अब जमीन संबंधित रिकॉर्ड देखने के लिए सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया है. इस पोर्टल पर आप रैयत के नाम से जमीन का भू अभिलेख रिकॉर्ड बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं.
राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट पर जमीन संबंधित रिकॉर्ड को रैयत नाम से ऑनलाइन खोजना सरल हो गया है. आप रैयत का नाम, अंचल का नाम, गांव का नाम आदि के माध्यम से ऑनलाइन अधिकार अभिलेख जमीन आसानी से देख उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. आइए रैयत नाम से खोजे के पूरी प्रक्रिया देखते और समझते है.
जमीन का भू अभिलेख रिकॉर्ड खोजने के लिए आवश्यक जानकारी
रैयत नाम से जमीन का भू अभिलेख रिकॉर्ड खोजने के लिए निम्न जानकारी आवश्यक है.
रैयत का नाम
जिस व्यक्ति का आप भू अभिलेख रिकॉर्ड या भूमि रिकॉर्ड खोज रहे हैं. उसका पूरा नाम पता होना चाहिए. रैयत के नाम को खाता धारी का नाम भी कहा जाता है.
जिला का नाम
आपको उस जिले का नाम पता होना चाहिए. जिस जिले में वह जमीन स्थित है.
अंचल का नाम
आपको उस आंचल का नाम पता होना चाहिए. जिस अंचल यानी प्रखंड में वह जमीन स्थित है.
हल्का का नाम
आपको उस हल्का का नाम पता होना चाहिए. जिस हल्का में वह जमीन स्थित है. अर्थात हल्का का मतलब पंचायत, आप जिस जमीन का भू अभिलेख रिकॉर्ड देखना चाहते हैं. वह जमीन किस पंचायत में स्थित है. उस पंचायत का नाम पता होना चाहिए.
मौजा का नाम
मौजा का नाम अर्थात गांव का नाम आपको उस गांव का नाम पता होना चाहिए. जहां वह जमीन स्थित है.
रैयत नाम से भू अभिलेख रिकॉर्ड देखें
- सबसे पहले बिहार सरकार राज्यसभा एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- या दिए गए Bhumi Jankari लिंक पर क्लिक करें.
- होम स्क्रीन पर जमाबंदी पंजी देखें( भारत की सभी 22 भाषाओं में ) विकल्प पर क्लिक करें.
- अब जिला और आंचल के नाम को चुने.
- और Proceed पर टैप करें.
- फिर हल्का और मौजा नाम को चुने.
- “रैयत के नाम से खोजे” विकल्प को सेलेक्ट करें और रैयत के नाम को दर्ज करें.
- सुरक्षा कोड भरें और Search बटन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर “पंजी-II प्रतिवेदन सूची” लिस्ट दिखाई देगा.
- रैयत के नाम के सामने “देखें 👁️” आइकॉन पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल में नया पेज ओपन होगा. जिसमें उस जमीन का भू अभिलेख रिकॉर्ड दिखाई देगा.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से रैयत के नाम से भू अभिलेख रिकॉर्ड देख सकते हैं.
रैयत नाम से अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड कैसे देखें
- सबसे पहले किसी भी ब्राउजर ऐप को ओपन करें.
- सर्च बॉक्स में Bihar Bhumi सर्च करें.
- अब भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- या दिए गए Bihar Bhumi लिंक पर क्लिक करें.
- होम स्क्रीन में “अपना खाता देखें” पर क्लिक करें.
- फिर अपना जिला सेलेक्ट करें.
- और उस जिले के अंचल को चुनें.
- अब मौजा का नाम को चुने.
- और “खाताधारी के नाम से देखें” आइकॉन पर टैप करें.
- खाताधारी का नाम अर्थात रैयत का नाम दर्ज करें.
- रैयत का नाम दर्ज करने के बाद, “खाता खोजें” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब उस रैयतधारी के नाम से कुल खातों की संख्या दिखाई देगा.
- अपने खाता को चुनकर “देखें” आइकन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- उस पेज में उस खाताधारी के जमीन का सभी अधिकार अभिलेख डिटेल्स दिखाई देगा.
- इस प्रकार आप बहुत आसानी से रैयत नाम से अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड देख सकते हैं.
FAQs: रैयत नाम से खोजे
जमीन का भू आलेख रिकॉर्ड खोजने में लगने वाला आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है।
रैयत का नाम अर्थात खाताधारी का नाम
जिला का नाम
अंचल का नाम
हल्का का नाम अर्थात पंचायत का नाम
मौजा का नाम अर्थात गांव का नाम
रैयत के नाम से भू अभिलेख रिकॉर्ड देखने के लिए पहले ब्राउज़र ऐप में बिहार सरकार राज्यसभा एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल वेब पोर्टल पर जाएं. होम स्क्रीन में “जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक करें और जिला, अंचल, हल्का, मौजा के नाम को दर्ज करें “रैयत के नाम से खोजे” विकल्प को सेलेक्ट करें और नाम दर्ज करें फिर सर्च करें. अब “पंजी-II प्रतिवेदन सूची” लिस्ट में “देखें👁️” आइकन पर क्लिक करें. और भू अभिलेख रिकॉर्ड देखें.
सबसे पहले बिहार भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजित करें. होम स्क्रीन में “अपना खाता देखें” विकल्प पर क्लिक करें. फिर अपना जिला, अंचल, मौजा के नाम को चुने. और “खाताधारी के नाम से देखें” आइकन पर टैप करके नाम दर्ज करें. अब “खाता खोजें” विकल्प पर क्लिक करें. और अपना खाता चुनकर “देखें” पर क्लिक करें.
सम्बंधित पोस्ट: