Khata Khatauni Uttarakhand: खसरा खाता खतौनी उत्तराखंड ऑनलाइन कैसे देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा लोगो के लिए भूमि सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन प्रदान कर रही है, जिसमे भुलेख उत्तराखंड, लैंड रिकॉर्ड, खसरा खतौनी, चकबंदी, नक्शा आदि शामिल है. अर्थात, भूमि से जुड़े सभी जानकारी उत्तराखंड में ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. पहले इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन अब सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से ही निकाल सकते है.

सरकार लोगो के सुविधा के लिए उत्तराखंड लैंड रिकॉर्ड के अलावे भूमि सम्बंधित डाक्यूमेंट्स यानि सर्टिफिकेट भी उपलब्ध की है, जिसे ऑनलाइन निकाला जा सकता है. इस प्रक्रिया में लोगो को पहले बहुत समय लगता था, पर अब बिना कही गए घर बैठे सभी जानकारी निकाल सकते है. आइए खाता खतौनी उत्तरखंड ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया जानते है:

भुलेख खाता खतौनी उत्तराखंड निकालने हेतु आवश्यक जानकारी

यदि उत्तराखंड के भुलेख सम्बंधित विवरण ऑनलाइन निकालना चाहते है, तो आपको निम्न जानकारी पता होना आवश्यक है. जो निचे दिया गया है.

  • जनपद
  • पंचायत का नाम
  • तहसील का नाम
  • गाँव का नाम
  • जिस व्यक्ति का जानकारी देखना है, उसका नाम, या उसके जमीन का खाता संख्या आदि.

खाता खतौनी उत्तराखंड ऑनलाइन कैसे देखे

ऑनलाइन भुलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी देखने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी अपने जमीन का खसरा खौतानी निकाल सकते है.

  • उत्तराखंड खसरा खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले राजस्व परिषद, की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. या यहाँ दिए गए https://bhulekh.uk.gov.in/ के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डायरेक्ट उत्तराखंड के जनपद का नाम तहसील आदि का नाम सलेक्ट करने का आप्शन आएगा.
  • अब यहाँ उत्तराखंड के सभी जिला, तहसील और गावं का नाम दिखाई देगा. जिसमे सबसे पहले अपना जिला यानि जनपद के नाम को सलेक्ट करे.
bhulekh uttrakhand dekhne ke liye janpad thsil or gawn ko select kare
  • इसके बाद अपना तहसील और गावं का नाम को चुने.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज उत्तराखंड भुलेख देखने के लिए सात विकल्प दिखाई देगा.
    • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
    • खाता संख्या द्वारा खोजें
    • रजिस्ट्री द्वारा
    • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
    • म्युटेशन दिनांक से खोजें
    • विक्रेता द्वारा
    • क्रेता द्वारा खोजे
  • इस दिए गए सभी विकल्पों में से जिस विकल्प द्वारा खोजना चाहते है, उस पर क्लिक करे.
bhulekh uttrakhand dekhne ke liye khasara sankhya darj kare or udhahrn par click kare
  • उदहारण के लिए हमने खसरा/गाटा द्वारा खोजें की जानकारी को उपलब्ध किया है.
  • ध्यान दे: आप अपने सुविधा और जानकारी के अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट कर उसका नंबर दर्ज कर उद्धरण देखे पर क्लिक कर सकते है.
  • इसके बाद अपने जमीन के खाता संख्या पर टिक कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में आपके जमीन का सभी विवरण ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने जमीन का खाता खसरा खतौनी मालिक का नाम आदि सभी जानकारी देख सकते है.
bhulekh uttrakhand  khasara khatuani dekhe online

ऑफलाइन उत्तराखंड खसरा खतौनी कैसे निकाले?

यदि ऑनलाइन भुलेख देखने में परेशानी हो रही हो, तो ऑफलाइन यानि उत्तराखंड के नजदीकी कार्यालय से खसरा खतौनी निकाल सकते है, इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के राजस्व कार्यालय में जाए.
  • अधिकारिक ऑफिस से उत्तराखंड खसरा खतौनी नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण पत्र, जमीन का दस्तावेज, आदि की फोटो कॉपी अटैच करे.
  • ध्यान दे आवेदन पत्र में अपनी भूमि का खसरा नंबर या खतौनी नंबर अवश्य दर्ज करें.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद अधिकारी के पास उसे जमा कर दे, कुछ समय के बाद आपका खसरा खतौनी नकल मिल जाएगा.

संबंधित पोस्ट:

उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें
उत्तराखंड में दाखिल खारिज की फीस कितनी है
उत्तराखंड में स्टांप ड्यूटी कितनी है, इसकी गणना कैसे करे
उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम कैसे चेक करें

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. उत्तराखंड में खाता खतौनी कैसे देखें?

उत्तराखंड के नागरिकों अपने घर बैठे-बैठे खसरा खतौनी करने के लिए bhulekh uk gov.in पर, यूजर्स ऑनलाइन सेवाओं जैसे रिकॉर्ड ऑफ राइट्स दाखिल खारिज विवरण, भूलेख भू नक्शा और खसरा, खतौनी जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. मैं उत्तराखंड में अपनी भूमि का विवरण कैसे देख सकता हूं?

उत्तराखंड में किसी भी जमीन का विवरण और नक्शा देखने के लिए UK Bhu naksha पोर्टल पर जाना होगा. अधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in. को ओपन कर सभी स्टेप्स को फॉलो कर अपने जमीन का सभी विवरण और जमीन का नक्शा निकाल सकते है.

Q. जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Uttarakhand?

यदि उत्तराखंड के किसी भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते है, तो https://bhulekh.uk.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकर सभी स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपने जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment