राज्य एवं केंद्र सरकार ने जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है, ताकि घर बैठे मोबाइल से जमीन की जानकारी को चेक किया जा सके. लेकिन जमीन ऑनलाइन देखने के लिए उससे संबंधित जानकारी जैसे, गाँव, तहसील, खसरा नंबर आदि होने चाहिए. इसलिए सरकार ऐसे समस्या से निपटने के लिए जमीन के सभी रिकॉर्ड आधार कार्ड से लिंक कर रही है. ताकि लोग अपने आधार कार्ड का उपयोग कर जमीन के सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सके.
यदि आप भी अपने जमीन को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है, और आपको यह जानकारी नही है कि जमीन को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करे. तो इस पोस्ट में जमीन को आधार से लिंक करने के सभी प्रकिया को उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर अपने जमीन को आधार से लिंक कर सकते है.
जमीन को आधार से लिंक करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
यदि अपने जमीन को आधार से लिंक करना चाहते है, तो निचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होना चाहिए. इसके पश्चात अपने जमीन को आधार से लिंक कर सकते है.
- जमीन का खसरा नंबर
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
जमीन को ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
आधार से जमीन को लिंक करने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो करे.
- जमीन को आधार से कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भू राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- या यहाँ दिए गए अधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- इसके बाद यदि आप पहले से इस वेबसाइट में लॉग इन है. तो अपना login id, department password और captch दर्ज कर लॉग इन करे.
- यदि पहली बार इस वेबसाइट पर गए है, तो register बटन पर क्लिक अप सभी details को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे.
- इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर login id और password प्राप्त होगा. जिसे दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद आपको जमीन से आधार लिंक करना है. तो इसके लिए निचे स्क्रॉल कर आए और भूस्वामी आधार E-kyc के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना जिला, तहसील और गावं को सलेक्ट करे.
- इसके निचे आपको तिन आप्शन दिखाई देगा. भू स्वामी, खसरा संख्या, प्लाट संख्या
- अब इसमें जिसके माध्यम से देखना चाहते है, उसे टिच करे. यदि खसरा नंबर टिक किये है. तो अपना खसरा नंबर select करे.
- खसरा नंबर सलेक्ट करने के बाद विवरण देखे पर क्लिक करे.
- अब आपके जमीन का सभी जानकारी दिख जाएगा. इसके निचे E-kyc भू स्वामी के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अलगे पेज में अपना आधार नंबर दर्ज कर otp जनरेट करे पर क्लिक करे.
- अब आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक Otp जाएगा. जिसे दर्ज करे और जमा करे बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर सफलतापूर्वक सत्यापन कर दी गए है. इसके sms आ जाएगा. जिसमे ok बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में आपके आधार कार्ड के अनुसार सभी जानकारी आ जाएगी. जैसे आपका नाम, आपके पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, आपका फोटो आदि.
- इसेक बाद निचे अनुमोदन हेतु भेजे पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपकी जानकारी आपके पटवारी के पास चली जाएगी. जिसे आपके जमीन के सभी जानकारी को आधार से लिंक कर देगा.
Note: जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी तरह स्वैच्छिक होगी. अर्थात, ये आपके इच्छा पर निर्भर करेगा कि आप अपना जमीन आधार से लिंक कराना चाहते है या नही.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
अपने जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अपने राज्य के राजस्व विभाग के अशिकारी वेबसाइट पर जाए. और वेबसाइट में लॉग इन करे. इसके बाद भूस्वामी ekyc पर क्लिक करे आधार कार्ड को जमीन से लिंक कर सकते है.
आधार कार्ड से जमीन देखने के लिए अपन राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और भूमि रिकॉर्ड देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जिला, तहसील, खसरा नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करे. और विवरण देखे पर क्लिक कर देख सकते है.
यदि आपके सम्पति से आधार लिंक किये होगे, तो अपने राज्य के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने अपना आधार नंबर दर्ज कर अपना संपत्ति खोज सकते है.
संबधित पोस्ट,