हरियाणा में नाम से संपत्ति कैसे खोजे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें अपने संपत्ति के बारे में जनकारी नही है. या जिस जमीन में वह रह रहे है, या खेती कर रहे है, वो जमीन किसके नाम से है. या अपने जमीन का खेवत, खसरा/सर्वे नंबर या म्यूटेशन की तारीख भूल गये है. ऐसे जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, क्योंकि, वहां जमीन समबन्धित सभी जानकारी उपलब्ध है.

लेकिन अधिकांस लोगो को यह जानकारी नही है जिससे लोग परेसान है की नाम से अपनी जमीन कैसे खोजे. आपके सुविधा के लिए नाम से संपत्ति खोजने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध की ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

हरियाणा में नाम से संपत्ति खोजे – हाइलाइट्स

आर्टिकल का नामहरियाणा में नाम से संपत्ति कैसे खोजे
उद्देश्यजमीन की जानकारी प्राप्त करना
लाभार्थीहरियाणा के सभी नागरिक
माध्यमऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jamabandi.nic.in/

ऑनलाइन हरियाणा में नाम से संपत्ति कैसे खोजे

  • सबसे पहले हरियाणा जमीन मालिक के नाम से जमीन पता करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज से जमाबंदी के सेक्शन में जाए और Jamabandi Nakal For Checking के विकल्प पर क्लिक करे.
jamabandi nakal for checking ke option par click kare
  • Jamabandi Nakal For Checking पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में कई विकल्प दिया होगा.
    • By Owner Name 
    • By Khewat
    • By Khasra/Survey No.
    • By Date of Mutation
  • इसमें जमीन मालिक के नाम से पता करने के लिए By Owner Name को सेलेक्ट करे.
hariyan me nam se sampatti dekhne ke liye by owener name ko select kare
  • उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे. सेलेक्ट करने पर पेज रीलोड होगा.
  • इसके बाद बाद तहसील को सेलेक्ट करे
  • इसके के बाद अपना गाँव और जमाबंदी वर्ष (जैसे 2018-19, 20-21) को सेलेक्ट करे.
  • अब अगले पेज पर पेज पर Select Owner का विकल्प दिखाई देगा. इसमें आप जिस प्रकार के जमीन मालिक के नाम से देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे. जैसे निजी आदि.
naam dekhe
  • इसके बाद आपके क्षेत्र से सम्बंधित सभी जमीन मालिक का नाम आ जाएगा. इसमें अपने नाम को सेलेक्ट करे.
  • नाम पर क्लिक करने के बाद उस मालिक के नाम से संबंधित जमीन खतौनी और खेवट दिया होगा.
jamin malik ka naam haryana or khatoni number
  • अब जमीन के मालिक नाम और अन्य विवरण देखना चाहते है तो उसके सामने दिए “Nakal” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • नकल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर हरियाणा जमीन मालिक का नाम और जमीन संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगा. जैसे: खसरा, खतौनी, खेवट नंबर एवं अन्य जानकारी उपलब्ध है. जो हरियाणा में जमीन मालिक के नाम को वेरीफाई करने में मदद करता है.
Haryana me Malik ka naam se jamin ka vivran dekh skte hai

हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड कैसे देखें

  • सबसे पहले हरियाणा राज्य के https://jamabandi.nic.in/ पर जाए.
  • इसके बाद Jamabandi के सेक्शन में Jamabandi Nakal for Checking के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब by owner name के आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • districk, tahsil, village और Jamaband year को select करे.
  • अब owner list में Malik पर क्लीक करे और निजी पर क्लिक करे.
  • इसके बाद owner का नाम सेलेक्ट करे.
  • अब निचे Nakal के विकल्प पर क्लीक कर अपना नकल जमाबंदी देख सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q पुराने जमीन का कागज कैसे निकाले?

जमीन का पुराना कागज निकालने के जमीन का मालिक का होना आवश्यक है. इसके बाद अपने जिला रजिस्ट्रार के कार्यालय में जाए और अपने जमीन का खसरा, खतौनी नंबर दे. इसके बाद अधिकारी आपके जमीन का कागज निकाल कर दे देगा.

Q. हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी कैसे सर्च करें

हरियाणा प्रॉपर्टी आईडी सर्च करने के लिए NDC पोर्टल पर विजिट करना होगा यानि हरियाणा के https://ulbhrynndc.org के ऑफिसियल वेबसाइट को लॉगिन करना होगा. यदि पहले से आप रजिस्टर्ड नहीं है तो रेजिस्ट्रैशन करवाए और लॉगिन करें.

Q. हरियाणा में नाम से संपत्ति खोजने की लागत क्या है?

यदि हरियाणा में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नाम से संपत्ति खोजने की कोई लागत नहीं लगता है. लेकिन अपने जिला के कार्यालय द्वारा खोजेगे तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क देने होगे.

सम्बंधित पोस्ट:

हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करे
हरियाणा जमाबंदी नकल अपना खाता कैसे देखे
भुलेख हरियाणा फरीदाबाद ऑनलाइन कैसे देखे
हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड कैसे देखे
हरियाणा जमाबंदी डाउनलोड करे
हरियाणा म्युटेशन
हरियाणा में जमीन मालिक का नाम ऑनलाइन चेक
हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट कितना है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment