Uttarkhand Bhu Naksha Kaise Nikale: उतराखण्ड भू नक्शा अलग अलग सरकारी कार्यो के लिए व किसानो को अपनी संपत्ति जमीन का नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल की सुरुआत की गई है. जिसकी मदद से व्यक्ति अपने घर बैठे किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर वेब पोर्टल को सर्च कर भू नक्शा सम्बंधित जानकारी प्राप्त एवं डाउनलोड कर सके है.
भू नक्शा उतराखण्ड मोबाइल से निकालने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जाना पड़ेगा और महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे, जिला, तहसील, गाँव आदि दर्ज कर खाताधारी का नाम, खसरा आदि की जानकारी निकाल सकते है. लेकिन ज्यादतर लोगो को उतराखण्ड भू नक्शा कैसे निकालें की पूरी जानकारी नही है. इसलिए, उत्तराखंड भू नक्शा निकालने और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया यहाँ दिया गया है.
उतराखण्ड भू नक्शा कैसे निकालें व डाउनलोड करें?
ऑनलाइन उतराखण्ड भू नक्शा कैसे निकालें व डाउनलोड करने के लिए उतराखण्ड के निवासी अब घर बैठे किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर सर्च कर उतराखण्ड भू नक्शा देख व डाउनलोड कर सकते है. भू नक्शा देखने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे, खसरा संख्या, गाटा नंबर आदि की आवश्यकता होती है.
- उतराखण्ड भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेब पोर्टल bhulekh.uk.gov.in को open करें.
- वेब पोर्टल open करने के बाद ऑफिसियल वेबसाईट के होम पर जनपद, तहसील व ग्राम और ग्राम का पहला अक्षर सेलेक्ट करें.
- उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद नया पेज open होगा, जिसमे अपने सुविधा अनुसार निम्न आप्शन को सेलेक्ट कर वेब पोर्टल के अगले पेज पर जाए. जैसे;
- खसरा/गाटा द्वारा
- खाता संख्या द्वारा
- खातेदार के नाम द्वारा
- क्रेता द्वारा
- विक्रेता द्वारा
- म्युटेशन दिनांक द्वारा
- रजिस्ट्री द्वारा
- इन विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करे. या खाता संख्या द्वारा खोजें आप्शन पर क्लिक करें.
- बॉक्स के अन्दर खाता संख्या को भरे उसके बाद खोजें आप्शन पर क्लिक करें.
- खोजें आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद उदाहरण देखें पर क्लिक करें.
- उदाहरण देखे पर क्लिक करने के बाद उत्तराखंड भू नक्शा स्क्रीन आ जाएगा.
- भू नक्शा पेज के निचे Show Report PDF पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगा.
- इस पेज से डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.
खसरा नंबर के बिना उत्तराखंड भू नक्शा कैसे निकाले?
अगर आपके पास खसरा नंबर नहीं है, तो उत्तराखंड भू नक्शा देखने के लिए निम्न तरीके अपना सकते है. जिसकी प्रक्रिया बेहद सरल है. इस प्रोसेस को फॉलो कर बिना खसरा नंबर के उत्तराखंड भू नक्शा निकाल सकते है.
- खसरा नंबर नहीं है, तो भू नक्शा देखने के लिए व्यक्ति का नाम स्थान व स्थानीय राजस्व कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय जाकर भू नक्शा सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- गांव का नाम, मौजा का नाम, खेत का आकार, आदि उपरोक्त विवरण खेत के पहचान के लिए है.
- किसी भी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए google play store से एंड्राइड सेट पर एप्स डाउनलोड कर सकते है. जो खसरा नंबर के बिना भू नक्शा दीखाने में सक्षम है.
- उपरोक्त प्रक्रिया में कोई दिक्कत होती है, तो अपने क्षेत्र के राजस्व कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जाने के बाद ही आधिकारी के मदद से भू नक्श, आकार प्राप्त कर सकते है.
उत्तराखंड भू नक्शा का उपयोग
- नक्शा का उपयोग जमीन की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से डाउनलोड किए गए दस्तावेज जैसे कार्य में कर सकते है.
- नक़्शे के मानचित्र में दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, दिशा रेखांकित मानचित्र, आदि जैसे कार्य में ला सकते है.
- किसी भी सरकारी योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए पटवारी व कार्यालय न जाकर ऑनलाइन नक़्शे से प्रमाणित दस्तवेज के लिए कार्य में ला सकते है.
- किसी भी प्रकार के loan व अधिकारियों से प्रमाणित खतौनी नकल तथा नक्शा प्रस्तुत करना आदि जैसे कार्यो में ला सकते है.
- नक्शा डिजिटल तरीकों से डाउनलोड कर तहसील से स्टाम्प लगवाकर बैंक loan सम्बंधित कार्यों में उत्तराखंड भू नक्शा का उपयोग कर सकते है.
सारांश:
उत्तराखंड भू नक्शा निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in को ओपन करे. इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, गांव का नाम सेलेक्ट करे. मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें. मैप रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद उत्तराखंड जमीन का भू नक्शा खुल जायेगा. उस पेज से Report PDF पर क्लिक कर भू नक्शा उत्तराखंड डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े:
भू नक्शा सम्बंधित प्रश्न: FAQs.
उतराखण्ड भू नक्शा देखने के लिए राजस्व ऑनलाइन वेब पोर्टल को किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर open करें. जिला तहसील ग्राम व ग्राम का पहला अक्षर दल कर खसरा नंबर से सर्च बॉक्स में खोजें पर क्लिक कर उतराखण्ड भू नक्शा देखें व डाउनलोड करें.
ऑनलाइन भू नक्शा अप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
अप्प को open कर मेनू बटन पर क्लिक करें.
जिला, तहसील, RI एवं ग्राम सेलेक्ट करें.
होम पेज पर खसरा नंबर को सेलेक्ट करें.
प्लौट report आप्शन को सेलेक्ट करें.
मोबाइल पर नक्शा देखें व पीडीऍफ़ डाउनलोड करें.
किसी भी गाँव का नक्शा देखने के लिए राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर अपना जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करें. और सर्च पर क्लिक कर अपने गाँव का नक्शा देखे या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
नक्शा डाउनलोड करने का लाभ निम्न है
< अपने घर बनाते समय नक्शा के हिसाब से स्ट्रक्चर तैयार कर सकते है.
< जमीन का दिशा देख सकते है.
< नक्शा के उपयोग से अगल बगल जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
< किसी भी सरकारी कार्य व आवेदन प्रक्रिया में उपयोग कर सकते है आदि.
उत्तराखंड भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल https://bhunaksha.uk.gov.in/ पर जाए. वेबसाइट होम पेज से जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें. खसरा संख्या दर्ज करें और प्लॉट इनफॉरमेशन सेक्शन में मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसके बाद शजरा नक्शा दिखाई देगा. पीडीऍफ़ पर क्लिक कर उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड भी कर सकते है.
उत्तराखंड भू नक्शा कैसे निकाले की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ उपलब्ध है. उम्मीद है कि uk bhu naksha के पोस्ट में उपलब्ध सभी जानकारी एवं स्टेप्स आपको पसंद आए होंगे. यदि उत्तराखंड भू नक्शा से सम्बंधित कोई समस्या हो या इससे सम्बंधित कोई सवाल हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स लिखकर पूछना न भूले.