उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के लोगो की सुविधा के लिए भूमि सम्बंधित ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है, जहाँ से अपने जमीन से जुड़े किसी भी प्रकार के जानकारी निकाल सकते है. ऑनलाइन पोर्टल से अपने जमीन से सम्बंधित जानकारी जैसे देहरादून भूमि मालिक का नाम, खसरा नंबर, खतौनी, भूलेख उत्तराखंड देहरादून आदि प्राप्त किया जा सकता है. देहरादून भूलेख एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो भूमि के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करता है, इसलिए, भूमि ओनर के पास भूलेख डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.
ऑनलाइन जारी पोर्टल के मदद से घर बैठे अपने मोबाइल से ही देहरादून की भूलेख जानकारी ऑनलाइन निकालने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://bhulekh.uk.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर भुलेख विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डालकर देहरादून भुलेख निकाल पाएँगे.
भूलेख उत्तराखंड देहरादून खतौनी कैसे निकाले?
स्टेप 1: सबसे पहले उत्तराखंड राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://bhulekh.uk.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp को ओपन करे.
स्टेप 2: होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा, अब जनपद में देहरादून को सेलेक्ट करे, फिर तहसील और अपने ग्राम को सेलेक्ट करे.
स्टेप 3: ग्राम को सेलेक्ट करने के बाद पेज ओपन होगा, इस पर कुछ विकल्प इस प्रकार दिखाई देगा.
- खसरा / गाटा द्वारा
- खाता संख्या द्वारा
- रजिस्ट्री द्वारा
- म्युटेशन दिनांक द्वारा
- विक्रेता द्वारा
- क्रेता द्वारा
- खातेदार के नाम द्वारा
- इन विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट कर उसके अनुसार नंबर या अक्षर दर्ज करे.
स्टेप 4: अक्षर या नंबर दर्ज कर खोजे पर क्लिक करने के बाद कुछ नंबर और नाम दिखाई देगा, उसमे से जो भी नाम आपका उसपर टिक कर “उद्धरण देखे” पर क्लिक करे. क्लिक करते ही देहरादून भूलेख खतौनी स्क्रीन पर आ जाएगा.
Note: जानकारी के लिए बता दे कि ऑनलाइन देहरादून भूलेख केवल जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से है. इसका उपयोग किसी सरकारी कार्य या सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए नही कर सकते है. प्रमाणित भूलेख प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड राजस्व विभाग के पास आवेदन कर प्राप्त करना होगा, जिसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
प्रमाणित देहरादून भूलेख कैसे प्राप्त करे?
- उत्तराखण्ड प्रमाणित देहरादून भूलेख प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी राजस्व विभाग में जाए.
- विभाग के अधिकारी से भूलेख प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करे.
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे, नाम, एड्रेस आदि ध्यानपूर्वक भरे.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज एवं पहचान पत्र की फोटो कॉपी लगाए.
- अब भूलेख हेतु निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज एवं जानकारी को सत्यापित किया जाएगा.
- सत्यापन होने के अगले 30 दिनों के अन्दर आपको देहरादून भूलेख प्रदान कर दिया जाएगा.
- इस भूलेख का उपयोग सरकारी कार्यो या अन्य दस्तावेज जैसे, जाती प्रमाण पत्र, निवास आदि के लिए कर सकते है.
देहरादून भूलेख का उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है?
प्रमाणित उत्तराखण्ड भूलेख देहरादून का उपयोग विभिन्न स्थिति में कर सकते है.
- देहरादून भूलेख का उपयोग भूमि संबंधित दस्तावेजों, जैसे रजिस्ट्री, खसरा, नक्शा, आदि को प्रमाणित करने के लिए कर सकते है.
- जमीन मालिक के मालिकाना हक, जमीन का क्षेत्रफल, सीमाओं, आदि के विवरण के लिए भी कर सकते है.
- भूमि से जुड़े विवादों को हल करने हेतु प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकते है.
- जमीन से जुड़े टैक्स या लोन के बारे में जानकारी के लिए भूलेख का उपयोग कर सकते है.
- भूमि पर किसी प्रकार के निर्माण करने के सन्दर्भ में भूलेख का उपयोग कर सकते है.
- भूलेख का उपयोग जमीन से जुड़े अन्य दस्तावेज की जाँच के लिए कर सकते है.
- प्रॉपर्टी बेचने या खरीदने के सन्दर्भ में भूलेख की जाँच कर सकते है.
भूलेख देहरादून के लिए जरुरी जानकारी एवं दस्तावेज
अधिकारिक पोर्टल या राजस्व विभाग के कार्यालय से भूलेख, खसरा खतौनी, निकालने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगते है, जिसे आपके पास होना आवश्यक है. जो निम्न प्रकार है:
- जनपद का नाम
- तहसील का नाम
- गाँव का नाम
- नक्शा के लिए खसरा नंबर
- जिस व्यक्ति का जानकारी देखना है, उसका नाम आदि.
उपरोक्त जानकारी के मदद से देहरादून भूलेख सरलता से निकाल सकते है.
ध्यान दे: अगर ऑनलाइन देहरादून भुलेख निकालने में परेशानी हो रही है, तो कार्यालाय से संपर्क करे. अगर वहां भी जानकारी उपलब्ध नही है, तो जिला स्तर पर इसकी जानकारी दे. कुछ दिन बाद आपको जिला से या कार्यालाय से जानकारी प्राप्त हो जाएगा.
सामान्य प्रश्न FAQs
देहरादून भू-अभिलेख की जाँच के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://bhulekh.uk.gov.in/ पर जाए और Public ROR पर क्लिक कर अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम को चुने. इसके बाद खसरा, खाता, म्युटेशन आदि में से किसी एक को सेलेक्ट कर नंबर डाले और उद्धरण देखे पर क्लिक करे. क्लिक करते ही देहरादून भूलेख आ जाएगा, जिसका जाँच कर डाउनलोड भी कर सकते है.
देहरादून भूलेख पर निम्न जानकारी उपलब्ध होती है:
> भूमि के मालिक का नाम
> भूमि का क्षेत्रफल
> भूमि की सीमाएँ
> भूमि का उपयोग
> भूमि का टैक्स या लोन
पहले अधिकारिक वेबसाइट https://bhulekh.uk.gov.in/ को ओपन कर Public ROR पर क्लिक कर अपना जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करे. फिर रजिस्ट्री द्वारा पर क्लीक कर अपना रजिस्ट्री नंबर डाले. और उद्धरण देखे पर क्लिक करते ही भूलेख ओपन हो जाएगा, जिसे चेक कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: