ग्राम पंचायत कोड देखने के लिए Jharkhand राजस्व विभाग सरकार द्वारा नागरिको के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध की गयी है. इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत का कोड बहुत ही आसानी से देख सकते है. लेकिन पहले ग्राम पंचायत कोड देखने के लिए राज्य के सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था और बहुत भाग दौड़ के बाद हमे अपने ग्राम का कोड प्राप्त होता था.
लेकिन jharkhand राजस्व विभाग के अधिकारिक पोर्टल के मदद से किसी भी ग्राम पंचायत का कोड ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से देख सकते है. लेकिन अधिकांस लोगो को इस सुवधा के बारे में जानकारी नही है कि ग्राम पंचायत कोड कैसे देखे. इसलिए, इस आर्टिकल में झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड देखने की पूरी जानकारी दी गई है.
झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज
झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड देखने के लिए कुछ आवस्यक दस्तावोजो की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:
- अधर कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास पहचान पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- खाताधारक का नाम
- खसरा संख्या
- मोबाइल नंबर
ऑनलाइन झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड कैसे देखे?
झारखण्ड ग्राम कोड या ग्राम पंचायत कोड देखने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले lgdirectory.gov.in सर्च कर ओपन करे, या दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद अपने स्टेट को सेलेक्ट करे.
- स्टेट सेलेक्ट करने के बाद अपने डिस्ट्रिक यानि जिला को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद Enter CAPTCHA image code as shown above के बॉक्स में CAPTCHA Code दर्ज करे.
- Note: यदि आपको CAPTCHA Code इमेज समझ नही आ रहा है, तो Audio Captcha के ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपने Captcha Code के अंक voice रिकोर्ड के जरिये सुन सकते है.
- CAPTCHA Code दर्ज करने के बाद Get Report के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर झारखण्ड का ग्राम कोड, पंचायत कोड, डिस्ट्रिक कोड आदि सब दिख जाएगा.
- इस ग्राम पंचायत कोड को डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक कर सेव कर सकते है.
- इस प्रकार दिए गए प्रकिया के मदद से घर बैठे ऑनलाइन झारखण्ड ग्राम कोड देख सकते है.
ऑफलाइन झारखण्ड ग्राम कोड कैसे देखे?
यदि आप ऑफलाइन झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड देखना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले अपने राज्य के तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, या ग्राम पंचायत कार्यालय जाए.
- इसके बाद ग्राम कोड प्राप्त करने के लिए एक आवेदन लिख कर कर्मचारी के पास जामा करे.
- इसके बाद कर्मचारी आप से कुछ दस्तावेज मागेगा, उसे जामा करे.
- अब अधिकारी आपको आपके ग्राम पंचायत कोड दे देगा.
महत्वपूर्ण लिंक:
ग्राम कोड लिंक | क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
झारखण्ड ऑनलाइन लगान | क्लिक करे |
झारखंड म्यूटेशन | क्लिक करे |
टोल फ्री नंबर | 011-24360536 |
Also Read:
झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड FAQs
झारखण्ड ग्राम पंचायत का कोड नंबर निकालने के लिए सबसे पहले lgdirectory.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद अपना राज्य और जिला को सेलेक्ट करे फिर CAPTCHA कोड दर्ज करे फर get Report के बटन पर क्लिक करे.
ग्राम पंचायत कोड कोड एक प्रकार का सात अंको का कोड होता है. यह कोड प्रत्येक ग्राम पंचायत, जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम क्रमांक और ग्राम के नाम को दर्शाता है. इस कोड का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है.
झारखण्ड राज्य में कुल 4402 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमे झारखंड के पूर्ण रूप से अनुसूचित क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायतों की संख्या 2027 है.