यदि अपने किसी भी जमीन का खाता खसरा का नकल निकालना चाहते है, तो ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. क्योंकि, अधिकारिक वेबसाइट पर अब भूमि सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कर दी गई है. अब आपको भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी जानकारी दर्ज कर खसरा निकाल सकते है.
ऑनलाइन खाता खसरा नकल कैसे निकाले
- किसी भी जमीन का खाता खसरा निकाल निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए.
- यहाँ पर उदाहरण के तौर पर बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी को उपलब्ध किया गया है. इसलिए आप अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद होम पेज बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा. जिसमे जमाबंदी पंजी देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में जिला और अंचल को सलेक्ट कर proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके अंचल के अंतर्गत आने वाले मौजा को सलेक्ट करे.
- अब इसके निचे रैयत का नाम से खोजे को सलेक्ट करे और अपना नाम इंटर करे.
- इसके बाद निचे सुरक्षा कोड को दर्ज करे और search बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके नाम और खाता संख्या, भाग वर्त्तमान, पृष्ठ संख्या वर्त्तमान, जमाबन्दी संख्या, आदि दिखाई देगा.
- इसमें अपने अपने नाम के सामने आख के आइकॉन पर क्लिक करे. खाता संख्या खसरा संख्या का
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके खेत का पूरा विवरण ओपन हो जएगा. जिसमे खाता संख्या, खसरा संख्या का नक़ल दिखाई देगा.
खाता खसरा नंबर कैसे निकाले
- खाता खसरा नंबर ऑनलाइन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपना खाता देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद राज्य का नक्शा खुल जायेगा. इसमें आपको जिला का नाम सेलेक्ट करे.
- जिला के अंतर्गत आने वाले सभी अंचल का नाम दिखाई देगा. जिसमे अपने अंचल का नाम सेलेक्ट करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपने मौजा के नाम सेलेक्ट करे.
- अब मौजा के समस्त खातो के नामनुसार देखे को सलेक्ट करे.
- इसके बाद खाता खोजे के बटन पर क्लिक करे.
- अब मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी रैयतधारी का नाम दिखाई देगा. जिसमे आप अपने नाम सामने खाता संख्या और खसरा संख्या देख सकते है.
इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस के माध्यम से ऑनलाइन अपने जमीन का खाता खसरा का नकल निकाल सकते है.
राज्यवार खाता खसरा नकल निकालने का वेबसाइट लिंक
इस पोस्ट में हमने बिहार का खाता खसरा निकल निकालने का जानकारी दिया है. इसी प्रकार आप भारत के किसी भी राज्य का जानकारी ऑनलाइन मिनटों में प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए हमने सभी राज्यों के अधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे टेबल में दिया है.
खाता खसरा नकल से संबंधित प्रश्न: FAQs
किसी भी जमीन का नक़ल निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए, और जमाबंदी पंजी देखें के विकल्प पर क्लिक करे और अपना जिला, अंचल, मौजा के सलेक्ट करे इसके बाद रैयतधारी को सेलेक्ट करे अपने सेर्काह बटन पर क्लिक करे. इसके बाद जमीन की नकल देख सकते है.
खाता खसरा देखने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, और अपने जिला, अंचल, मौजा के सलेक्ट करे इसके बाद रैयतधारी को सेलेक्ट कर खोजे बटन पर क्लिक कर खाता खसरा देख सकते है.
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और राज्य के नक्शे से अपने जिला को सेलेक्ट करे. इसके बाद जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि सेलेक्ट करने के लिए खाता खेसरा नंबर डाले और जमीन का खाता खसरा देखे.
संबंधित पोस्ट,