जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करे: जमीन का रेट ऐसे पता करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी जमीन को खरीदने या बेचने के लिए उस जमीन का सरकारी रेट पता होना बेहद जरुरी होता है. क्योंकि, रजिस्ट्री करवाने में कितना स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क लगेगा, ये उस जमीन की सरकारी रेट के अनुसार तय होता है.

पहले जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था. लेकिन अब ये सुविध ऑनलाइन हो चूका है. अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन जमीन का सरकारी रेट पता कर सकते है. जमीन का सरकारी रेट पता करने का तरीका हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसे आप फॉलो कर पता कर पाएँगे.

ऑनलाइन जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में igrsup.gov.in को सर्च करे.
  • या डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक igrsup.gov.in पर क्लिक करे.
  • वेबसाइट open होने के बाद मूल्यांकन सूची विवरण में सबसे पहले जनपद का नाम को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद उप निबंधक कार्यालय को Select करे.
  • फिर कैप्चा कोड को दिए गए खाली बॉक्स में भरे
  • इसके बाद मूल्यांकन सूची देखें बटन पर क्लिक करे
jamin ka rate kaise pata kare
  • मूल्यांकन सूची में select किये गये जनपद एवं उप निबंधक कार्यालय के प्रति खुल जायेगी.
  • इसके आगे देखने के लिए प्रति देखे विकल्प पर क्लिक करे.
jamin ka sarkari rate kaise pata kare
  • प्रति देखे विकल्प पर क्लिक करने के बाद मूल्यांकन सूची की प्रति डाउनलोड हो जायेगा.
  • डाउनलोड complete होने के बाद इसे ओपन करें. इसमें select किये गये details के अनुसार आपको मोहल्ले या राजस्व ग्राम के जमीन का सरकारी रेट दिखाई देगा.
jamin ka sarkari rate online pata kare
  • इससे पहले की भी मूल्यांकन सूची भी देख सकते है. उसमें कब से कब तक मूल्यांकन किया है. उसका विवरण देख सकते है.
  • इससे पता करने के लिए पूर्व की मूल्यांकन सूची देख कर विकल्प को चुनें. फिर मनचाहे वर्ष का जमीन की सरकारी रेट पता कर सकते है.
jamin ka rate online pata kare

अन्य राज्यों के जमीन का सरकारी रेट पता करे

राज्यों के अनुसार जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध है. आप अपने राज्य के तहत लिंक पर क्लिक कर रेट पता कर सकते है.

राज्य का नामसरकारी रेट
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

इसे भी पढ़े,

FAQs: अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. राज्य में जमीन का सरकारी रेट क्या है?

जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए bhumijankari.bihar.gov.in को open करे इसमें दिए गये विकल्प में View MVR के विकल्प पे क्लिक करे. अब अपना Registration Office, Circle Name, Thana Code, Land Type को सेलेक्ट करे. इसके बाद जमीन का रेट स्क्रीन में खुल जायेगा.

Q. जमीन का रजिस्ट्री चार्ज कितना लगता है?

रजिस्ट्री चार्ज स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण अलग अलग लगता है. खरीदारों के लिए स्टाम्प शुल्क 6% लगता है और पंजीकरण शुल्क 2% लगता है.

Q. जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करे?

किसी भी जमीन का सरकार रेट पता करने के लिए उसके राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा. उसमे दिए गये details को select कर के आप किसी भी राज्य के जमीन की सरकारी रेट पता कर सकते है.

Q. जमीन की सरकारी रेट पता करना क्यों जरुरी है?

किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता करना बहुत ही जरुरी होता है. क्योकि उस जमीन के सरकारी रेट के अनुसार ही उस जमीन का स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क लगता है.

Q. बिहार की जमींन का सरकारी रेट क्या है ?

यदि बिहार में जमीन के सरकारी रेट के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाए और View MVR पर क्लिक करे. इसके बाद  registration office, circle name, Thana code, Land code, land type आदि दर्ज कर जमीन का सरकारी रेट पता करे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment