Uttrakhand land registry record: यदि आप उत्तराखंड के निवासी है और जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन उत्तराखंड रजिस्ट्री कैसे चेक करें, तो इसके लिए उत्तराखंड राज्य के रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन से सम्बंधित जानकारी डालकर उत्तराखंड की जमीन रजिस्ट्री चेक कर सकते हैं.
उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन खोजने के लिए उत्तराखंड राज्य के रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा https://registration.uk.gov.in/ पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री चेक करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है, जिसे फॉलो कर सकते है.
उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री रिकॉर्ड क्या है?
जब कोई व्यक्ति जमीन बेचना या खरीदना चाहते हैं, तो पहले उसकी रजिस्ट्री कराते हैं. आसान भाषा में कहे तो जब मालीक के नाम को मूल दस्तावेजों से हटकर खरीदने वाले मालिक का नाम दर्ज किया जाता है, तो उसे प्रक्रिया को जमीन की रजिस्ट्री कहा जाता है.
पहले उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री रिकॉर्ड चेक राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर होता था. लेकिन अब रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है. ऑनलाइन पोर्टल पर अपने जमीन सम्बंधित जानकारी डालकर रिकॉर्ड निकाल सकते है.
उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन
- उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://registration.uk.gov.in/ लिंक पर क्लिक को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से E-Search (Registered Documents) विकल्प पर क्लिक करें.
- E-Search विकल्प क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा
- नया पेज में आप search by village, search by property number, search by Name (buyer,seller wise), search by registration number, property wise trangistaion, search by PDE number, search by registration date, आदि विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
- यहाँ से पहले search by village पर क्लिक करें
- उसके बाद अपने district, sub register office, registration year, village/ location, को सेलेक्ट करें
- उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद Search बटन पर क्लिक करें
- नया पेज में उत्तराखंड प्रॉपर्टी का रजिस्ट्री डीटेल्स का पेज ओपन होगा. इस पेज पर उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री रिकॉर्ड से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी.
- Note: इसी प्रकार आप दिए गए विकल्प search by property number, search by Name (buyer, seller wise), search by registration number, property wise trangistion, search by PDE number, search by registration date, आदि में से किसी विकल्प की मदद से उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री डिटेल देख सकते हैं
उत्तराखंड जमीन का दाखिल खारिज ऐसे देखे
- सबसे पहले उत्तराखंड की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे
- ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज से जनपद चुने, तहसील चुने, ग्राम चुने विकल्प को सेलेक्ट करें और आगे बढ़े
- इसके बाद दाखिल खारिज को देखने के लिए खसरा/गॉट संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, रजिस्ट्री द्वारा ,म्यूटेशन दिनांक द्वारा, विक्रेता द्वारा, क्रेता द्वारा ,खातेदार के नाम द्वारा, आदि विकल्प में से किसी एक सेलेक्ट करे.
- यदि खसरा/गॉट संख्या द्वारा खोजे को सेलेक्ट करने है, तो खसरा/गॉट संख्या दर्ज करे.
- खसरा/गॉट संख्या दर्ज करने के बाद खसरा नाम को सेलेक्ट करें
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर दाखिल खारिज की जानकारी दिखाई देगा.
Note: उपर दिए प्रक्रिया के मदद से उत्तराखण्ड के सभी जिलों का जमीन रजिस्ट्री रिकॉर्ड चेक कर सकते है. क्योंकि, सभी जिलो का रजिस्ट्री रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है.
उत्तराखंड लैंड रजिस्ट्री के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- पहचान पत्र
- खाता प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जनरल पावर का अटॉर्नी
- प्रॉपर्टी Government टेक्स्ट से जुड़ी रसीदें
- बैनामा डाक्यूमेंट्स
- जमीन बेचने वाले का फोटो और आधार कार्ड
- साथ ही जमीन खरीदने वाले का फोटो और आधार कार्ड
- 2 गवाह
इसे भी पढ़े:
उत्तराखण्ड लैंड रजिस्ट्री रिकॉर्ड से जुड़े प्रश्न: FAQs
उत्तराखंड जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट https://registration.uk.gov.in/ को ओपन करे. अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्री डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करें. इसके बाद search by village या अन्य विकल्प पर क्लिक करे. अब जमीन सम्बंधित जानकारी डाले और उत्तराखण्ड जमीन रजिस्ट्री रिकॉर्ड चेक कर सकते है.
ऑनलाइन UK जमीन रिकॉर्ड देखने के लिए आपके पास जमीन से जुड़े जानकारी जैसे गाटा संख्या, खसरा नंबर आदि जैसे जानकारी चाहिए.
उत्तराखण्ड में जमीन रजिस्ट्री विवरण देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और e-Search (Registered Documents) पर क्लिक कर जमीन सम्बंधित जानकारी डाले और संपत्ति का विवरण देखे.