किसी भी जमीन को खरीदते समय उस जमीन का रेट पता करना अनिवार्य है. क्योंकि, स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज लगता है, वो उस जमीन के सरकारी रेट के आधार पर लगता है. हालाँकि, सरकारी रेट और मार्केटिंग रेट अलग-अलग होते है. लेकिन ज्यादातर मामले में जमीन सरकारी रेट मार्किट रेट से कम ही होता है.
अधिकांस लोगो को यह पता नही होता है कि जमीन का सरकती रेट क्या है. लेकिन ऑनलाइन भूमि जानकारी उपलब्ध होने के कारण लोगो को परेशानी नही हो रही है. क्योंकि, वे घर बैठे ही बिहार में जमीन का रेट पता कर ले रहे है. इसके लिए http://bhumijankari.bihar.gov.in/ पर जाना होगा, उसके बाद दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर जमीन का रेट पता कर सकते है. आइए बिहार में सर्किल रेट चेक करने की प्रक्रिया जानते है:
बिहार में जमीन का रेट क्या है कैसे देखे?
- बिहार में जमीन का रेट पता करने के लिए सबसे पहले bhumijankari.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के open होने के बाद View MVR विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद MVR Details को दर्ज करे, जैसे: Registration Office, Circle Name, Thana Code, Land Type को सेलेक्ट करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जमीन का रेट ओपन हो जायेगा.
- बिहार में किसी भी जिले की व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर जमीन का रेट देख सकते है.
- Advance Calculation के द्वारा आप जमीन की कीमत और कुल एरिया के जमीन का रेट भी देख सकते है.
बिहार में किसी भी भूमि का क्षेत्रफल और उस भूमि का सरकारी रेट, MVR के द्वारा देख सकते है. MVR का पूर्ण मतलब Minimum Value Register of Land” होता है. MVR के द्वारा बिहार में किसी भी क्षेत्र का जमीन का सरकारी रेट पता कर सकते है.
ऑनलाइन बिहार में जमीन का रेट कैसे चेक करे?
बिहार में जमीन का रेट ऑनलाइन पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. यह प्रक्रिया अपने मोबाइल या लैपटॉप से फॉलो कर जमीन का रेट निकाल सकते है.
स्टेप: 1 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल से बिहार राज्य के भूमि जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in को open करे.
होम पेज से “View MVR” का आप्शन दिखाई देगा. इस पेज से View MVR के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप : 2 MVR Details भरे
इस पेज में सबसे पहले अपना Registration Office को select करे. उसके बाद Circle Name एवं Thana Code को सेलेक्ट करें.
स्टेप: 3 जमीन का डिटेल्स दर्ज करे
सर्च बॉक्स में आपने जो details select करेगे. उसके अनुसार स्क्रीन पर सरकारी रेट ओपन हो जायेगा. यहाँ पर अलग-अलग जमीन का रेट व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर के अनुसार दिखाई देगा.
Note: बिहार में जमीन का रेट पता करने का पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है. इस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का रेट ऑनलाइन पता कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न
बिहार में जमीन का सरकारी रेट पाता करने के लिए बिहार राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद MVR Details को select करना होगा. इसके अगले पेज में MVR Details को select करना होगा. .select करने के बाद बिहार का सरकारी जमीन का रेट ओपन हो जायेगा .
बिहार में किसी भी एरिया के जमीन का रेट पता करने के लिए राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर ले इसके बाद MVR Details पर क्लिक करे. उसके बाद अपने एरिया का details को select कर ने के बाद बिहार में उस एरिया के जमीन का रेट पता चल जायेगा.
बिहार में स्टाम्प ड्यूटी शुल्क जमीन के सरकारी रेट के अनुसार तय किया जाता है. सभी खरीदारों के लिए स्टाम्प ड्यूटी शुल्क 6% लगता है.
बिहार में सरकारी जमीन का रेट पता करने के लिए http://bhumijanbari.bihar.gov.in पर जाए और सर्विसेज विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद लैंड एमवीआर देखें पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और बिहार का सरकारी जमीन का रेट पता करे.
सबसे पहले बिहार bhulekh ऑफिसियल वेब पोर्टल पर विजिट करे.
वेब पोर्टल open होने के बाद आपको view mvR विकल्प पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको बिहार में जमीन की सरकारी रेट पेज पर ओपन हो जायेगा. जिसे आप देख सकते है.