मोबाइल से खेत कैसे नापे 2024: जाने मोबाइल से खेत नापने की आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी जमीन का लेखा-जोखा निकालने के लिए अमीन को बुलाने पर बहुत ज्यादा खर्च होता है. और समय भी काफी लगता है. कभी-कभी एक दिन पूरा लग जाता है. लेकिन अब इन्ही समस्या को दूर करने के लिए डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया गया है. अलग-अलग एप्स कंपनियों के द्वारा जमीन का लेखा-जोखा घर बैठे अपने मोबाइल से या computer से निकाल सकते है.

जमीन नापने के लिए बताये गए ऐप से आप कुछ ही समय मे पूरा खेत नाप सकते है. प्रक्रिया में पैसे भी खर्च करने की जरूरत नही है. यह एप्पलीकेशन बिल्कुल Free है. इस पोस्ट में मोबाइल से खेत या जमीन कैसे नापे के सम्बन्ध में सभी आवश्यक जानकारी दिया गया है. जिसे फॉलो कर आप भी अपने जमीन को माप सकते है. निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर मोबाइल से खेत नापे.

मोबाइल से खेत कैसे नापे पूरी जानकारी

  • जमीन नापने के लिए ऑनलाइन ऐप एंड्राइड सेट में डाउनलोड कर अपने जमीन का लेखा-जोखा कर सकते है. या ऑफलाइन जरीब से भी अपने जमीन को नापवा सकते है. ध्यान दे, जमीन को एकड़ और हेक्टेयर में नापा जाता है.
  • जरीब एक कड़ी होती है जिसमे 100 कड़ियाँ जुड़ी होती है. एक जरीब की मानक लम्बाई 66 फीट अथवा 22 गज अथवा 4 लट्ठे के बराबर होती है. जिसकी मदद से जमीन या खेत को मापा जाता है. प्रत्येक कड़ी की लम्बाई 0.6 फ़ुट या 7.92 इंच होती है.
  • जमीन की लम्बाई नापने के लिए गज, हाथ, गट्टा व जरीब का उपयोग किया जाता है.
  • जमीन का क्षेत्रफल नापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा एवं बीघा का उपयोग होता है.

मोबाइल ऐप द्वारा जमीन कैसे नापते है?

एप्स के द्वारा खेत नापना बहुत ही आसान हो गया है. खेत नापने के लिए गूगल play store पर बहुत से एंड्राइड एप्स उपलब्ध है जिसे अपने एंड्राइड सेट में डाउनलोड कर अपना खेत नाप सकते है.

निचे मोबाइल से जमीन नापने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है. आप अपने अनुसार प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: Geo Area Calculator इनस्टॉल करें.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और ऐप को इनस्टॉल करे.
  • ध्यान दे, इस एप्स का उपयोग तभी किया जा सकता है, जब जीपीएस एक्टिव हो
  • ऐप open होने के बाद फील्ड मेजर ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर एरिया यूनिट सेलेक्ट करें.
  • एरिया यूनिट सेलेक्ट करने के बाद एकड़ सेलेक्ट करें.
  • बैक आप्शन को पर क्लिक कर वापस आकर त्रिभुजाकार आइकॉन पर क्लिक करें.
  • यूज द जीपीएस (GPS) को सेलेक्ट करें.
  • जीपीएस सेलेक्ट करने के बाद एप्स रीलोड होगा, फिर + आइकॉन पर क्लिक करें.
  • उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद खेत नापना शुरु करें.
  • + आइकॉन पर क्लिक करने के बाद जिस खेत की नापी करनी है. उस खेत के चारो तरफ गुमने पर ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस एंगल से आपको खेत नापते समय मुड़ना है वहां + आइकॉन पर क्लिक करें.
  • खेत के चारो तरफ घुमने के बाद रुक जाना है.
  • चारो तरफ घुमने के बाद एप्स एरिया को सर्च कर लेगा. Geo Area GPS Area Calculator एप्प में अपने खेत का वास्तवीक माप दिखाई देगा. इस प्रकार मोबाइल से खेत नाम सकते है.

