बिहार में जमीन की रसीद निकालना आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है. क्योंकि, राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए भूमि सम्बंधित जानकारियों को उपलब्ध कराने हेतु Bhulagan Bihar पोर्टल की शुरुआत की गई है.
इस पोर्टल के माध्यम से बिहार में जमीन की लगान रसीद निकालना काफी आसान हो गया है. किसानों को जमीन के लगान रसीद निकलने के लिए अब कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती है. इस पोस्ट में बिहार के जमीन लगान रसीद कैसे निकालें के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब है जिसे फॉलो कर आसानी लगान रसीद निकाल पाएँगे
बिहार जमीन लगान रसीद निकालने के लिए दस्तावेज
- जमीन की लगान रसीद निकालने के लिए उस जमीन की दस्तावेज आपके पास होने चाहिए.
- प्लाट के नंबर
- बैंक खाते नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आवेदक के तालुका की पेज संख्या
- आवेदनकर्ता के रैयत का नाम
- आवेदक का पता
- मोबाइल नंबर
- ATM कार्ड (ऑनलाइन भुगतान हेतु)
- घर का एड्रेस प्रूफ, आदि
ऑनलाइन बिहार के जमीन लगान रसीद कैसे निकाले?
- बिहार में जमीन का लगान रसीद निकालने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. उन विकल्पों में से “भू लगान” के विकल्प पर क्लिक करे.
- भू लगान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से “ऑनलाइन भुगतान करे” पर क्लिक करे.
- उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज यानि फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इस फॉर्म में जिला का नाम, हल्का का नाम, अंचल का नाम, मौजा का नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि दर्ज करे.
- उपरोक्त सभी जानकारी दर्ज करने के बाद काप्त्चा कोड डाले और “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर सामने रैयत का नाम खुलेगा, इसके साथ ही नाम के सामने खाता संख्या, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान भी दिखाई देगा.
- इस पेज से “देखें” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही रैयत से संबंधित सभी विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा. जैसे; बकाया राशि कितनी है, और कुल देय राशि आदि.
- अपने जमीं का रसीद काटने के लिए सबसे पहले रैयत का नाम, पता और मोबाइल नंबर भरें.
- इसके बाद Terms and Conditions के बॉक्स पर टिक कर आगे बढ़े.
- अगले पेज से ऑनलाइन भुगतान करें के विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद पेमेंट मोड और बैंक का नाम का चयन कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- पेमेंट प्रक्रिया पूरा करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरें और ऑनलाइन भुगतान कर दें.
- ऑनलाइन भुगतान पूरा होते ही, बिहार जमीन का लगान रसीद स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं.
- इस प्रकार बिहार में जमीन का लगान रसीद देख और डाउनलोड कर सकते है.
Note: यदि भू लगान की भुगतान किसी कारणवश फेल भी हो जाती है, तो ऐसे में परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, पैसे कटने के बाद भी यदि पेमेंट पूरा नहीं होता है, तो कटा हुआ पैसा आपके अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा.
यदि पैसे के सम्बन्ध में परेशानी है, तो Depositor ID और Transaction ID से हेल्पलाइन मेल आईडी lagaancomplaint@gmail.com पर मेल भेजकर इसका पता लगा सकते है.
बिहार जमीन के लगान रसीद का उपयोग
अपने जमीन के लगान रसीद का उपयोग विभिन्न जगहों पर कर सकते है, जहाँ इसका भूमिका महत्वपूर्ण होता है.
- लगान रसीद निकालने के बाद अंचल कार्यालय में सीओ से रसीद को वेरीफाई कराए. उसके बाद जमीन के रसीद का उपयोग विभिन्न कार्यो में कर सकते है.
- लगान की रसीद को कोर्ट के मामलों में सबूत के रूप में प्रस्तुत कर सकते है.
- हस्ताक्षर किए हुए लगान रशीद का उपयोग कानूनी काम के लिए कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर / संपर्क विवरण
ऑनलाइन बिहार में जमीन का लगान रसीद निकालने या पता लगाने में किसी भी प्रकार के कोई परेशानो हो, तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं. या अधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल सेंड कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- हेल्पलाइन नंबर: 1800-345-6215
- ईमेल आईडी: lagaancomplaint@gmail.com
इसे भी पढ़े,
बिहार जमीन की लगान रसीद से सम्बंधित प्रश्न
बिहार में जमीन का लगान रसीद निकालने के लिए पीला ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और भू लगान पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और लगान रसीद देखे और डाउनलोड करे.
बिहार भू लगान देखने या निकालने की अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ है.
बिहार में जमीन का लगान रसीद निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल ऐप का उपयोग कर भुगतान कर सकते है.
बिहार में जमीन लगान रसीद की वैधता एक वर्ष है. लगान रसीद की वैधता बढ़ाने के लिए पुनः लगान रसीद कटाने होंगे.
बिहार में जमीन लगान रसीद की कीमत जमीन के क्षेत्रफल और लगान दर पर निर्भर करता है. अर्थात, जमीन जितना बड़ा होगा, जमीन लगान रसीद की कीमत उतना ही अधिक होगा.
बिहार में जमीन लगान की जानकारी प्राप्त करने के लिए, बिहार में स्थित किसी भी राजस्व कार्यालय में जा सकते हैं. कार्यालय में, “भू-लगान” काउंटर जाकर अपनी जमीन का लगान रसीद निकालने के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते है.