जमीन मालिक के लिए भू नक्शा किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. डिजिटल मिशन इंडिया के तहत हर क्षेत्र के सभी कार्य को डिजिटली आगे बढाया जा रहा है. राजस्थान सरकार ने राज्य के निवासीयों के लिए जमीन का भू नक्शा खाता देखने के लिए अपना खाता पोर्टल को लांच किया है.
अब आप राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://edharti.rajasthan.gov.in/ को ओपन करना होगा. अब इस वेबसाइट से भू नक्शा पर क्लिक कर View Map पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कर पाएँगे. आपके सुविधा के लिए हमने इस प्रक्रिया को निचे विस्तार से उपलब्ध की है.
राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें
- राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/Viewmap/ को ओपन करें.
- ऑफिसियल वेब पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज पर निम्न जानकारी दर्ज करें.
- DISTRICK
- TAHSIL
- RI
- HALKAS
- VILLAGE
- SHEET NUMBER
- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद स्क्रीन पर अपने जमीन का नक्शा पहचान करने के लिए खसरा संख्या ऊपर के तरफ बॉक्स में फील करें.
- नक्शा डाउनलोड करने के लिए नक़ल आप्शन पर क्लिक करें.
- और ctrl-p प्रेस कर प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.
राजस्थान भुलेख कैसे चेक करे?
- Rajsthan khata check करने के लिए राजस्थान द्वारा शुरू किया गया ऑफिसियल पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ को ओपन करे.
- होम पेज से अपना जिला सेलेक्ट करें.
- next पेज से तहसील सेलेक्ट करे.
- अब राजस्थान अपना खाता नामकरण प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अपना गाँव सेलेक्ट करे.
- अब पेज पर ( आवेदक की जानकारी ) आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता, आवेदक का पिन कोड, जानकारी दर्ज करे.
- जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प ( जमाबंदी की प्रतिलि ) ( नामांतरण की प्रतिलिपि ) दोनों विकल्प में से किसी एक का चयन करे.
- अब अपना विकल्प चुने नामांतरण से, नामांतरण संख्या, का चयन करे.
- सावधानीपूर्वक सही प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े:
सम्बंधित प्रश्न: FAQs
राजस्थान गाँव का नाख्सा डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल ( ) को ओपन करे.
होम पेज पर जिला, तहसील, हल्का, गांव व शीट नंबर को सेलेक्ट करें.
नक्शा ने खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
नक़ल विकल्प को सेलेक्ट कर राजस्थान गाँव का नक्शा डाउनलोड करें.
मोबाइल से गाँव का नक्शा देखने के लिए गूगल सर्चबार में ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
DISTRICK
TAHSIL
RI
HALKAS
VILLAGE
SHEET NUMBER आदि को सेलेक्ट करें.
गाँव का नक्शा स्क्रीन पर चेक करें.
डिजिटल इंडिया के तहत आज बहुत सी सरकारी सुविधाएँ ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसमे राजस्थान राज्य द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर आप खसरा नंबर के द्वारा अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.