GPS Area Calculator द्वारा जमीन मापे

  • ऑनलाइन GPS Area Calculator मोबाइल ऐप से जमीन नापने के लिए पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • इस ऐप के अंतर्गत मिलनेवाली सुविधा, मेज़रमेंट यूनिट चेंजिंग, Satellite मोड, एरिया सर्च फैसिलिटी, स्मार्ट मार्कर मोड, मेज़रमेंट एडिटिंग, आदि है.
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप की सेटिंग सावधानीपूर्वक करें.
  • इस App का उपयोग अपने खेत को नापने के लिए GPS लोकेशन ऑन करें.
  • जिस जमीन को नापना चाहते है, वहां पर खड़े हो जाएं और +(प्लस) के निशान पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जमीन के किनारे चलना शुरू करे. जहाँ आपको मुड़ना हो, वहां प्लस आइकॉन पर क्लिक करे.
  • जमीन का पूरा चक्कर लगाने के बाद App में जमीन का माप दिखाई देगा, की वह जमीन कितना एकड़ में फैला है.

मोबाइल से जमीन नापने वाले Apps

ऑनलाइन मोबाइल से जमीन मापने की सुविधा उपलब्ध है. गूगल प्ले स्टोर से बहुत से ऐसे एप्स है, जो खेत मापने की सुविधा फ्री में प्रदान करते है. निचे कुछ एप्स का नाम दिया गया है, जिन्हें अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर जमीन नाम सकते है.

  • GPS Fields Area Measure
  • GPS Area Calculator
  • Area Calculator For Land
  • Distance And Area Measurement
  • Map AR
  • AreaCalc GPS Area Calculator
  • Area Calculator By Testskill 

इस प्रकार के ऐप्स जमीन मापने के लिए काफी मशहूर है. ऐसे ऐप्स को ओपन करने के बाद खेत मापने की प्रक्रिया दिखाई देती है, जिसका उपयोग आप जमीन मापने के लिए कर सकते है.

Related Posts:

Mobile Se Jameen Kaise Nape: FAQs

Q. मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्स कौन-कौन से है?

मोबाइल से खेत नापने वाली एप्स निम्न है.
<GPS Fields Area Measure
<GPS Area Calculator
<Area Calculator For Land
<Distance And Area Measurement
<Map AR
<AreaCalc GPS Area Calculator
<Area Calculator By Testskill 

Q. Apps से खेत कैसे नापे?

सबसे पहले एंड्राइड सेट में उपस्थित प्ले स्टोर से Area Calculator For Land को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. फिर अपने मोबाइल का जीपीएस ऑन करें. फिर दिखा रहे लैंड map में अपने खेत को ढूढ़ कर सेलेक्ट करे. इसके बाद कोने में दिए आप्शन से मार्क कर खेत का क्षेत्रफल कैलकुलेट करें.

Q. अमीन खेत को कैसे नापते है?

पटवारी खेत को जरीब द्वारा नापते है. जरीब में 100 कड़ियाँ जुड़ी होती है. जिसमे 1 फर्लांग के बराबर 10 जरीब होती है, 1 मिल में 1.609 km. होता है. इस प्रकार जमीन को आसानी से नापा जा सकता है.

Q. जमीन कितने एकड़ है देखने के लिए क्या करें.

जमीन कितने एकड़ में है देखने के लिए जमीन का क्षेत्रफल माप करें. और वर्ग फूट मापने के लिए (लम्बाई गुणा चौड़ाई) को गुणा करें. फिर 43,560 विभाजित कर एकड़ देखें.

Q. GPS से जमीन कैसे नापते है?

जीपीएस से जमीन नापने के लिए Geo Area GPS Area Calculator को डाउनलोड कर जमीन के चारो तरफ घुमने पर स्क्रीन पर लैंड map दिखाई देता है.

मोबाइल से जमीन कैसे नापे, Mobile se jameen kaise napte hai की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर जमीन माप सकते है. यदि किसी प्रकार के कोई परेशानी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए. धन्यवाद !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment