उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम कैसे चेक करें 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttrakhand me jamin malik ka naam kaise check kare? जमीन का मालिकाना हक़ किसी भी मालिक के लिए बहुत महतवपूर्ण दस्तावेज होता है. क्यूकि जमीन किसके नाम है यह पता करने के लिए लोग सरकारी कार्यालय जाया करते थे. लेकिन उन्हे यह नहीं पता होता था की आज के समय में लगभग सभी राज्य के द्वारा ऑनलाइन भू सम्बंधित सभी रिकॉर्ड पोर्टल के जरिये पता कर सकते है.

उत्तराखंड राजस्व सरकार ने ऑनलाइन भू सम्बंधित सभी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दिया है. जिससे कोई भी व्यक्ति बेहद कम समय में अपने घर बैठे या किसी भी जगह से अपने मोबाइल व computer पर जमीन का मालिक का नाम चेक कर सकता है.

उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम कैसे चेक करे से सम्बंधित सभी जानकरी इस आर्टिकल में उपलब्ध है जिसको फॉलो कर उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम चेक कर सकते है जिसकी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप आपके सविधा के लिए उदाहरण सहित बताई गई है.

उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम कैसे चेक करे

उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम देखने के लिए ऑनलाइन bhulekh वेबसाइट को open करे जो उत्तराखंड राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया है. जिला, तहसील, गाँव, का नाम चयन करे और खाताधारी का नाम खसरा नंबर या अपने सुविधा अनुसार खसरा नंबर से जमीन मालिक का नाम पता करें. उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए इस आर्टिकल में उदाहरण सहित सभी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताई गई है जिसको फॉलो करे.

  • सबसे पहले उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए bhulekh.uk.in ko open करे.
  • पोर्टल open होने के बाद जनपद सेलेक्ट करें, तहसील सेल्सत करें, ग्राम सेलेक्ट करें, व गाँव का पहला अक्षर सेलेक्ट करे.
  • अगले पेज पर खसरा/गटा संख्या द्वारा
  • खाता संख्या द्वारा
  • रजिस्ट्री द्वारा
  • mutation दिनांक द्वारा
  • विक्रेता द्वारा
  • क्रेता द्वारा
  • खातेदार के नाम द्वारा
  • उपरोक्त विकल्प में से अपने सुविधा अनुसार किसी एक को फॉलो कर सकते है.
uttrakhand khasra sankhaya
  • लेकिन इस आर्टिकल में उदाहरण के लिए खसरा/गता संख्या द्वारा खोजें आप्शन पर क्लिक करे
  • और अपना खसरा संख्या फील कर खोजे पर क्लिक करे
  • उदाहरण देखे पर क्लिक करने से पहले अपना खाता संख्या निचे सेलेक्ट करें
  • फिर उदाहरण देखे पर क्लिक करें
  • फिर अपना नाम, खाता सम्बंधित सभी विवरण होम पेज पर देख सकते है
khatadhari ka naam sthan
  • दोंलोअद करने के लिए ctrl-p से डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.

इस आर्टिकल के माध्यम से किसी भी जमीन के मालिक का नाम पता कर सकते है इस आर्टिकल में दिए प्रोसेस के अनुसार लगभग भारत के सभी राज्य द्वारा डिजिटल इंडिया कर दिया गया है. जिसका सुविधा कोई भी व्यक्ति किसी स्थान से प्राप्त कर सकता है राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल बिल्क्य्ल निशुल्क है.

उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा जमीन मालिक का नाम कैसे पता करे

कार्यालय द्वारा जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए निम्न सुविधा उपलब्ध है जिसको फॉलो कर कार्यालय द्वारा भी किसी भी जमीन मालिक का नाम पता कर सकते है.

  • जमीन मालिक का नाम bhulekh कार्यालय में जानकर पता करें जिसके लिए खसरा/गाटा संख्या आदि की आवश्यकता पड़ेगी.
  • अगर उपरोक्त प्रक्रिया से कुछ नहीं पता चल रहा है तो अपने जमीन के पास वाले जमीन का खसरा नंबर से अपने जमीन का खसरा नंबर देख सकते है उसके बाद जमीन मालिक का नाम आसानी के साथ पता कर सकते है.

Related posts:

अक्शर पुच्छेजानेवाले प्रश्न: FAQs

Q. उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम कैसे पता करे?

उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को किसी भी ब्राउज़र पर open करे और खसरा नंबर इनबॉक्स में फील करे. और जमीन मालिक का नाम पता करें.

Q. जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए दस्तावेज?

किसी भी जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए रसीद व जमीन का महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए > > जिसमे खसरा नंबर
> नक्शा
> खाताधारी का नाम
> रसीद आदि

Q. ऑनलाइन जमीन मालिक का नाम कैसे पता करें?

ukbhulekh.gov.in को open करें
जनपद तहसील और ग्राम सेलेक्ट करे
खसरा संख्या या गाटा संख्या द्वारा खोजें
काप्त्चा कोड verify करे
जमीन किसके नाम पर है होम पेज पर देखें

Q. मेरे नाम कितनी जमीन है कैसे पता करे?

मेरे नाम कितनी जमीन है पता करने के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल को open करे इसके बाद अपना जिला, तहसील, और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें और सर्च बॉक्स में अपना नाम सर्च करें इसके बाद आपके नाम से जितनी भी जमीन होंगी सभी जमीन का खसरा नंबर आपके नाम के साथ खुल जायेंगे.

Q. मोबाइल पर उत्तराखंड खाता कैसे देखें?

मोबाइल पर उत्तराखंड कहता विवरण की जानकारी पता करने के लिए गूगल पर राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को गूगल पर open करें. फिर जिला तहसील ri ग्राम आदि को सेलेक्ट करे और खाता देखे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment