ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे पता करें – ऐसे पता करे कुछ ही मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Circle Rate 2024: किसी भी जमीन को खरीदते या बेचते समय उस जमीन का सर्किल रेट क्या है, पता करना बेहद जरुरी होता है. क्योंकि, सर्किल रेट के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज लगाया जाता है. पहले सर्किल रेट पता करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था. लेकिन अब ये सुविधाएँ ऑनलाइन हो चूकी है. अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से सर्किल रेट पता कर सकते है.

राजस्व विभाग ने भू-अभिलेख सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट बनाया गया है. जहाँ से भू नक्शा, भूलेख रिकॉर्ड के साथ Circle Rate भी पता कर सकते है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें इसके बारे में नही पता है. इसलिए, ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट चेक करने लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताई गई है जिसको फॉलो कर जमीन का सर्किल रेट आसानी के साथ पता कर सकते है.

जमीन का सर्किल रेट क्या होता है?

किसी भी एरिया के जमीन के न्यूनतम मूल्य को उस एरिया के राजस्व विभाग के स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किए जाने वाले मूल्य को Circle Rate या MVR कहा जाता हैं. इसलिए, राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य पर उस जमीन की रजिस्ट्री होती हैं. क्योंकि, इस रेट के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज एवं अन्य टेक्स का भुगतान करना पड़ता हैं.

जमीन का सर्किल रेट कैसे पता करे ऑनलाइन?

ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट चेक करने के लिए निचे स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जो सरलता से रेट चेक करने में मदद करेगा. जिसमे डिजिटल इंडिया के तहत भूमि रिकॉर्ड वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है.

स्टेप: 1 Bhumijankari वेबसाइट पर जाए

जमीन का सर्किल रेट पता करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके लिए google search बॉक्स में bhumijankari.bihar.gov.in टाइप कर के search करे. यहाँ पर ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक गया है जिस पर क्लिक कर bhumijankari.bihar.gov.in डायरेक्ट वेब पोर्टल पर जा सकते है.

स्टेप: 2 View MVR विकल्प पर क्लिक करे

भूमि जानकारी की ऑफिसियल वेबसाइट Open होने के बाद, स्क्रीन पर अलग–अलग विकल्प दिखाई देंगे. होम पेज से Circle Rate पता करने के लिए View MVR के विकल्प पे क्लिक करे.

sarkil rate kaise pata kare

स्टेप: 3 MVR Details में सेलेक्ट करें

MVR Details में दिए गये जानकारियों को select के लिए पहले Registration Office को select करे. इसके बाद अपने Circle Name को select करे. फिर Thana Code को select करे.

jamin sarkil rate kaise pata kare

स्टेप: 4 जमीन का सर्किल रेट देखे

क्लिक करते ही व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर आदि का जमीन का सर्किल रेट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

sarkil rate online kaise pata kare

Note: सर्किल रेट पता करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in को ओपन करे इसके बाद दिए गए विकल्प में से View MVR विकल्प पर क्लिक करें. फिर अपना Registration Office, Circle Name एवं Thana Code को select करे. जैसे ही अपना Circle Name सेलेक्ट करेंगे, सर्किल रेट खुल जायेगा. यहाँ आप अलग–अलग तरह की जमीन के अनुसार उसका सर्किल रेट पता कर सकते है.

राज्य के सर्किल रेट लिस्ट

राज्य का नामसर्किल रेट लिस्ट
Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश क्लिक करें
Assam असम क्लिक करें
Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश क्लिक करे
Bihar बिहार क्लिक करें
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ क्लिक करें
Delhi दिल्ली क्लिक करें
Gujarat गुजरात क्लिक करें
Goa गोवा क्लिक करें
Haryana हरियाणा क्लिक करें
Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश क्लिक करें
Jharkhand झारखंड क्लिक करें
Kerla केरल क्लिक करें
Karnataka कर्नाटक क्लिक करें
Maharashtra महाराष्ट्र क्लिक करें
Madhya Pradesh मध्य प्रदेश क्लिक करें
Manipur मणिपुर
Meghalaya मेघालय
Mizoram मिजोरम
Nagaland नागालैंड
Odisha उड़ीसा क्लिक करें
Punjab पंजाब क्लिक करें
Rajasthan राजस्थान क्लिक करें
Sikkim सिक्किम
Tamil Nadu तमिल नाडू क्लिक करें
Telangana तेलंगाना क्लिक करें
Tripura त्रिपुरा क्लिक करें
Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश क्लिक करें
Uttrakhand उत्तराखंड क्लिक करें
West Bengal पश्चिम बंगाल क्लिक करें

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. सर्किल रेट का मतलब क्या होता है?

सर्किल रेट किसी भी एरिया के जमीन के न्यूनतम मूल्य को उस एरिया के सर्किल रेट कहा जाता है क्योंकि इसी रेट के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज  एवं अन्य टेक्स का भुगतान करना पड़ता हैं।

Q. जमीन सर्किल रेट कैसे निकाला जाता है?

सर्किल रेट: सर्किल रेट निकालने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जा कर. दिए गये View MVR के विकल्प पर क्लिक करे इसके बाद MVR details में Registration Office, Circle Name, Thana Code को select के सर्किल रेट निकल सकते है.

Q. सर्किल रेट पता करना क्यों जरूरी है?

जमीन का सर्किल रेट पता करना बहुत जरूरी है. सर्किल रेट और मार्केटिंग रेट में अंतर होता है. क्योकि जमीन के सर्किल रेट अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज लगाया जाता है। इसलिए सर्किल रेट जानना जरुरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment