उतराखण्ड भू नक्शा से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी अब ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया गया है. सरकारी वेबसाइट से खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है. राज्य में कई ऐसे लोग है जिन्हें तत्काल नक्शा की जरुरत होती है, वे लोग ऑनलाइन पोर्टल से उत्तराखण्ड भू नक्शा निकाल सकते है.
भू नक्शा उतराखण्ड मोबाइल से निकालने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जाना पड़ेगा और महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे, जिला, तहसील, गाँव आदि दर्ज कर खाताधारी का नाम, खसरा आदि की जानकारी निकाल सकते है. लेकिन ज्यादतर लोगो को उतराखण्ड भू नक्शा कैसे निकालें की पूरी जानकारी नही है. इसलिए, उत्तराखंड भू नक्शा निकालने और डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया यहाँ दिया गया है.
उतराखण्ड भू नक्शा कैसे निकालें? Process
ऑनलाइन उतराखण्ड भू नक्शा निकालने व डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट के स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो निम्न प्रकार है:
- उतराखण्ड भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेब पोर्टल को https://bhunaksha.uk.gov.in/ open करें.
- वेब पोर्टल open करने के बाद ऑफिसियल वेबसाईट के होम पर जनपद, तहसील व ग्राम और ग्राम का पहला अक्षर सेलेक्ट करें.
- सभी जानकारी डालने के बाद मैप में से अपने जिला के नक्शा पर क्लिक करे.
- अब निचे राईट साइड में Map Report का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज से Show Report पर क्लिक करे
- इस विकल्प पर क्लिक कर उत्तराखण्ड भू नक्शा की पूरी जानकारी देख सकते है.
- Show Report PDF पर क्लिक कर उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है. ध्यान दे इस नक्शा में जमीन मालिक के नाम के साथ खसरा, ग्राम, एवं अन्य जानकारी उपलब्ध होगा.
खसरा नंबर के बिना उत्तराखंड भू नक्शा कैसे निकाले?
- खसरा नंबर नहीं है, तो भू नक्शा देखने के लिए व्यक्ति का नाम स्थान व स्थानीय राजस्व कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय जाकर भू नक्शा सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- गांव का नाम, मौजा का नाम, खेत का आकार, आदि उपरोक्त विवरण खेत के पहचान के लिए आपके पास होना चाहिए
- किसी भी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए google play store से एंड्राइड सेट पर एप्स डाउनलोड कर सकते है. जो खसरा नंबर के बिना भू नक्शा दीखाने में सक्षम है.
- उपरोक्त प्रक्रिया में कोई दिक्कत होती है, तो अपने क्षेत्र के राजस्व कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जाने के बाद ही आधिकारी के मदद से भू नक्श, आकार प्राप्त कर सकते है.
कार्यालय से उत्तरखंड भू नक्शा कैसे निकाले?
ऑफलाइन उत्तरखंड भू नक्शा निकालने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना होगा, वहां आवेदन करने के 30 दिनों के अन्दर प्राप्त हो सकता है, आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
- सबसे पहले अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग में जाए.
- कार्यालय से ओरिजिनल भू नक्शा प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन तैयार करें.
- आवेदन में जमीन का खसरा / गाटा संख्या के साथ अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- अब आवेदन पत्र में अपना हस्ताक्षर करे और सम्बंधित अधिकारी के पास आवेदन फॉर्म को जमा करे.
- Note: यदि उत्तरखंड भू नक्शा के लिए आवेदन शुल्क लगता है, तो आवेदन फॉर्म के साथ शुल्क भी जमा करे.
- आवेदन जमा करने के बाद विभाग द्वारा 20 से 30 दिनों के अन्दर नक्शा प्रदान किया जाएगा.
उत्तराखंड भू नक्शा का उपयोग
- नक्शा का उपयोग जमीन की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से डाउनलोड किए गए दस्तावेज जैसे कार्य में कर सकते है.
- नक़्शे के मानचित्र में दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, दिशा रेखांकित मानचित्र, आदि जैसे कार्य में ला सकते है.
