MP Bhulekh: एमपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखे 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी राज्य के bhulekh खसरा खतौनी देखना बेहद आसान कर दिया गया है जिसकी प्रक्रिया लगभग सभी राज्यों द्वारा डिजिटल कर दिया गया है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे आसानी से mp bhulekh khatouni khasra देख सकते है. यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य के किसी भी जिले, तहसील, गांव, खेत, जमीन के दस्तावेज, एमपी भूलेख आदि की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर एमपी भुलेख खसरा खतौनी देख सकते है.

एमपी राजस्व विभाग द्वारा खेत /जमीन, प्लॉट, भूखंड के सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे खसरा, खतौनी, नक्शा अदि को mpbhulekh.gov.in पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इस पोर्टल के मदद से राज्य के कोई भी नागरिक ऑनलाइन घर बैठे भुलेख खसरा खतौनी जैसे दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है. आइए एमपी भुलेख खसरा खतौनी की पूरी जानकारी विस्तार से देखते है.

एमपी भूलेख खसरा खतौनी देखे

राजस्व विभाग मध्य प्रदेश द्वारा जमीन से जुड़े सभी प्रकार के दस्तावेज पोर्टल पर उपलब्ध है. अर्थात, ऑफिशल पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर खेत या जमीन का नक्शा खसरा खतौनी, भू अभिलेख, आबादी अधिकार अभिलेख, दृष्टि बंधक, व्यवहार न्यायालय के प्रकरण, अभिलेखागार दस्तावेज जैसी सेवाएं ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से निकाल सकते है.

इसके अलावे, एमपी भुलेख खसरा खतौनी के सभी आवश्यक दस्तावेज को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है. लेकिन इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा, जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध किया गया है.

मध्य प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी कैसे देखे?

एमपी भुलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अपने मोबाइल से फॉलो कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.
MP Bhulekh Khasra
  • उन विकल्प में से भू-अभिलेख के विकल्प पर क्लिक करे.
  • NOTE: यदि अपने खेत की जानकारी हेतु दस्तावेज प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए जानकारी हेतु दस्तावेज पर क्लिक करें. और यदि किसी प्रयोजन हेतु प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रमाणित दस्तावेज प्राप्ति के लिए YES पर क्लिक करें.
  • Yes पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
MP Bhulekh Khasra Dekhe
  • इस फॉर्म में पहले अपना यूनिक आईडी, पिन संख्या भूमि स्वामी का आईडी, जिला, तहसील, गाँव, आदि डाले
  • इसके बाद अपना प्लाट या खसरा नंबर डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही एमपी भुलेख खसरा खतौनी दिखाई देगा. अपनी भूमि से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देखना चाहते है, तो व्यू खसरा पर क्लिक कर सकते है.

एमपी भूमि अधिकार अभिलेख कैसे देखें?

  • मध्य प्रदेश भूमि अधिकार अभिलेख देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे भूमि अधिकार अभिलेख के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना जिला, तहसील, ग्राम पंचायत आदि को सेलेक्ट करे.
  • भूमि स्वामी, ब्लॉक क्षेत्र, प्लॉट नंबर के आधार पर अधिकार अभिलेख देखने के विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • ऑनलाइन भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख देखने के लिए नाम को सेलेक्ट करे.
  • प्लॉट संख्या और कैप्चा कोड दर्ज कर व्यू डिटेल पर क्लिक करें.
  • इसके बाद भूमि अभिलेख अधिकार का सभी विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इस पेज अधिकार अभिलेख देखें पर क्लिक डाउनलोड कर सकते है.

मध्य प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी का उपयोग

  • किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए हस्ताक्षरित प्रमाणित दस्तावेज लगा सकते है.
  • डाउनलोड किए गए भुलेख खसरा खतौनी में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं व भूमि वर्गीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • मध्य प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी पोर्टल पर जमीन से संबंधित सभी जानकारी जैसे की खसरा, खतौनी, नकल, जमाबंदी इत्यादि सुरक्षित तौर पर मौजूद है, जिसे ऑनलाइन निकाल एवं डाउनलोड कर सकते है.
  • जमीन के महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में खसरा खतौनी को प्रयोग कर सकते है.
  • जमीन का स्थानांतरण के दौरान प्रमाणित दस्तावेज के रूप में इसे उपयोग कर सकते है.
  • लैंड रिकॉर्ड प्राप्त करने हेतु अधिकारिक पोर्टल का उपयोग कर निकाल सकते है.
  • एमपी भूलेगा खसरा खतौनी को प्रमाणित करवा करके महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है.
  • सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग कार्य के लिए प्रमाणित दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत कर सकते है.

शरांश: एमपी भुलेख खसरा खतौनी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद भू-अभिलेख पर क्लिक कर Yes के विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे, आईडी, नाम, खसरा नंबर आदि डाले. अंत में विवरण देखे पर क्लिक कर व्यू खसरा पर क्लिक कर जानकारी देखे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें

एमपी भूलेख के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए.
वेबसाइट के होम पेज से अभिलेख पर क्लिक करें.
जिला तहसील गांव आदि को सेलेक्ट करे
Landowner, Khasra No. आदि डाले.
जमीन मालिक का नाम सर्च कर उसे सेलेक्ट करे.
कैप्चा कोड दर्ज और View Detail पर क्लिक करें.
View Khasra पर क्लिक कर जानकारी देखे.

Q. एमपी भूलेख कैसे देखा जाता है?

मध्य प्रदेश भुलेख देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाए और भुलेख सम्बंधित विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी जैसे नाम, लैंड रिकॉर्ड, आईडी आदि दर्ज कर एमपी भुलेख देखे.

Q. एमपी खसरा खतौनी देखने के लिए क्या करना चाहिए?

 सबसे पहले मध्य प्रदेश के भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त विभाग की वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in पर जाए. भू-अभिलेख के विकल्प पर क्लिक कर जानकारी डाले तथा विवरण देखे पर क्लिक करे. इसके बाद एमपी खसरा खतौनी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसी पेज से व्यू के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते है.

Q. एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे mobile से?

मध्य प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी देखने के लिए एमपी लैंड रिकॉर्ड की वेब पोर्टल पर जाए. इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करें. फिर लिस्ट में से अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करे. इसके बाद उस जमीन का खसरा खतौनी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment