जब कोई व्यक्ति एक ही जमीन को आपस में बटवारा करते है, तो उसका अलग अलग हिस्सा होता है. लेकिन उस जमीन के अलग अलग हिस्से का जमीन एक ही नक्सा में होता है जिससे बाद में समस्याए आ जाती है. की किस व्यक्ति का जमीन किधर है और कितना है. इसी के वजह से आपस के जमीन बटवारा को नक्शे को तरमीम कराना पड़ता है जिससे एक ही जमीन के नक्शे को दो भागों में बाटा जाता है.
इसकी प्रकिया काफी कठिन होती है. इसलिए ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते है. इसलिए जमीन की तरमीम कैसे कराये और इसके साथ साथ क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इसकी सभी जाकारी इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने जमीन का तरमीम करा सकते है.
जमीन का तरमीम क्या होता है
जमीन का तरमीम उसे कहा जाता है. जिसे एक ही जमीन में अलग अलग हिस्सों में बाँट लिया जाता है और उसी जमीन बटवारे के हिस्से को नक्सा में बाते है. तो इस प्रकिया को तरमीम कहा जाता है.
सरल भाषा में कहा जाए तो, एक ही जमीन के नक्सा को दो भागो में बाटा जाए, तो ऐसे प्रकिया को तरमीम कहा जाता है. लेकिन नक्सा में जमीन को बाटना काफी कठिन होती है. जिसकी प्रकिया के बारे में सभी को जानकारी नही होती है. इसलिए निचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े.
जमीन का तरमीम कारने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- खसरा नंबर
- खतौनी नंबर
- नक्शा
- आधार कार्ड नंबर
- बंटवारे का आदेश स्टांप पेपर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
जमीन की तरमीम कैसे कराये
- जमीन का तरमीम कराने के लिए सबसे पहले जमीन मालिक अपने नजदीकी तहसील कार्यालय जाए.
- कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारी से अपने जमीन के नक्शे देकर तरमीम के बारे में जानकारी प्राप्त करे.
- अधिकारी आपको तरमीम से संबंधित सभी जानकारी देगा.
- इसके बाद जमीन के दोनों हकदार को अधिकारी के सामने सहमती के साथ प्रस्तुत करना होगा.
- इसके बाद एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा. फॉर्म में दी गई सभी जानकारी भरे.
- अब अपने हिस्से में लाई गई जमीन का क्षेत्र के बारे में नक्शे में चिन्हित करके दे.
- इसके बाद अधिकारी आपके जमीन का दस्तावेज मांगेगा.
- अधिकारी को आवेदन फॉर्म के साथ जमिन का दस्तावेज भी दे.
- इसके बाद आपके फॉर्म और जमीन की दस्तावेज को संबंधित अधिकारी वैरीफिकेशन कराएगा.
- यदि आपका सभी जनकारी सही मिलता है, तो अधिकारी आपके नक्शे के जमीन को दो भागो में कर देगा.
- इसके कुछ दिनों के बाद सूचित कर देगा की नक्शा तरमीम हो चूका है.
ऑनलाइन जमीन की तरमीम कैसे कराये
- अपने जमीन के नक्शे में तरमीम करवाने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पोर्टल ओपन करे.
- अधिकारिक पोर्टल ओपन करने के बाद राजस्व के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे बंटवारा पश्च्यात नक्शों में बटांकन/तरमीम तथा अक्स नक्शा का प्रदाय (4.12) के आप्शन प[आर क्लिक करे.
- अब आपको तिन आप्शन दिखाई देगा. इसमें आवेदन पंजीयन करे पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा. इसमें अपना नाम, पिता या पति का नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, स्थाई पता आदि सभी जनकारी भरे और submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक और निचे फॉर्म ओपन होगा. इसमें अपना जिला, गावं, खसरा नंबर, पटवारी का हल्का नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद दो चेक बॉक्स दिया है उसे टिक कर submit पर क्लिक करे.
- अब अपने दस्तावेज को अपलोड कर submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक रसीद प्राप्त होगी उसे आप प्रिंट कर निकाल लेना है. जब आपको सूचित किया जाएगा, तो रसीद दिखाना पड़ेगा.
जमीन तरमीम क्यों कराया जाता है
आज के वर्तमान समय में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जमीन हड़प लेता है. जिसे जमीन को लेकर कई विवाद हो रहे है. जिसे भाई भाई आपस में जमीन को लेकर लड़ जा रहे है. इस समस्या को सुलझाने के लिए जमीन का तरमीम कराया जाता है.
जमीन का तरमीम कराने का मतलब जमीन के हिस्सों को अलग अलग नक्शों में बांट देना ताकि दोनों हिस्से दार को नक्शों हक का हिस्सा बराबर बराबर दिखाई दे. इसलिए जब भी कोई बात हो तो नक्सा से जमीन का क्षेत्रफल निकल सके.
जमीन की तरमीम से संबंधित प्रश्न: FAQs
जमीन का तरमीम कराने का मतलब जमीन के हिस्सों को अलग अलग नक्शों में बांट देना ताकि दोनों हिस्सेदारों के बिच आपस में जमीन को लेकर विवाद न हो.
यदि अपने जमीन की सीमा देखना चाहते है कि आपकी जमीन कहाँ से कहाँ तक है, तो भू नक्सा के मदद से अपने जमीन की सीमा की देख सकते है, और जमीन के क्षेत्रफल भी निकाल सकते है.
जब एक ही जमीन को बटवारा किया जाए या उस जमीन के कुछ हिस्सा बेचा जाए तथा कुछ हिस्सा अपने पास रख लिया जाए तब जमीन की तरमीम किया जाता है.
संबंधित पोस्ट,