झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट: जाने Online Lagan Payment करने की सभी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखण्ड सरकार ने भूमि सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध की है. इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक Jharkhand Online Lagan Payment कर सकते है. इससे पहले जमीन का लगान का भुगतान करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था. लेकिन अब ऑनलाइन वेब पोर्टल के मदद से घर बैठे अपने जमीन के लगान पेमेंट कर सकते है.

लेकिन अधिकांस लोगो को इस प्रकिया के बारे में जानकरी नही है कि ऑनलाइन लगान भुगतान कैसे करे. इसलिए इस पोस्ट में Jharkhand Online Lagan Payment करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दिया गया है. जिसके मदद से अपने जमीन के लगान का भुगतान कर सकते है. 

झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट 2024

जमीन का लगान एक प्रकार का टैक्स है जो सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. और वह टैक्स भूमि के मालिको से वसूला जाता है. इस टैक्स को झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा वसूला जाता है. जिसे पहले लगान का भुकतान करने के लिए यानि अपना जमीन का लगान रसीद काटने के लिए वहा के तहसीलदार के पास जाना पड़ता था. और बहुत से लोगो के साथ लाइन में खड़ा होना पड़ता है. तब जमिन का लगान रसीद काटा जाता था.

इससे आप का काफी टाइम बर्बाद होता था. लेकिन अब Jharbhoomi Portal के माध्यम से आप Jharkhand Online Lagan Payment घर बैठे ही कर सकते है. इसके आलावे आपके जमीन का लगान कितना साल बकाया है. ये सब की जानकारी अब अपने मोबाइल से भी देख सकते है.

झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट कैसे देखे?

  • Jharbhoomi Portal के माध्यम से जमीन का लगान पेमेंट देखने के लिए नची दिए गए प्रकिया को फॉलो करे
  • सबसे पहले Jharbhoomi ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन लगान के आप्शन पर क्लीक करे.
online lagan button par clik kare
  • इसके बाद अगले पेज में बकाया देखे के विकल्प पर क्लिक करे
bakaya dekhe option par clik kare
  • इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म में दिए गए सभी जानकरी को भरे.,
  • सभी जानकरी भरने के बाद कप्चा कोड दर्ज कर देखे बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद लगान बकाया स्क्रीन पर दिख जाएगा.

पिछली भुगतान का बकाया कैसे देखे

Jharbhoomi Portal के माध्यम से ऑनलाइन पिछली भुगतान का बकाया देखने के लिए निचे दिए गए प्रकिया का फॉलो करे.

  • सबसे पहले Jharbhoomi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन लगान के आप्शन पर क्लीक करे.
online lagan button par clik kare
  • इसके बाद अगले पेज में बकाया देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
bakaya dekhe option par clik kare
  • बकाया देखे के विकल्प पर क्लिक किरने के बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा.
khoje button par clik kare
  • इस फॉर्म में दी गई जानकारी जैसे  जिला, आंचल।, हलका, मौजा इत्यादि जैसे सभी जानकरी को दर्ज करे.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद कप्चा कोड दर्ज कर देखे विकल्प पर क्लीक करे.

Jharkhand Online Lagan Payment कैसे करे?

झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट Jharbhoomi Portal के माध्यम से ही ऑनलाइन कर सकते है, इसके लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट Jharbhoomi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Online Lagan View के ऑप्शन में क्लिक करे.
online lagan button par clik kare
  • Online Lagan View के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में बकाया देखे ऑप्शन पर क्लिक करे.
bakaya dekhe option par clik kare
  • इसके लगान पेमेंट करने के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा. इसमें दिए गए डिटेल्स को दर्ज करे.
khoje button par clik kare
  • डिटेल्स में अपना जिला का नाम, अंचल का नम्म, हल्का का नाम और मोजा का नाम डाले. को दर्ज करे.
  • ध्यान दे: खाता नंबर से या प्लाट नंबर से खोजे खोजने में आसानी होगी. खता नंबर और प्लाट नंबर आपके पुराने लगन रसीद पर मिल जाएगा.
  • इसके बाद कप्चा कोड दर्ज कर खोजे के बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद रैयत के नाम के आगे देखे के बटन पर क्लीक करे.
dekhe button par clik kare
  • अब स्क्रॉल कर निचे आए और बकाया देखे बटन पर क्लीक करे.
bakaya dekhe button par clik kare
  • इसके बाद आपके जमीन का बकाया राशी दिख जाएगा. इसके बाद निचे दिए गए ऑनलाइन भुगतान करे बटन पर क्लीक करे.
online bhugtan kare button par clik kare
  • अब आगले पेज में I agree को टिक करे. इसके बाद एक मेनू ओपन होगा. जिसमे आपका dispojiter और trasaction ID लिख कर रख ले. इसके बाद ok बटन पर क्लीक करे.
ok button par clik kare
  • इसके बाद भुगतान करे बटन पर क्लीक करे. I agree को टिक कर ok बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद गेस्ट को सेलेक्ट कर निचे मोबाइल नंबर इंटर करे. GET OTP पर क्लिक करे .
get otp par clik kare
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. उस OTP को दर्ज कर proceed बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद पेमेंट का आप्शन आ जाएगा इसमें अपना अमाउंट को दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • सभी जानकारी वेरीफाई होने के बाद Jharkhand Online Lagan Payment हो जाएगा.
  • भुगतान होने के बाद ऑनलाइन लगान पेमेंट डाउनलोड करने हेतु View पर क्लिक करे.

झारभूमि झारखंड लगान भुगतान की स्थिति कैसे देखे?

Jharbhoomi झारखंड पोर्टल पर ऑनलाइन लगान भुगतान करने की सुविधा के अलावा, ऑनलाइन भुगतान की स्थिति देखने के भी सुविधा उपलब्ध है, जिसे निम्न प्रकार देख सकते है.

  • सबसे पहले झारभूमि के अधिकारिक वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाए.
  • होम पेज से “ऑनलाइन लगान” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब “भुगतान की स्थिति देखें (View Payment Status)” विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नए पेज पर अपना ट्रांजेक्शन आईडी दर्ज करे और वेरीफाई बटन पर क्लिक करे.
  • अब झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे प्रिंट कर भाव्शीय के लिए सेव कर सकते है.

झारखण्ड लगान से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

Jharkhand Online Laganक्लिक करे
Online Lagan Paymentक्लिक करे
Official Websiteक्लिक करे
Helpline Number0651-2401716
0651-2446066
Contact Emaildolrjh[at]gmail[dot]com
dolrjh@gmail.com

सम्बंधित पोस्ट:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. झारखंड में ऑनलाइन भूमि कर का भुगतान कैसे करें?

झारखंड में भूमि कर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए jharhand.gov.in पर जाए और ऑनलाइन लगान भुगतान पर क्लिक कर भूमि सम्बंधित सभी जानकारी डाले और लगान की पेमेंट कर उसका रसीद प्रिंट करे.

Q.ऑनलाइन रसीद कैसे कटे झारखंड?

झारखण्ड में ऑनलाइन रसीद काटने के लिए jharbhoomi nic in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, इसके बाद ऑनलाइन लगान भुगतान करें के आप्शन पर क्लिक कर रसीद ऑनलाइन काट सकते है.

Q. झारखण्ड बकाया लगान कैसे देखे?

ऑनलाइन लगान बकाया देखने के लिए jharbhoomi nic in पर जा कर ऑनलाइन लगान के आप्शन पर क्लीक करे. इसके बाद अगले पेज में बकाया देखे के आप्शन पर क्लीक करे और अपने डीटेल्स को दर्ज कर अपने भूमि का बकाया लगान देख कसते हैं.

Q. झारखंड में खतियान नंबर की जाँच कैसे करें?

झारखण्ड की ऑनलाइन पोर्टल https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/ को ओपन करे और
बाएँ मेन्यू बार में से ‘खाता एवं रजिस्टर-II देखें’ पर क्लिक करें. अब खतियान को सेलेक्ट कर और ज़िले का नाम, क्षेत्र का नाम, भूमि के प्रकार और खाता संख्या दर्ज करें. इसके बाद ‘खतियान’ बटन पर क्लिक कर झारखंड में खतियान नंबर की जाँच करे.

Q. झारखण्ड लगान पेमेंट का स्टेटस कैसे देखे?

झारभूमि झारखण्ड लगान भुगतान की स्थिति देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन लगान पर क्लिक करे. इसके बाद लगान स्थिति जाने पर क्लिक कर ट्रांजेक्शन आईडी डाले और वेरीफाई कर लगान स्थिति देखे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment