जमीन का मलियत क्या है और कैसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी जमीन को खरीदते या बेचते समय उस जमीन का मलियत पता करना बेहद जरुरी होता है. क्योकि रजिस्ट्री करवाते या बेचते समय उस जमीन के मलियत अनुसार शुल्क देना होता है. किसी भी जमीन का मलियत निकालने या पता करने के लिए अपने नजदीकी रजिस्ट्रार ऑफिस में जा सकते है. या घर बैठे किसी भी जमीन का मलियत ऑनलाइन भी निकाल सकते है.

राजस्व विभाग ने भू-अभिलेख से संबधित रिकॉर्ड ऑनलाइन करने हेतु ऑफिसियल वेब पोर्टल लंच कर दी है. इन वेब पोर्टल के मदद से लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी के साथ-साथ, जमीन की मलियत को भी पता कर सकते है. इसके लिए हमने पूरी प्रक्रिया निचे उपलब्ध किया है, जिसे आप फॉलो कर पाएँगे.

जमीन का मलियत क्या है?

मालियत का अर्थ यानि मलियत शब्द का तात्पर्य किसी माल का वास्तविक मूल्य, कीमत, धन-दौलत, कीमती चीज़ या मूल्यवान वस्तु से होता है. मलियत एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ किसी भी वस्तु का वास्तविक या कीमती मूल्य से है. किसी भी जमीन के मलियत के अनुसार ही राज्य सरकार शुल्क चार्ज करती है.

जमीन की मालियत कैसे निकाले इसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है. अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन की मालियत निकाल सकते है.

ऑनलाइन जमीन का मलियत कैसे चेक करे?

जमीन की मलियत पता करने की प्रक्रिया सभी राज्यों के लिए एक जैसी है. लेकिन सभी राज्यों का वेब पोर्टल अलग-अलग हैं. अपने राज्य के अनुसार निम्न स्टेप को फॉलो कर जमीन का मलियत निकाल सकते है.

स्टेप: 1 जमीन का मलियत निकालने के लिए सबसे पहले अपने राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करे. या इस लिंक पर क्लिक कर bhumijankari.bihar.gov.in ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाए.

स्टेप: 2 Govt. of Bihar के राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को ओपन करे.

स्टेप-3: होम पेज पर जमीन का मलियत देखने के लिए अलग-अलग आप्शन दिखाई देगा.

स्टेप-4: इस पेज से View MVR के विकल्प पर क्लिक करे.

jamin ka maliyat check kare

स्टेप:5 इसके बाद MVR Details को सेलेक्ट करे.

स्टेप: 6 MVR के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक सर्च बॉक्स ओपन होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन ऑफिस, सर्किलका नाम, थाना कोड को select करे.

online jamin ka maliyat check kare

स्टेप-6: थाना कोड select करने के बाद अलग–अलग प्रकार के जमीन की मालियत स्क्रीन में खुल जाएगी. इस पेज से select किये हुए details के अनुसार व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर जमीन की मलियत देख सकते है.

 jamin ka maliyat online pata kare

इस पोस्ट में बिहार राज्य के जमनी का मलियत पता करने की जानकारी बताये गए है. ठीक इसी प्रकार अन्य सभी राज्यों के जमीन का मलियत पता कर सकते है. निचे टेबल में राज्य का नाम दिए है, जो जमीन का मलियत निकालने में मदद करता है.

राज्यों के जमीन का मलियत पता करे

राज्य का नामजमीन की मालियत पता करे
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

शरांश: मालियत का अर्थ जमीन का सर्किल रेट से हैं. यह किसी भी जमीन पर सरकार द्वारा तय किया गया एक न्यूनतम मूल्य हैं. जब जमीन की खरीद या बिक्री होती हैं, तब इस सर्किल रेट मूल्य के अधार पर क्रेता को जमीन खरीदते समय रजिस्ट्री चार्ज और स्टाम्प ड्यूटी शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैं. मलियत पता करने के लिए हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी प्रदान किया है, जिसके मदद से आप मलियत पता कर सकते है.

इसे भी पढ़े :

पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs

Q. जमीन की मालियत की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

किसी भी जमीन का मलियत पता करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे इसके बाद MVR Details में दिए गये आप्शन को सेलेक्ट कर मलियत पता कर सकते है.

Q. मलियत कैसे निकाले?

जमीन का मलियत निकालने के लिए राजस्व विभाग के रजिस्ट्री कार्यालय में जाए और मलियत सम्बंधित जानकारी निकाले. या घर बैठे ऑनलाइन मलियत चेक करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर सभी जानकारी डाले और मलियत निकाले.

Q. ऑनलाइन जमीन की मालियत कैसे पता करे?

जमीन का मलियत ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद View MVR के आप्शन पे क्लिक करने के बाद आपके सामने MVR Details का पेज ओपन होगा. इसमें किसी भी एरिया के डिटेल्स को select कर के जमीन का मलियत चेक कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment