जमीन का दस्तावेज सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है जिसे संभाल कर रखना सभी के लिए आवश्यक है. हालांकि, ऐसे दस्तावेज सभी लोग सुरक्षित रखते है, लेकिन कई बार वह गुम हो जाता है. लेकिन उसे दुबारा प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार ने एक अधिकारिक वेबसाइट जारी किया है, जहाँ से बिहार में जमीन का दस्तावेज निकाल सकते है.
बिहार में जमीन का दस्तावेज निकालने कि प्रक्रिया
- सबसे पहले भूमि जानकारी बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in को ओपन करे
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से view registered documents के विकल्प पर क्लिक करे.

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा.

- फॉर्म में पूछे गए सभी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन दर्ज करे जैसे; सबसे पहले ऊपर दिए तीन ऑप्शन online registration (2016 to till date), post computerisation (2006 to 2016), pre computerisation (before 2006) में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद अन्य जानकारी ड्राप डाउन सेक्शन से सेलेक्ट करें. जैसे रजिस्ट्रेशन ऑफिस, प्रॉपर्टी लोकेशन, सर्किल, मौजा आदि.
- उपरोक्त सभी जानकारी भरने के बाद search के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर बिहार जमीन के दस्तावेज आ जाएगा.
- इस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर बिहार में जमीन का दस्तावेज डाउनलोड भी कर सकते है.
बिहार जमीन का दस्तावेज कैसे देखे?
- ऑनलाइन बिहार जमीन का वेब कॉपी देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://bhumijankari.bihar.gov.in/ को ओपन करे
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से सर्विसेज के सेक्शन में जाए.
- इस सेक्शन में से View Web Copy के विकल्प पर क्लिक करे.

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.

- पहले फॉर्म में सीरियल नंबर दर्ज करे
- उसके बाद ड्राप डाउन बॉक्स से रजिस्ट्रेशन ऑफिस और रजिस्ट्रेशन ईयर सेलेक्ट करे.
- लास्ट में search web copy के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपकी प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की कॉपी आ जाएगा.
- इस डाक्यूमेंट्स को प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
जमीन के दस्तावेज में मिलने वाली जानकारी
- प्रॉपर्टी लोकेशन
- सर्किल
- पिता /पति का नाम
- मौजा
- तिथि
- पार्टी का नाम
- रजिस्ट्रेशन ऑफिस
- क्षेत्र
- लैंड टाइप
- प्लाट नंबर
- सीरियल नंबर
- लैंड वैल्यू
- डीड नंबर (deed no.)
बिहार में प्रॉपर्टी दस्तावेज का लाभ
- बिहार ओल्ड प्रॉपर्टी केवाला दस्तावेज से अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी निकाल सकते हैं.
- घर बैठे खुद से ऑनलाइन अपनी जमीन का दस्तावेज निकाल सकते हैं.
- bhumijankari.bihar.gov.in पोर्टल से 2005 के बाद के सभी पुराने दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते है.
- ऑनलाइन सेवा तहत Bihar Property Dastavej Download या प्रिंट कर सकते है.
- भूमि संबंधित सेवाएं ऑनलाइन होने पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिला है, जो राज्य के लोगो के हित में है.
- ऑनलाइन पोर्टल के मदद से कार्यालय गए बिना ही नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी सभी दस्तावेज ऑनलाइन देख पाएंगे.
शरांश:
बिहार में जमीन का दस्तावेज ऑनलाइन निकालने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद view registered documents के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी डाले. इसके बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करे, क्लिक करते ही जमीन का दस्तावेज स्क्रीन पर आ जाएगा. प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर बिहार जमीन का दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
बिहार जमीन के दस्तावेज सम्बंधित प्रश्न
बिहार में जमीन का दस्तावेज निकालने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और रजिस्टर्ड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करे. इसके सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद प्रिंट पर क्लिक कर दस्तावेज डाउनलोड करे.
40 वर्ष से पुराना जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए अपने नजदीकी राजस्व विभाग में जाए और आवेदन देखकर अधिकारी से अपना रिकॉर्ड प्राप्त करे. ध्यान दे, ज्यादा पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध नही किया गया है.
बिहार में डुप्लीकेट भूमि दस्तावेज निकालने के लिए उप-पंजीयक के कार्यालय में जाएं. और स्टाम्प पेपर पर एक हलफनामा तैयार करें तथा उसे ऑफिस में जमा करे. ध्यान दे, हलफनामा सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे तभी आपको डुप्लीकेट भूमि दस्तावेज मिलेगा.