- किसी भी सरकारी योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए पटवारी व कार्यालय न जाकर ऑनलाइन नक़्शे से प्रमाणित दस्तवेज के लिए कार्य में ला सकते है.
- किसी भी प्रकार के loan व अधिकारियों से प्रमाणित खतौनी नकल तथा नक्शा प्रस्तुत करना आदि जैसे कार्यो में ला सकते है.
- नक्शा डिजिटल तरीकों से डाउनलोड कर तहसील से स्टाम्प लगवाकर बैंक loan सम्बंधित कार्यों में उत्तराखंड भू नक्शा का उपयोग कर सकते है.
उत्तराखंड के जिले का नाम जिनका ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध है
1 | Almora – अल्मोड़ा |
2 | Bageshwar – बागेश्वर |
3 | Chamoli – चमोली |
4 | Champawat – चम्पावत |
5 | Dehradun – देहरादून |
6 | Haridwar – हरिद्वार |
7 | Nainital – नैनीताल |
8 | Pauri Garhwal – पूरी गढ़वाल |
9 | Pithoragarh – पिथौरागढ़ |
10 | Rudraprayag – रुद्रप्रयाग |
11 | Tehri Garhwal – टिहरी गढ़वाल |
12 | Udham Singh Nagar – उधम सिंह नगर |
13 | Uttarkashi – उत्तरकाशी |
अभी उत्तराखण्ड में जिन जिलो का भू नक्शा उपलब्ध है, उनका नाम ऊपर टेबल में उपलब्ध है. यदि और जिलो का नक्शा उपलब्ध होता है, तो उनका नाम भी लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा.
सारांश:
उत्तराखंड भू नक्शा निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in को ओपन करे. इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, गांव का नाम सेलेक्ट करे. मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें. मैप रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद उत्तराखंड जमीन का भू नक्शा खुल जायेगा. उस पेज से Report PDF पर क्लिक कर भू नक्शा उत्तराखंड डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े:
भू नक्शा सम्बंधित प्रश्न: FAQs.
उतराखण्ड भू नक्शा देखने के लिए राजस्व ऑनलाइन वेब पोर्टल को किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर open करें. जिला तहसील ग्राम व ग्राम का पहला अक्षर दल कर खसरा नंबर से सर्च बॉक्स में खोजें पर क्लिक कर उतराखण्ड भू नक्शा देखें व डाउनलोड करें.
ऑनलाइन भू नक्शा अप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
अप्प को open कर मेनू बटन पर क्लिक करें.
जिला, तहसील, RI एवं ग्राम सेलेक्ट करें.
होम पेज पर खसरा नंबर को सेलेक्ट करें.
प्लौट report आप्शन को सेलेक्ट करें.
मोबाइल पर नक्शा देखें व पीडीऍफ़ डाउनलोड करें.
किसी भी गाँव का नक्शा देखने के लिए राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर अपना जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करें. और सर्च पर क्लिक कर अपने गाँव का नक्शा देखे या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
नक्शा डाउनलोड करने का लाभ निम्न है
< अपने घर बनाते समय नक्शा के हिसाब से स्ट्रक्चर तैयार कर सकते है.
< जमीन का दिशा देख सकते है.
< नक्शा के उपयोग से अगल बगल जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
< किसी भी सरकारी कार्य व आवेदन प्रक्रिया में उपयोग कर सकते है आदि.
उत्तराखंड भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल https://bhunaksha.uk.gov.in/ पर जाए. वेबसाइट होम पेज से जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें. खसरा संख्या दर्ज करें और प्लॉट इनफॉरमेशन सेक्शन में मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसके बाद शजरा नक्शा दिखाई देगा. पीडीऍफ़ पर क्लिक कर उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड भी कर सकते है.
उत्तराखण्ड में अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए पहले राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. होम पेज पर जिला, तहसील, गाँव आदि का विवरण दर्ज कर अपने जिला के मैप पर क्लिक करे. इसके बाद Map Report पर क्लिक कर नक्शा देख सकते है.