसरा नंबर या प्लाट नंबर दर्ज करे और सर्च के विकल्प पर क्लिक कर नक्शा देखे.

Q. खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें राजस्थान?

सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद अपने जिले, तहसील का नाम चुनना होगा.
फिर हल्का और गांव का नाम चुनना होगा.
इसके बाद खसरा नंबर की मदद से नक्शा देख पाएंगे, और उसे डाउनलोड कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

भू नक्शा राजस्थान जयपुर चेक करे
नाम से खसरा नंबर राजस्थान
मोबाइल से राजस्थान जमीन का नक्शा
राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड
राजस्थान जमीन रजिस्ट्री कैसे चेक करें
राजस्थान जमाबंदी अपना खाता नक्शा
राजस्थान में जमीन कैसे खरीदे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment