तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकालें 2023

तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे देखें tehsil bhulekh khatauni nakale: बाप दादायों के समय रजिस्ट्री की हुई जमीन का तहसील भुलेख खतौनी नक़ल पता करना आज के समय में बहुत जरुरी गया है. लेकिन पता करने के लिए तहसील कार्यालय जाना पड़ता है, जिसमे पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है. इसीलिए, डिजिटल इंडिया के तहत लगभग सभी राज्यों में ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरू की गई है जिससे तहसील भुलेख खतौनी नक़ल आसानी से निकाल सकते है.

आज के समय में तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालना एक समस्या बन गया है. क्योंकि, भू रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया सभी को पता नही है. इसीलिए, इस आर्टिकल में तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकाले की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताई गई है, जिसे फॉलो कर कोई व्यक्ति अपना भू रिकार्ड्स ऑनलाइन निकाल सकते है.

ऑनलाइन तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकालें

तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे मोबाइल से भी फॉलो कर देख सकते है.

  • तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • इस पोस्ट में उदाहरण के लिए https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन कर तहसील bhulekh खतौनी नक़ल निकलने की प्रक्रिया बताई गई है.
  • अधिकारिक वेबसाइट open होने के बाद खतौनी (आधिकार अभिलेख ) की नक़ल देखें पर क्लिक करें.
kahtouni adhikar abhilekh
  • इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा, फिर काप्त्चा कोड वेरीफाई कर submit पर क्लिक करें.
  • नये पेज ओपन होने पर अपना जनपद, तहसील, ग्राम, ग्राम का पहला अक्षर सेलेक्ट करें.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नये पेज पर चार आप्शन मिलेंगे जैसे,
  • गाटा/खसरा संख्या द्वारा खोजें.
  • खाता संख्या द्वारा खोजें.
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें.
  • नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें.
  • आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करें.
  • खाता संख्या द्वारा खोजें आप्शन को सेलेक्ट करें और अपना खाता संख्या बॉक्स के अन्दर फील करें और खोजें बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उदाहरण देखें पर क्लिक करें.
up captcha code
  • नये पेज पर पॉपअप ओपन होगा, जिसमे काप्त्चा कोड veriffy करें. और continue बटन पर क्लिक करें.
up khasra khatouni nakal
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद तहसील भूलेख खतौनी नकल होम पेज पर देख दिखाई देगा. इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर tehsil bhulekh khatauni nakal डाउनलोड कर सकते है.

राज्यवार तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे देखे

ऊपर दिए गए स्टेप्स के मदद से देश के किसी भी राज्य का Tahsil Bhulekh Khatauni Nakal निकाल सकते है. अभी तक जिन राज्यों का तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन उपलब्ध है, उनका नाम निचे दिया गया है.

राज्य का नामतहसील भूलेख खतौनी नकल
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

शरांश:

तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जैसे upbhulekh.gov.in ओपन करे. इसके बाद मेनू में खतौनी की नकल विकल्प पर क्लिक करे. फिर अपना जनपद, तहसील, और गांव का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद खसरा नंबर या नाम के द्वारा विकल्प को सेलेक्ट करें. सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर टाइप करके सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही तहसील भूलेख खतौनी नकल स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड भी कर सकते है.

इसे भी पढे:

तहसील खतौनी सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. तहसील भुलेख खतौनी देखने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

तहसील भूलेख खतौनी नकल देखने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट एवं जानकारी चाहिए.
खसरा नंबर, खाता संख्या, पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि का उपयोग कर सकते है.

Q. तहसील भुलेख खतौनी कितने प्रकार से देख सकते है?

तहसील भुलेख खतौनी चार प्रकार से देख सकते है
सबसे पहले वेब पोर्टल को open करें.
और अपने सुविधा अनुसार निम्न आप्शन पर क्लिक कर स्टेप को फॉलो करें.
> गाटा/खसरा संख्या द्वारा खोजें.
> खाता संख्या द्वारा खोजें.
> खातेदार के नाम द्वारा खोजें.
> नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें.
इन चारों विकल्पों में से किसी को भी सेलेक्ट कर तहसील भुलेख खतौनी नकल देख सकते है.

Q. ऑनलाइन तहसील भुलेख खतौनी कैसे निकालें?

ऑनलाइन तहसील भुलेख खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले राजस्व की ऑनलाइन ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करें. और जनपद, तहदिल, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें और खाता संख्या द्वारा tahsil bhulekh khatauni देखे.

Q. नाम से तहसील भुलेख खतौनी कैसे निकालें?

नाम से तहसील भुलेख खतौनी निकालने के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट को ओपन करें.
भुलेख खतौनी देखें पर क्लिक करें.
जनपद, तहसील, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें.
बॉक्स में नाम द्वारा खोजें और उदाहरण देखें पर क्लिक करें.
इसके बाद तहसील भुलेख खतौनी निकाल सकते है.

Q. जमीन मालिक का नाम, तहसील, खतौनी कैसे पता करें?

सबसे पहले https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करें.
> जनपद तहसील एवं ग्राम चुनें
> खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
> खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करें
> Captcha Code वेरीफाई करे
> जमीन किसके नाम पर है देखने लिए बॉक्स में नाम सर्च करें.

तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकाले की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है. इस स्टेप्स के मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन नकल निकाल सकते है. यदि tahsil bhulekh khatauni Nakal निकालने में परेशानी आये, तो नीचे कमेंट बॉक्स अपना प्रश्न लिखकर हमसे पूछ सकते है.

Leave a Comment